DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :-
Sonu sood birthday special : सोनू सूद है रियल लाइफ के हीरो, मसीहा बन कर करी थी वैश्विक महामारी के बीच सभी लोगों की मदद !
सोनू सूद (Sonu sood) एक भारतीय फिल्म अभिनेता हैं जो खलनायक की भूमिका निभाकर प्रसिद्ध हुए। वैश्विक महामारी के बीच, सोनू सूद (Sonu sood) वंचित लोगों के लिए मसीहा साबित हुए थे । आज, रील लाइफ विलेन और रियल लाइफ हीरो 51 साल के हो गए हैं।
सोनू सूद (Sonu sood) का शुरूआती जीवन:
सोनू सूद (Sonu sood) का जन्म 30 जुलाई साल 1973 को मोगा, पंजाब, में शक्ति सागर सूद और सरोज सूद के घर हुआ था। उनके पिता शक्ति सागर सूद एक उद्यमी हैं जबकि उनकी माँ एक शिक्षिका हैं। सोनू की दो बहनें हैं- मोनिका सूद, जो सोनू सूद (Sonu sood) से बड़ी हैं और एक वैज्ञानिक हैं जबकि उनकी छोटी बहन मालविका सच्चर हैं।
सोनू ने अपनी स्कूली शिक्षा सेक्रेड हार्ट स्कूल, मोगा से की। सोनू ने यशवंतराव चव्हाण कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, नागपुर से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में स्नातक किया। साल 1996 में सोनू सूद ने सोनाली सूद से विवाह किया और उनके दो बेटे भी है जिनका नाम इशांत और अयान।
सोनू सूद (Sonu sood) लोगों के लिए बने भगवान:
सोनू सूद (Sonu sood) ने जरूरतमंदों की मदद का ये सिलसिला कोरोना महामारी के पहले दौर से शुरू किया था उस समय सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में मदद की थी। कोरोना के दूसरे दौर तक आते-आते लोगों को सोनू सूद मसीहा लगने लगे।
कोरोना वायरस के दूसरे फेज की मुश्किल भरे दिनों में जब लोगों को दवा और ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल रहे थे, तो सोनू सूद ने दवा और ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम कराया। सोनू की इसी दरियादिली का नतीजा है कि लोग उन्हें धरती पर मौजूद भगवान समझते हैं।
सोनू सूद (Sonu sood) का फिल्मी करियर:
साल 1999 में सोनू सूद (Sonu sood) ने तमिल फिल्म ‘कल्लाझागर’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। उसी वर्ष उन्होंने ‘नेन्जिनिले’ में अभिनय किया। साल 2000 में उन्होंने ‘हैंड्स अप!’ से तेलुगु में डेब्यू किया। साल 2001 तक उन्होंने दो और तमिल फिल्में कीं– संधि वेलाई और माजुनू।
साल 2002 में सोनू फिल्म ‘शहीद-ए-आजम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। सोनू ने कई हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्में कीं और साल 2005 में बॉलीवुड फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ से सोनू सूद ने काफी प्रसिद्धि पाई।
साल 2011 में सोनू फिल्म ‘विष्णुवर्धन’ से कन्नड़ फिल्म में डेब्यू किया। साल 2016 में उन्होंने फिल्म ‘ज़ुआनज़ैंग’ से मंदारिन फिल्म में डेब्यू किया। उसी साल सोनू ने पाकिस्तानी फिल्म ‘इश्क पॉजिटिव’ से उर्दू फिल्म में डेब्यू किया। उन्होंने सुपर, अशोक, अरुंधति, जोधा अकबर, अंजनेयुलु, एक निरंजन, दबंग आदि जैसी कई तेलुगु, तमिल और हिंदी फिल्में कीं।
सोनू सूद (Sonu sood) को प्राप्त कुछ पुरस्कार और सम्मान :
- 27 अगस्त, 2021 को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सोनू सूद को दिल्ली सरकार के ‘देश के मेंटर’ कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया।
- उन्होंने “सभी स्तर के लोगों की मदद करने के लिए” सूद चैरिटी फाउंडेशन की स्थापना की।
- तेलंगाना के डब्बा के अंतर्गत चेलिमी टांडा के निवासियों ने कोविड-19 महामारी के दौरान प्रवासी श्रमिकों के लिए उनके उल्लेखनीय प्रयासों के लिए सोनू सूद को समर्पित एक मंदिर का निर्माण किया है।
- सोनू सूद को साल 2009 में सर्वश्रेष्ठ खलनायक के लिए आंध्र प्रदेश राज्य का नंदी पुरस्कार भी मिल चुका है
- 2010 में, दबंग में उनकी नकारात्मक भूमिका को दो पुरस्कारों से सम्मानित किया गया – सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए अप्सरा पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए आईफा पुरस्कार।
- उन्हें 2012 में उनकी तेलुगु फिल्म, जुलाई के लिए नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए SIIMA पुरस्कार मिला।
- 2016 में उन्होंने अपने पिता शक्ति सागर सूद के नाम पर ‘शक्ति सागर प्रोडक्शंस’ नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस स्थापित किया।
- संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) ने कोविड-19 महामारी के दौरान उनके मानवीय कार्यों के लिए सितंबर 2020 में सोनू सूद को ‘एसडीजी विशेष मानवीय कार्रवाई पुरस्कार’ के लिए चुना।YOU MAY ALSO READ :- Sonu Nigam Birthday special : 4 साल की उम्र से ही कर दी थी सोनू ने सिंगिंग की शुरूआत , हिंदी के अलावा और भी कई भाषाओं मे गाये है गाने !