DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK:
Soha ali khan birthday special : बंगाली फिल्म से करी थी सोहा अली खान ने अपने करियर की शुरुआत, लघु फिल्म साउंडप्रूफ के लिए जीते है काफी पुरस्कार
पटौदी खानदान की लाडली और सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। सोहा आज अपना 44 वा जन्मदिन मना रही है । सोहा बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और मशहूर खिलाड़ी मंसूर अली खान पटौदी की बेटी हैं।
बता दें कि सोहा अली खान अपने घर में भाई बहनों में सबसे छोटी हैं। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया हुआ है, लेकिन हिंदी सिनेमा में उनका सिक्का खास जमा नहीं और सोहा ने बॉलीवुड से दूरी बना ली थी। आज सोहा के जन्मदिन पर जानते है सोहा अली खान से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
दिल्ली मे हुआ था सोहा अली खान का जन्म
अभिनेत्री सोहा अली खानकी मां शर्मिला टैगोर 70-80 के दशक की बड़ी अदाकारा मानी जाती थी।4 अक्टूबर साल 1978 को दिल्ली में सोहा का जन्म हुआ था । सोहा के भाई सैफ अली खान भी बॉलीवुड फिल्मों में काफी सक्रिय हैं। तीन भाई- बहनों में सोहा सबसे छोटी हैं। सोहा ने दिल्ली के ब्रिटिश स्कूल से अपनी पढ़ाई की। इसके बाद वो लंदन में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने चली गईं। सोहा पढ़ाई में काफी अच्छी थीं। इसके बाद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से अंतरराष्ट्रीय संबंधों में मास्टर डिग्री हासिल की।
बंगाली फिल्म से करी थी सोहा अली खान ने अपने करियर की शुरुआत
अभिनेत्री सोहा अली खान ने साल 2004 में आयी एक बंगाली फिल्म ‘इति श्रीकांता’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर दी थी। इसके बाद सोहा अली खान ने बॉलीवुड में शाहिद कपूर के साथ फिल्म ‘दिल मांगे मोर’ से अपना कदम रखा हुआ था । सोहा को असली पहचान फिल्म ‘रंग दे बसंती’ से मिली थी । साल 2006 में आई इस फिल्म के लिए सोहा को आईफा और जिफा का बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद बॉलीवुड में उनकी फिल्में कुछ खास न चल पाने की वजह से अभिनेत्री ने सिनेमा से दूरी बना ली थी ।
अभिनेता कुणाल खेमू से करी है शादी
सोहा अली खान की अगर निजी जिंदगी की बात करी जाए तो सोहा अली खान ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड अभिनेता कुणाल खेमू से शादी करी हुई थी । इसके बाद तो सोहा अली खान ने बॉलीवुड से एकदम दूरी ही बना ली है । सोहा अली खान और अभिनेता कुणाल खेमू की एक प्यारी सी बेटी इनाया भी है। बेटी के पैदा होने के बाद भी फिलहाल सोहा फिल्मों से दूरी बनाये हुए हैं। सोहा अली खान ने प्रेग्नेंसी को लेकर एक किताब भी लिखी हुई है।
सोहा अली खान ने एक रियलिटी गेम शो को किया है होस्ट
सोहा अली खान ने एक रियलिटी गेम शो ‘गोदरेज खेलो जीतो जियो’ को भी होस्ट किया हुआ था । ये गेम वाला शो घर-शैली की सेटिंग में नवीन रूप से अवधारणात्मक खेलों पर पूर्ण रूप से आधारित था, जिसमें इस खेल मे जो प्रतियोगी आता था वो प्रतियोगी अपने घर के लिए खेल कर सब कुछ जीत सकता था ।
पुरस्कार
सोहा ने एक लघु फिल्म साउंडप्रूफ में भी अभिनय किया हुआ था । इस फिल्म का निर्देशन आदित्य केलगांवकर ने किया हुआ था । इस लघु फिल्म को विभिन्न प्रकार के फिल्म समारोहों में प्रदर्शित किया गया था । इसके साथ ही इस फिल्म ने न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म महोत्सव और ह्यूस्टन के भारतीय फिल्म समारोह में पुरस्कार भी जीते हुए थे । इस फिल्म ने ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स में सबसे सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म का पुरस्कार भी अपने नाम किया हुआ था । इसके साथ ही केरल के अंतर्राष्ट्रीय वृत्तचित्र और लघु फिल्म महोत्सव और बेलगाम अंतर्राष्ट्रीय लघु फिल्म महोत्सव में भी इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ लघु कथा का पुरस्कार जीत कर इतिहास रच दिया था।