DIGITAL NEWS GURU SPORTS DESK :-
Ravi Shastri birthday special : 62 साल की उम्र में भी रवि शास्त्री का जलवा है बरकरार, जानें रवि शास्त्री के बारे में 4 दिलचस्प बातें
Ravi Shastri birthday: रवि शास्त्री (Ravi Shastri) आज अपना 62वां जन्मदिन मना रहें हैं। वह भारतीय क्रिकेट टीम के एक शानदार खिलाड़ी भी रहे हैं। आपको बता दे कि वह क्रिकेट वर्ल्ड कप साल 1983 (Cricket World Cup) जीतने वाले टीम का हिस्सा भी थे। वह क्रिकेट में एक खिलाड़ी, कमेंटेटर और कोच की भूमिका में भी रह चुके हैं।
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की पत्नी (Ravi Shastri Wife Name) का नाम रितु सिंह है। 27 मई 1962 को जन्मे रवि शास्त्री (Ravi Shastri) आज 60 साल (Ravi Shastri Age) के हो गए हैं। शास्त्री (Ravi Shastri Networth) कुल 8 मिलियन डॉलर या 58 करोड़ रुपए के मालिक हैं। रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के पिताजी डॉक्टर थे। जब रवि शास्त्री (Ravi Shastri) बहुत छोटे थे तब वे गिल्ली-डंडा, कंचे और फुटबॉल-हॉकी खेलने में ही ज़्यादा समय बिताते थे। बचपन में रवि काफी जिद्दी स्वभाव के हुआ करते थें। इस आर्टिकल में जानिए शास्त्री के बारे में चार दिलचस्प बातें
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने सिर्फ 30 साल की उम्र में ही ले लिया था क्रिकेट से संन्यास –
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 80 टेस्ट और 150 वनडे खेलने वाले इस पूर्व ऑलराउंडर ने मात्र 30 साल की उम्र में ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। शास्त्री ने 21 फरवरी 1981 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया, जबकि इसी साल 25 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में भी पदार्पण किया। 80 टेस्ट मैच में शास्त्री के नाम 6185 रन बनाने के अलावा 151 विकेट हैं, जबकि 150 वनडे मुकाबले में 4650 रन बनाने के अलावा 129 विकेट भी झटके हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1992 में खेला।
गैब्रियला और अमृता सिंह के रवि शास्त्री (Ravi Shastri) दीवाने –
इस पूर्व ऑलराउंडर को टेनिस स्टार गैब्रियला सबातिनी का दीवाना बताया जाता था। बता दे कि इस महिला टेनिस खिलाड़ी ने अपनी शानदार लुक और खेल से दुनिया भर में नाम कमाया था। चर्चा तो यहां तक भी है कि एक बार रवि शास्त्री (Ravi Shastri) गैब्रियला से मिलने अर्जेंटीना जा पहुंचे थे।
इस बीच अफवाह उड़ी थी कि शास्त्री ने गैब्रियला को प्रपोज किया है और उन्होंने मना कर दिया है। उसके बाद उन दिनों रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का नाम बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता सिंह के साथ भी काफी ज्यादा चर्चा में रहने लगा था। क्रिकेट के सारे फैंस तो उनके दोनों की शादी का इंतजार भी करने लगे थे, लेकिन रवि शास्त्री ने साल 1990 में रितु सिंह से शादी कर ली थी।
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का एक रिकॉर्ड जो था 33 साल तक कायम
रवि शास्त्री का एक रिकॉर्ड ऐसा भी था जो लगभग 33 सालों तक जैसे का तैसा बना रहा। बता दें कि शास्त्री ने 1985 में एक फर्स्ट क्लास मैच में सबसे कम समय में दोहरा शतक बनाया था, उन्होंने मात्र 113 मिनट में यह कारनामा पूरा किया था। जबकि यह रिकॉर्ड 2018 में अफगानिस्तान के क्रिकेटर सफीकउल्लाह ने तोड़ा उन्होंने 200 रन मात्र 103 मिनट में बना दिए थे।
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) क्रिकेट, कोचिंग, कमेंट्री, विज्ञापन
बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। वह भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेलने के अलावा कमेंट्री, कोचिंग भी कर चुके हैं। लेकिन कुछ समय पहले वह अपने CRED के एक विज्ञापन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जहां शास्त्री इस विज्ञापन में प्लेबॉय की भूमिका में दिख रहे हैं। वहीं महिलाओं के साथ शास्त्री को फ्लर्ट करते हुए देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Sushil Kumar Birthday special: ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है इस दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी