Sobhita Dhulipala birthday special : मिस इंडिया टाइटल जीतने से पोन्नियिन सेल्वन 2 में लाइमलाइट लूटने तक, शानदार रहा है शोभिता का सफर !
ओटीटी प्लेटफॉर्म की पॉपुलर अभिनेत्रियों मे से एक अभिनेत्री है शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) । शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) रिलीज हुई एक फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 में नजर आ चुकी है। इसके पहले भी शोभिता द नाइट मैनेजर को लेकर काफी चर्चा में आ गयी थीं।
द नाइट मैनेजर और पोन्नियिन सेल्वन 2 के लिए चर्चा बटोरने वाली शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) उभरती हुई स्टार हैं। एक्ट्रेस ओटीटी की पॉपुलर सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हैं।
साउथ से ताल्लुक रखने वाली शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) दिखने में जितनी हसीन हैं, उतनी ही स्मार्ट भी हैं। पढ़ाई से लेकर मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में टाइटल जीतने तक एक्ट्रेस से जुड़ी कई दिलचस्प बातें हैं, जो उनके टैलेंट के बारे में बताती है। आइए जानते हैं उनकी रियल लाइफ पर्सनैलिटी के बारे में…
किस शहर से हैं शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) ?
शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) का जन्म 31 मई साल 1992 को आंध्र प्रदेश के तेनाली में हुआ था । शोभिता एक नेवी बैकग्राउंड के परिवार से आती हैं। शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) के पिता मर्चेंट नेवी इंजीनियर थे तो वहीं दूसरी तरफ इनकी मां एक स्कूल टीचर थी। बचपन से पढ़ने में होशियार शोभिता ने विशाखापट्टनम से अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए मुंबई आ गईं थी । पढ़ाई के दौरान वो स्कूल की कैप्टन भी रही थीं।
कितनी पढ़ी-लिखी हैं शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) ?
शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) ने अपने आगे की पढ़ाई को पूरी करने के लिए मुंबई के ही एक कॉलेज एच.आर. कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स (H.R. College of Commerce & Economics) में एडमिशन ले लिया था। उन्होंने कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स (Commerce & Economics) के साथ इसी कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन भी पूरा किया।
शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) ने साल 2013 मे लिया था फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा:
शोभिता धुलिपाला ने अपने शुरुआती दिनों में मॉडलिंग में अपना करियर बनाने का सोचा था और उसके बाद साल 2013 में शोभिता धुलिपाला ने फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा ले लिया था। जहां उन्होंने मिस इंडिया अर्थ का खिताब भी जीत लिया था। इसके बाद उन्होंने मिस अर्थ इंडिया के अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को प्रेजेंट भी किया था
शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) ने किस फिल्म से किया डेब्यू ?
शोभिता ने साल 2018 में तेलुगु फिल्म ‘गुडाचारी’ से एक्टिंग की शुरुआत की। शोभिता को उनके काम के लिए क्रिटिक्स से खूब सराहना भी मिली थी इसके साथ ही उन्होंने कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए हुए थे। शोभिता ने इसके बाद ही निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ से बॉलीवुड में भी एंट्री कर ली थी।
शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) ने किस – किस वेब सीरीज में किया है काम ?
शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) ने इसके बाद ओटीटी की दुनिया में कदम रखा। 2019 में, एक्ट्रेस ने जोया अख्तर और रीमा कागती द्वारा बनाई गई अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘मेड इन हैवन’ में नजर आईं। सीरीज में उन्होंने तारा खन्ना नाम की एक वेडिंग प्लानर का किरदार निभाया, जो प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ की मुश्किलों से लड़ती है। शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) को उनके काम के लिए क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों से सराहना मिली। मेड इन हैवेन ने उन्हें इंडस्ट्री में एक टैलेंटेड एक्ट्रेस के तौर पर पहचान दिलाई।
शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) को करना पड़ा था अनिल कपूर के साथ इंटीमेट सीन्स ! :
शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) को बॉलीवूड मे खुद की पहचान बनने के लिए अपने से 36 साल बड़े अनिल कपूर के साथ एक मूवी मे इंटीमेट सीन्स भी देने पड़े थे । सांवले रंग की वजह से शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) को काम नहीं मिल रहा था। शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) ने लगातार 3 साल तक ऑडिशन दिए थे।
YOU MAY ALSO READ :- Vir Das birthday special : वीर दास एक भारतीय फिल्म अभिनेता के साथ ही एक कॉमेडियन भी है, बेस्ट कॉमेडी के लिए मिल चुका है International Emmy Award !