Sunday, February 2, 2025

Siddharth roy kapur birthday special : मात्र 2000 रुपए थी सिद्धार्थ की पहली तनख्वाह, आज है खुद की प्रोडक्शन कंपनी !

DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :- 

Siddharth roy kapur birthday special : मात्र 2000 रुपए थी सिद्धार्थ की पहली तनख्वाह, आज है खुद की प्रोडक्शन कंपनी !

बॉलीवुड के  जाने-माने फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth roy kapur) आज अपना 50वा जन्मदिन मना रहे हैं । सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth roy kapoor) एक ऐसा भी नाम जिन्हें ज्यादातर लोग अभिनेत्री विद्या बालन के पति के रूप में भी जानते हैं। लेकिन वह विद्या बालन के पति होने के साथ-साथ इंडस्ट्री के एक बहुत ही सफल फिल्म निर्माता भी हैं।

सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth roy kapur) ने बॉलीवुड को ‘पीहू’, ‘दंगल’, ‘सत्याग्रह’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हीरोइन’ और ‘बर्फी’ जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी हुई है । सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth roy kapur) आज यानी कि 2 अगस्त को अपना 50 वां जन्मदिन मना रहे हैं। सिद्धार्थ का जन्म 2 अगस्त साल 1974 में मुंबई में हुआ था । सिद्धार्थ के जन्मदिन पर आज जानते है इनसे जुड़ी कुछ बातें

सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth roy kapur) की पहली तनख्वाह थी केवल 2000 रुपये:

सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth roy kapur) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना सफर साल 1994 में रॉनी स्क्रूवाला की कंपनी यूटीवी में बतौर इंटर्न शुरू किया हुआ था। सिद्धार्थ रॉय कपूर को पहली तनख्वाह के रूप में केवल 2000 रुपये मिलते थे। लेकिन अगर किस्मत में नाम बनाना लिखा हो तो कोई उसे चाहकर भी रोक नहीं सकता।

बतौर इंटर्न अपना करियर शुरू करने वाले सिद्धार्थ ने रॉनी स्क्रूवाला के साथ कंपनी को आगे बढ़ाने की स्ट्रेटेजी पर काम करना शुरू किया। इसके साथ-साथ ही सिद्धार्थ ने अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाते हुए एमबीए किया हुआ था। एमबीए करने के तुरंत बाद ही सिद्धार्थ ने प्रोक्टर एंड गैम्बल से जुड़ गए थे और इसके बाद सिद्धार्थ रॉय कपूर ने स्टार टीवी के हॉन्ग कॉन्ग के ऑफिस में ही अपना काम करना शुरू कर डाला था।

सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth roy kapur) ने एक इंटर्न के रूप मे काऋ थी शरुवात  आज खुद की  कंपनी खोल बनाई है मिसाल:

सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth roy kapur) ने एक जगह पर कुछ दिनों तक एक इंटर्न के तौर पर काम किया हुआ था, वहां वापसी करते ही सिद्धार्थ ने हिट फिल्मों की मार्केटिंग में हाथ अजमाया था। इसके बाद सिद्धार्थ ने साल 2014 में डिज्नी इंडिया को बतौर मैनेजिंग डायरेक्टर ज्वॉइन किया। इतना ही नहीं इसकी सफलता के पीछे भी सिद्धार्थ का ही हाथ बताया जाता है।

उनके काम के कारण ही डिज्नी ने बहुत से सफल चैनल्स को भी टक्कर दी। ऐसे ही सफलता की सीढ़ी चढ़ते-चढ़ते उन्होंने साल 2017 में अपनी प्रोडक्शन कंपनी शुरू की। सिद्धार्थ की इसी सफलता को देखते हुए ही सिद्धार्थ को हमेशा से मार्केटिंग का बादशाह माना जाने लगा है।

सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth roy kapoor) की पर्सनल लाइफ भी है बहुत  दिलचस्प:

सिद्धार्थ ने यूटीवी में बतौर इंटर्न अपना करियर शुरू किया था । उसके बाद सिद्धार्थ का यह सफर सीईओ और उसके बाद मैनेजिंग डायरेक्टर तक भी पहुंच चुका है। सिद्धार्थ की काबिलियत की जितनी भी तारीफ की जाए उतनी बहुत कम है। सिद्धार्थ ने आगे चलकर उन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर ‘रॉय कपूर फिल्म्स’ नाम का एक अपना प्रोडक्शन हाउस भी खोला हुआ है ।

सिद्धार्थ के प्रोफेशनल करियर की तरह ही उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी दिलचस्प रही है। सिद्धार्थ रॉय कपूर ने पहली शादी अपनी बचपन की दोस्त आरती बजाज से की जो ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाई थी। इसके बाद उन्होंने टीवी प्रोड्यूसर कविता के साथ शादी की, लेकिन ये भी कामयाब न हो सकी थी।

 

अभिनेत्री विद्या बालन से रचाई है सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth roy kapur) ने शादी:

विद्या और सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth roy kapur) इन दोनों की मुलाकात एक बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के बैकस्टेज पर हुई थी। उसके बाद इन दोनों की दूसरी मुलाकात इंडस्ट्री के एक नामचीन फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने कराई थी।

फिर धीरे-धीरे विद्या और सिद्धार्थ की मुलाकातें बढ़ने लगीं थी और कुछ ही दिनों बाद सिद्धार्थ ने विद्या को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। दोनों ने साल 2012 में पंजाबी और तमिल रीति रिवाजों से शादी कर ली थी। इस शादी में दोनों के करीबी और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। आज दोनों एक खुशहाल जीवन जी रहे हैं।

YOU MAY ALSO READ :- महादेव के सावन की शिवरात्रि का शुभ पर्व आज , जानिए शुभ मुहूर्त !

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page