Thursday, April 3, 2025

Ram Charan birthday special : देश के सबसे लोकप्रिय अभिनेता में से एक हैं राम चरण, साल 2007 में ‘चिरुथा फिल्म से करी थी अपने करियर की शुरूआत

Digital News Guru Entertainment Desk:

Ram Charan birthday special : देश के सबसे लोकप्रिय अभिनेता में से एक हैं राम चरण, साल 2007 में ‘चिरुथा फिल्म से करी थी अपने करियर की शुरूआत

 

राम चरण(Ram Charan)

साउथ के दिग्गज सुपरस्टार राम चरण(Ram Charan) आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। राम चरण के पिता भी फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखते थे, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने बेटे को अपने नाम का फायदा नहीं लेने दिया। राम चरण आज जो भी हैं, अपने टैलेंट के दम पर हैं। राम चरण ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। तो चलिए जानते हैं राम चरण की जिंदगी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें।राम चरण का पूरा नाम कोनिदेला रामचरण तेजा है। उनका जन्म 27 मार्च 1985 को मद्रास में हुआ था। वह देश के सबसे लोकप्रिय अभिनेता में से एक हैं, जिन्होंने अपने फिल्म करियर की शुरुआत साल 2007 में ‘चिरुथा’ फिल्म से की थी। उन्होंने ‘मगधीरा’, ‘येवदु’ और सुपरहिट फिल्म ‘आरआरआर’ में शानदार अभिनय किया। इनकी फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर मिला। आइए जानते हैं कि राम चरण के करियर की अब तक की बेस्ट फिल्में कौन सी रही है।

रंगास्थलम

यह कहानी, रंगास्थलम गांव में आधारित है। इस फिल्म में राम चरण ने चिट्टी बाबू का किरदार निभाया, जो मस्तमौला इंसान है, जिसे सुनाई नहीं देता है, लेकिन वह इस कमजोरी को रुकावट बनने नहीं देता है। यह फिल्म दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुई थी। इस फिल्म में राम चरण की भूमिका ऑडियंस को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म को 8.2 आईएमडीबी रेटिंग मिली थी।

आरआरआर

एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ तेलुगू स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन से इंस्पायर एक काल्पनिक कहानी है। फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन भी अहम किरदार में हैं। दोनों के प्रेजेंस ने लोगों पर अच्छा इम्पैक्ट डाला हैं। इस फिल्म को 7.9 आईएमडीबी रेटिंग मिली थी। इस फिल्म में राम चरण ने अहम भूमिका निभाई थी।

मगधीरा

मगधीरा तेलुगू फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन एस.एस. राजामौली ने किया। इस फिल्म की कहानी एक ऐतिहासिक प्रेम कहानी पर आधारित है। फिल्म में राम चरण और काजल अग्रवाल ने मुख्य भूमिका निभाई। यह फिल्म 31 जुलाई 2009 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को 7.7 आईएमडीबी रेटिंग मिली थी।

ध्रुवा

इस फिल्म में राम चरण के साथ रकुल प्रीत सिंह, अरविंद स्वामी हैं। फिल्म की कहानी बेहद ही जबर्दस्त है। यह तमिल की हिट फिल्म थानी ओरुवन की रीमेक है। फिल्म में राम चरण पुलिस के किरदार में पर्दे पर धूम मचाते नजर आए थे। यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को 7.7 आईएमडीबी रेटिंग मिली थी।

ब्रूस ली 2 द फाइटर

इस फिल्म में कार्तिक का किरदार निभाने वाले राम चरण अपनी बहन के लिए अपनी पढ़ाई कुर्बान कर देते है और स्टंटमैन बन जाते है। राम चरण के किरदार को भी फैंस ने खूब पसंद किया था। यह फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को 5.5 आईएमडीबी रेटिंग मिली थी।

 

नेट वर्थ

एक रिपोर्ट के मुताबिक कथित तौर पर उनके पास 175 मिलियन डालर होने का अनुमान है, जो भारतीय रुपये में लगभग 1370 करोड़ रुपये के बराबर है। एक अभिनेता और निर्माता के रूप में उनकी आय का अधिकांश हिस्सा फिल्मों से आता है । रामचरण अपनी एक फिल्म के लिए कम से कम 15-17 करोड़ रुपए तक चार्ज किया करते हैं।


You May Also Read: Prakash Raj birthday special : प्रकाश राज को विलेन के किरदार में लोगों ने किया है काफी पसंद, निजी जिंदगी में विवादों में भी घिरे रहें है प्रकाश राज

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page