Sunday, February 2, 2025

Rekha birthday special : घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण 13 साल की उम्र से ही रेखा ने काम करना कर दिया था शुरू, 180 से भी ज्यादा फिल्मों मे किया हुआ है काम

DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK:

Rekha birthday special : घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण 13 साल की उम्र से ही रेखा ने काम करना कर दिया था शुरू, 180 से भी ज्यादा फिल्मों मे किया हुआ है काम

आज हम लोग अभिनेत्री भानुरेखा गणेशन की बात करने जा रहे है जिन्हें पूरी दुनिया में रेखा के नाम से जाना जाता है, यह बॉलीवुड इंडस्ट्री की प्रसिद्ध एवं जानी-मानी अभिनेत्री है। बहुत कम उम्र में इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत की। करीबन 40 वर्ष के करियर में ये 180 से अधिक फिल्में कर चुकी है।

अपनी खूबसूरती के दम पर इन्होंने फिल्मी दुनिया में सबसे अलग पहचान बनाई है, अभी तक लोग इनके दीवाने है और उनको पहले ही जैसा प्यार देते है। रेखा को इनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है ।

तमिल परिवार मे हुआ था रेखा का जन्म


अभिनेत्री रेखा (Rekha) का जन्म 10 अक्टूबर साल 1954 को एक तमिल परिवार में हुआ था। रेखा के पिता का नाम जेमिनी गणेशन तथा माता का नाम पुष्पवल्ली था।

इनके माता पिता दोनों ही तेलगु फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता एवं अभिनेत्री रह चुके थे। ये अपने माता पिता की सबसे बड़ी संतान थी । इनके बाद इनकी पांच छोटी बहन तथा एक छोटा भाई है जिसका नाम सतीश कुमार गणेशन है, और ये भी अपने माता-पिता के नक्शे कदम पर चलकर एक प्रसिद्ध अभिनेत्री बनी। रेखा की शुरूआती शिक्षा चेन्नई से हुई थी । लेकिन इनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण रेखा को अपनी पढ़ाई छोड़कर मात्र 13 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में जाना पड़ गया था.।

करियर की शुरुआत


रेखा की पारिवारिक स्थिति अच्छी नहीं थी जिस कारण उन्होंने अपनी पढ़ाई भी पूरी ना कर सकी इसलिए उन्होंने बहुत ही कम उम्र में काम करने की सोची, इन्होंने अपने करियर की शुरुआत महज 16 वर्ष की आयु में कर ली थी और ये अभिनय करने बॉलीवुड इंडस्ट्री में चली गई। सबसे पहले इन्होंने फिल्म ‘रंगुला रतलाम’ में अभिनय किया था और ये वर्ष 1966 में रिलीज की गई थी। इसके पश्चात ये कन्नड़ फिल्म ‘ऑपरेशन जैकपोट नल्ली सीआईडी 999’ में भी नजर आयी थी इस फिल्म ये अभिनेत्री तथा राज कुमार अभिनेता थे, जो उस समय के सबसे प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक थे।

यह फिल्म बहुत हिट हुई थी, इस फिल्म में जनता द्वारा अभिनेत्री रेखा का काम बहुत पसंद किया गया था और इस फिल्म के कारण ही उनको देश में अधिक प्रसिद्धि हासिल हुई थी।वर्ष 1969 में इन्होंने ‘अनजाना सफर’ मूवी में अभिनेता विश्वजीत चटर्जी के साथ काम किया था, इस फिल्म में रेखा और विश्वजीत का एक किसिंग सीन था जिस कारण जनता ने बहुत बवाल किया और ये विवाद का शिकार हुई। विवादों से घिरी यह फिल्म कोर्ट तक भी पहुंची।

ताजुब की बात तो ये है कि रेखा को भी इस विषय में कोई जानकारी का पता नहीं था इन सब का जिक्र Rekha द अनटोल्ड स्टोरी में बताया गया था। इस बुक के लेखा यासिर उस्मान थे। इस बुक में फिल्म के किसिंग सीन के बारे में विस्तार से बताया था कि डायरेक्टर के एक्शन बोलते ही विश्वजीत ने करीबन पांच मिनट तक उन्हें जबरदस्ती किस किया उन्होंने इसे रोकने बहुत प्रयास किया परन्तु वे नहीं माने, ऐसा कहा जाता है कि यह सीन जान बुझ कर रखा गया था। यह सब मालूम होने के बाद यह फिल्म कई वर्षों तक विवादों से घिरी रही।

इसके पश्चात बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में इन्होंने अपना प्रथम प्रवेश वर्ष 1970 में ‘सावन भादों’ में किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में बहुत हिट हुई, जनता से इस फिल्म को बहुत प्यार दिया। इसके बाद ये बॉलीवुड के सुपर हीरो अमिताभ बच्चन के साथ ‘दो अंजाने’ में नजर आयी थी इस फिल्म इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। इसके पश्चात वे लगातार बिना हारे फिल्मों में काम करती रही और उनकी कई फिल्म सुपरहिट भी रही और लगभग अपने सम्पूर्ण जीवन में 180 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी है। इस तरह से रेखा (Rekha) के करियर की शुरुआत हुई।

वैवाहिक स्थिति

रेखा ने 15 अप्रैल साल 1990 को दिल्ली के बहुत बड़े बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी करी हुई थी । लेकिन रेखा के लिए यह ख़ुशी ज्यादा दिन तक नही रही थी । क्यों कि और उसी साल 2 अक्टूबर साल 1990 को मुकेश ने रेखा के दुपट्टे से पंखे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी ।

रेखा की नेटवर्थ


जैसा कि हम सब जानते है कि रेखा एक अभिनेत्री है, हालांकि उन्होंने अब फिल्मों में काम करना छोड़ दिया है, परन्तु उनके पास अरबों की सम्पति है। उनकी कुल सम्पति 40 मिलियन डॉलर है अर्थात लगभग 25 अरब रूपए है। इसके अतिरिक्त उनकी मुंबई तथा साउथ इंडिया में कई सारी प्रॉपर्टीज है, और इनके किराये के माध्यम से वे महीनों में लाखों रूपए कमाती है, लग्जरी वाहन, बंगले एवं लग्जरी सामान एवं टीवी शोज में भी काम करती है जिनसे उन्हें लाखों की इनकम प्राप्त होती है।


यह भी पढे: Rakul Preet Singh birthday special : रकुल ने 18 साल की उम्र से कर दी अपने करियर की शुरूआत, फिल्म ‘यारियां’ से किया था अपना बॉलीवुड डेब्यू

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page