DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK:
Ram charan birthday special : राम चरण है साउथ के सबसे बड़े सुपरस्टार, लेकिन इनका बॉलीवुड करियर रहा है फ्लॉप
साउथ के सुपरस्टार राम चरण आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। राम चरण साउथ फिल्मों के उन सितारों में से एक हैं, जिन पर अपने पिता का स्टारडम कभी हावी नहीं हुआ था और उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
RRR फिल्म से राम चरण एक ग्लोबल स्टार बन चुके है। उन पर फिल्माया गया एक गाना नाटू नाटू ने 2023 में ऑस्कर अवॉर्ड भी जीता था।
फिल्म RRR में काम करने के लिए राम चरण को निर्देशक एसएस राजामौली ने 45 करोड़ रु. फीस दी थी। मगर अपनी अगली फिल्म ‘गेम चेंजर’ के लिए रामचरण अब 100 करोड़ रुपए ले रहे है । रामचरण की गिनती हमेशा साउथ के सुपरस्टार्स में होती है, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड की एक ही फिल्म मे काम किया है।
तेलुगु फिल्म सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे हैं राम चरण
राम चरण का जन्म 27 मार्च, साल 1985 को चेन्नई में तेलुगु फिल्म सुपरस्टार चिरंजीवी के घर मे हुआ था। राम चरण की माता का नाम सुरेखा है। राम चरण के नाना अल्लू रामलिंगैया एक होम्योपैथिक डॉक्टर थे जो देश की आजादी के आंदोलन से जुड़े हुए थे।राम चरण की दो बहनें हैं जिनका नाम सुष्मिता और श्रीजा है।
राम चरण की शुरूआती पढ़ाई चेन्नई के पद्म शेषाद्रि बाल भवन, लवडेल के लॉरेंस स्कूल और बेगमपेट के द हैदराबाद पब्लिक स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद के सेंट मैरी कॉलेज से आगे की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने मुंबई में किशोर नमित एक्टिंग स्कूल भी अटेंड किया जहां एक्टिंग की बारीकियां सीखीं।
पहली फिल्म चिरुथा के लिए जीता अवॉर्ड
रामचरण ने 2007 में पुरी जगन्नाथ की फिल्म ‘चिरुथा’ से करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने चरण नाम के ऐसे युवक की भूमिका निभाई थी जो अपने माता-पिता के हत्यारों को खोज कर रहा होता है। इस फिल्म के डायरेक्टर और राइटर पुरी जगन्नाथ थे। इस फिल्म मे नेहा शर्मा, प्रकाश राज, आशीष विद्यार्थी भी नजर आए थे। पहली ही फिल्म में रामचरण बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर साउथ अवॉर्ड जीतने में भी कामयाब रहे थे।
मगधीरा से मिली पहचान
इसके बाद साल 2009 में फिल्म मगधीरा राम चरण के लिए उनके करियर में ब्रेकथ्रू साबित हुई। मगधीरा उस वक्त तेलुगु सिनेमा के इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन कर सामने आयी थी। इस फिल्म में राम चरण ने डबल रोल निभाए थे। फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजमौली थे। इस फिल्म ने साउथ फिल्मफेयर में छह फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी जीत चुका था।
बॉलीवुड में फ्लॉप रहा डेब्यू
राम चरण ने साल 2013 में बॉलीवुड में फिल्म जंजीर से अपना डेब्यू किया था। जंजीर अमिताभ बच्चन की पुरानी फिल्म का रीमेक थी, जो साल 1973 में रिलीज हुई थी। जहां एक ओर जंजीर फिल्म ने अमिताभ बच्चन को स्टार बना दिया था और वो स्टारडम की बुलंदियों पर पहुंचा दिया था ।
वहीं इसके रीमेक फिल्म ने राम चरण के बॉलीवुड करियर पर ब्रेक लगा दिया है। राम की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर
सुपर फ्लॉप रही थी। इस फिल्म के पिटने से दुखी राम चरण ने फिर करियर में कोई बॉलीवुड कोई भी फिल्म में काम नहीं किया था।
RRR से बने ग्लोबल स्टार
साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म RRR राम चरण की अब तक की सबसे सफल फिल्मों मे से रही थी। 550 करोड़ की इस फिल्म को बनने में लगभग 4 साल का समय लग गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ 1300 करोड़ की कमाई भी करी थी । यह दो भारतीय क्रांतिकारियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की ब्रिटिश हुकूमत और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ जंग पर बनी फिल्म थी ।
बिजनेसमैन की पोती से की शादी
रामचरण ने 14 जून साल 2012 को अपोलो हॉस्पिटल्स के चेयरमैन प्रताप सी. रेड्डी की पोती उपासना कमिनेनी से शादी कर ली थी । वो दोनों एक-दूसरे को कॉलेज के दिनों से डेट कर रहे थे। शादी के दस साल बाद दोनों 20 जून साल 2023 को एक बेटी के माता पिता बने हैं।
1300 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं
राम चरण साउथ के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं। उनकी नेटवर्थ तकरीबन 1300 करोड़ रु. है। वहीं उनकी वाइफ उपासना की नेटवर्थ भी तकरीबन 1130 करोड़ है। अगर दोनों की संपत्ति मिला दें तो ये तकरीबन 2430 करोड़ के मालिक हैं। रामचरण के पिता चिरंजीवी की नेटवर्थ भी 2500 करोड़ है। राम चरण 30 करोड़ के घर में रहते हैं।
यह भी पढे: Prakash Raj Birthday Special: 5 साल के बेटे की मौत ने प्रकाश की पर्सनल लाइफ को दिया था पूरा बदल