Sachin Tendulkar birthday special : आज सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन पर जानते है उनसे जुड़ी 52 रोचक बातो के बारे मे !
DIGITAL NEWS GURU SPORTS DESK :-
क्रिकेट से संन्यास ले चुके सचिन तेंदुलकर जब मैदान में होते थे तो रोज एक नई कहानियां बनती हैं। लेकिन मैदान से बाहर निजी जिंदगी के बारे मे कुछ अनकही कहानियां भी जिनके बारे मे आज हम आप सभी को बतायेंगे। सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई मे हुआ था। सचिन तेंदुलकर आज अपना 52 वा जन्मदिन मना रहे है। आज सचिन के 52 वे जन्मदिन पर जानते है उनसे जुड़ी 52 बातों के बारे मे…
1. सचिन तेंदुलकर को नींद में चलने की बीमारी है। साथ ही वह नींद में बोलते भी हैं।
2. सचिन तेंदुलकर का सबसे पसंदीदा टेनिस खिलाडी बादशाह जॉन मैकनरो हैं।
3. वह हमेशा बायां पैड पहले बांधते हैं। यह उनका टोटका है। उन्हें लगता है कि ऐसा करने से वह अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। किट बैग के भीतर उन्होंने तिरंगा बनवा रखा है।
4. सचिन एक समय मे तेज गेंदबाज बनना चाहते थे ।
5. सचिन का हमेशा रिकॉर्ड रहा है की गोकुलाष्ठमी, रक्षा बंधन और होली और दिवाली जैसे बड़े भारत के त्योहारों पर सचिन हमेशा एक बड़ा स्कोर बनाते हैं।
6. सचिन तेंदुलकर हमेशा वड़ा-पाव को खाने का मुकाबला किया करते थे अपने दोस्त विनोद कांबली और सलिल अंकोला के साथ ।
7. उन्हें सी फूड बहुत पसंद है। उनका एक रेस्तरां भी है।
8. वह भगवान गणेश के बड़े भक्त हैं। जब कभी मौका मिलता है, तो तड़के सिद्धविनायक मंदिर जाते हैं।
9. सचिन को किशोर कुमार और रॉक ग्रुप डायर स्ट्रैट्स के गाने काफी ज्यादा पसंद हैं।
10. सचिन को हर बार यह याद रहता है कि वह कैसे आउट हुए। साथ ही यह भी उनके दिमाग में फीड हो जाता कि उन्हें किस बॉलर ने आउट किया।
11. वह चाय में ग्लूकोज बिस्कुट भिगोकर खाना पसंद करते हैं। जब बिस्कुट अंदर गिरता है, तो उन्हें चम्मच से निकालकर खाना रास आता है।
12. वह दोनों हाथों का इस्तेमाल करते हैं। दाएं हाथ से खेलते हैं, ऑटोग्राफ देते हैं और लेकिन खाते बाएं हाथ से हैं। कई बार उन्हें बाएं हाथ से थ्रो करते हुए भी देखा गया है।
13. शुरुआती दिनों में सचिन तेंदुलकर क्रिकेट गियर के साथ ही सो जाया करते थे।
14. एक बार उनके बड़े भाई और मेंटर अजीत इतना ज्यादा सचिन के उपर गुस्सा हुए कि उन्हें सजा के तौर पर क्रिकेट कोचिंग क्लास में भेज दिया गया था।
15. उन्होंने सॉफ्ट ड्रिंक के एक विज्ञापन में मक्खी मारने वाली प्लास्टिक स्वाटर से गेंद हिट करने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से वह क्रिकेट से बड़े दिखेंगे। इस ऐड में बाद में उन्होंने विकेट से बॉल हिट की।
16. अपने स्कूल समय में एक बार सचिन तेंदुलकर को उनके सबसे करीबी दोस्त अतुल रानाडे ने एक लड़की समझ लिया था, क्योंकि बचपन में सचिन तेंदुलकर बाल लंबे और काफी घुंघराले थे।
17. कांबली और सचिन गाने गाकर और सीटी बजाकर एक-दूसरे से कभी कभी बात किया थे।
18. स्कूल में वह बिगड़ैल बच्चे थे, लेकिन कुत्ते और बिल्ली उन्हें पसंद थी। उनके पहले कप्तान सुनील हर्शे का कहना है कि सचिन को लड़ना पसंद था। जब कभी उन्हें किसी नए बच्चे से मिलाया जाता, वह पूछते “क्या मैं इसे मार सकता हूं?”
19. सचिन मेंढक और मछलियां पकड़ने के लिए तालाब पर भी जाया करते थे।
20. एक बार सचिन तेंदुलकर ने अपनी मां से मेंढक भाजी की रेसिपी को तलाशने की काफी जिद की थी।
21. कॉलोनी के वॉचमैन और साथ ही खिलाड़ी ने बताया कि वह गेंद पानी में डालकर फेंकने के लिए कहते थे, ताकि निशान देखकर यह पता लगा सकें कि बॉल मिडल कर पाए या नहीं।
22. उन्हें मजाक करना भी खूब आता है। उन्होंने सोते हुए सौरव गांगुली के कमरे में एक बार पानी भर दिया। वह सौरव को बाबू मोशाई कहते थे और सौरव उन्हें छोटा बाबू।
23. एक बार एक खिलौने वाला हेलिकॉप्टर से सचिन तेंदुलकर की अंगुली कट गई थी।
24. सचिन ने टेस्ट मैच में जो पहली गेंद खेली, वह पाकिस्तान के धुरंधर गेंदबाज वकार यूनुस की थी। यह वकार का भी पहला मैच था।
25. सचिन तेंदुलकर ने अपने पूरे क्रिकेट करियर में कुल 463 वनडे मैच खेलकर 18,426 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया हुआ है
26. सचिन तेंदुलकर ने अपनी आखरी वनडे पारी भी पाकिस्तान के खिलाफ 18 मार्च साल 2012 को एशिया कप में खेली हुई थी।
27. सचिन के 49 वनडे शतकों में भारत को 33 मैचों में जीत मिली।
28. 24 फरवरी साल 2010 को ग्वालियर में सचिन तेंदुलकर ने वनडे में दोहरा शतक जड़ दिया था । पूरे वनडे क्रिकेट के इंतिहास में यह पहला दोहरा शतक माना जाता है।
29. सचिन ने जब अपने 200 के आंकड़े को पार कर लिया था तो उस समय कंमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री और न्यूजीलैंड के डैनी मोरीसन ने ये कहा थाकि अगर कोई बल्लेबाज इस मील के पत्थर को हासिल करने का हकदार है तो वह सिर्फ सचिन ही थे।
30. उन्होंने दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज और ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ शोएब अख्तर की जमकर पिटाई करी हुई थी । साथ ही अनुभवी वसीम अकरम, वकार यूनुस और अब्दुल रज्जाक की भी अच्छी खबर ली
31. साल 1999 में वर्ल्ड कप के दौरान ही सचिन तेंदुलकर के पिता के श्राद्घ के बजाय सचिन ने अपनी टीम को तवज्जो देकर एक प्रतिमान स्थापित किया था।
32. सचिन के इंटरनेशनल क्रिकेट में 664 मैच और 782 इनिंग्स के साथ साथ 34357 रन और 100 शतक भी है । ये क्रिकेट में बल्लेबाजी से जुड़े स्टैट्स के माउंट एवरेस्ट हैं।
33. 90’s के दौर में जैसे ही सचिन आउट हो जाते थे, तो खेल खत्म माना जाता था। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शुरुआती कुछ सालों तक सचिन के आउट होने पर पूरे देश मे टीवी बंद हो जाया करते थे।
34. 2000 के शुरुआती दशक में सचिन भारतीय युवाओं का रोल मॉडल बन गए। हर गली-मोहल्ले में सिर्फ सचिन का नाम होता था ।
35 . सचिन को ही देखकर लाखों-करोड़ों युवाओं ने क्रिकेटर बनने का सपना देखा था। उनमें से ही भारत को दो वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान एक महेंद्र सिंह धोनी, और वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह और विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं, जो आगे जाकर भारतीय टीम का एक नामी चेहरा बने है ।
36 . एक बार डॉन ब्रैडमैन ने सचिन की बल्लेबाजी देखकर कहा था कि यह लड़का मेरी तरह बैटिंग करता है। सचिन दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके बारे में डॉन ब्रैडमैन ने यह बात कही थी। इसके बाद ब्रैडमैन ने अपने बर्थडे पर सचिन तेंदुलकर को इनवाइट भी किया था।
37 . सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान की टीम के खिलाफ 15 नवंबर साल 1989 को अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया हुआ था। और सचिन ने 16 नवंबर साल 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी मैच खेला हुआ था। सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर 24 साल 1 दिन का रहा।
38 . महज 16 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू करने वाले सचिन 2013 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते रहे। इसके बाद वे मुंबई इंडियंस के साथ बतौर मेंटर जुड़े हुए थे ।
39 . सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अब क्रिकेट की पिच पर सचिन तेंदुलकर की विरासत को ही आगे बढ़ा रहे हैं ।
40. सचिन तेंदुलकर ने कीनिया के खिलाफ 140 रन बनाए थे लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह थी कि यह उनके पिता रमेश तेंदुलकर की मृत्यु के एक सप्ताह से भी कम समय मे था।
41. साल 2003 विश्व कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ 98 रन की पारी सचिन तेंदुलकर ने खेली थी.
42 . जहां सचिन तेंदुलकर ने अपना 200वां टेस्ट खेला हुआ था वह वानखेड़े था लेकिन ईडन गार्डन्स जहां पर सचिन तेंदुलकर ने अपना 199वां मैच खेला, वह उनके सबसे पसंदीदा क्रिकेट मैदान में से एक माना जाता है.
43. तेंदुलकर की पसंदीदा कार और उनकी पसंदीदा फार्मूला वन टीम भी. सचिन तेंदुलकर साल 2002 में एक चमचमाती लाल फरारी के मालिक बने थे।
44. तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर का अंत 49 शतक के साथ किया हुआ था ।
45. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम के पास बताने के लिए एक दिलचस्प कहानी थी.उनका बेटा इब्तिसाम सचिन तेंदुलकर का बहुत बड़ा प्रशंसक था. साल 2004 के पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे के दौरान इंजमाम स्कूल जाने वाले अपने बेटे को तेंदुलकर से मिलवाने के लिए भारतीय अभ्यास सत्र के दौरान लाए थे.
46. सचिन तेंदुलकर टेनिस के भी शौकीन हैं और अपनी किशोरावस्था के दौरान सचिन अमेरिकी जॉन मैकनरो के बहुत बड़े प्रशंसक हुआ करते थे.
47. सचिन तेंदुलकर के बचपन के दोस्त कांबली हैरिस शील्ड में 664 रन की विश्व रिकॉर्ड साझेदारी में उनके जोड़ीदार बने थे.
48.ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर मे से इन दोनों में से सबसे बड़ा क्रिकेटर कौन था, इस पर बहस कभी खत्म नहीं होगी ।
49. वेस्टइंडीज के गेंदबाज नरसिंह देवनारायण को हमेशा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तेंदुलकर को आउट करने वाले आखिरी गेंदबाज के रूप में याद रखा जाएगा. इस ऑफ स्पिनर ने साल 2013 में वानखेड़े स्टेडियम में दूसरे टेस्ट के दौरान तेंदुलकर को 74 रन बनाने के बाद आउट किया. भारत ने यह मैच पारी और 126 रन से जीत लिया था.
50. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड की तुलना में पूरी दुनिया का कोई भी क्रिकेट स्थल तेंदुलकर के दिल के इतने करीब नहीं है. यह वही मैदान है जहां पर उन्होंने अपने 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों में से पहला शतक बनाया था.
51. अपने आप में एक उत्कृष्ट बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाजी जोड़ी हैं जिनके बीच 20 से अधिक शतकीय साझेदारियां हैं और दोनों ने साझेदारी में 6,920 रन बनाए हैं.
52. जिस दिन सचिन तेंदुलकर ने संन्यास लिया उस दिन विराट कोहली ने अपने पिता से मिली हुई चेन सचिन तेंदुलकर को उपहार में दे दी थी और वानखेड़े ड्रेसिंग रूम के अंदर ‘तुझ में रब दिखता है’ गाना भी गाया था.
YOU MAY ALSO READ :- Wisden 2025 Awards: Jasprit Bumrah, Smriti Mandhana Named World’s Best Cricketers