Monday, March 10, 2025

Rahul Dravid birthday special: शॉपिंग का शौक नहीं, कभी नहीं खरीदी कार…बर्थडे पर राहुल द्रविड़ के बारे में जानें कुछ खास बातें!

DIGITAL NEWS GURU SPORTS DESK :- 

राहुल द्रविड़  जन्मदिन विशेष (Rahul Dravid birthday special) :

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भारतीय टीम का दीवार कहा जाता है क्योंकि वह मुश्किल स्थितियों में डटे रहते थे. मैदान पर उन्हें सबसे संतुलित व्यवहार करने वाले खिलाड़ियों में जाना जाता है. ग्लैमर और विवादों से दूर रहने वाले इस खिलाड़ी के प्रशंसक सिर्फ भारत में नहीं बल्कि दुनिया भर में हैं. आज राहुल द्रविड़ का  जन्मदिन है आईए जाने इस मौके पर उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें.

 

बहुत चमकदार रहा है राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का करियर:

RAHUL DRAVID BATTING STATS
RAHUL DRAVID BOWLING STATS
RAHUL DRAVID FIELDING STATS

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के करियर की बात करी जाए तो उन्होंने सभी फॉर्मेट में 24,208 रन बनाए हैं और कुल 48 शतक भी लगाए हैं. इसके अलावा उन्होंने कुल 509 अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेले हैं. बतौर कोच उनके निर्देशन में भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला था.

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) सोशल मीडिया से रहते हैं दूर:

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) इस दौर के उन चुनिंदा सेलिब्रिटी हैं जिनका सोशल मीडिया पर कोई अकाउंट नहीं है. सोशल मीडिया के बारे में द्रविड़ का मानना है कि वह खुद को इतना टेक सेवी नहीं समझते हैं और उन्हें निजी जिंदगी को प्राइवेट रखना ही पसंद है.

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को विदेशी लोकेशन में छुट्टियां मनाना नहीं है पसंद:

अधिकतर क्रिकेटर परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए हमेशा देश के बाहर जाते हैं लेकिन राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बारे में आपने शायद ही कभी सुना हो कि वह छुट्टियों पर देश से बाहर घूमने गए हैं।  वह निजी जिंदगी बहुत खामोशी से बिताते हैं और मीडिया में उनके परिवार की बहुत कम तस्वीरें हैं। हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि द्रविड़ को कर्नाटक के काबीना जंगल बहुत पसंद हैं और वह छुट्टियों में वहीं जाना पसंद करते हैं।

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को फिल्मों का नहीं, किताबें पढ़ने का शौक है :

राहुल द्रविड़ ग्लैमर कि दुनिया से दूर रहते हैं।  कई क्रिकेटर्स फिल्मों के शौकीन होते हैं. हालांकि, टीम इंडिया के कोच इस मामले में भी काफी सिंपल हैं और उन्हें फिल्मों का नहीं किताबें पढ़ने का शौक है।  किताबों में राहुल सब से ज्यादा स्पोर्ट्स ऑटोबायोग्राफी और इतिहास की किताबें पढ़ते हैं।

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अपने लिए कभी नहीं खरीदी कोई महंगी चीज:

राहुल द्रविड़ की पत्नी ने उनके रिटायरमेंट के बाद दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि राहुल को शॉपिंग करना नहीं आता है. उनकी पत्नी ने बताया था कि द्रविड़ न तो खुद अपने कपड़ों की शॉपिंग करते हैं और न ही किसी और महंगी चीज़ की शॉपिंग करते है.घर से बाहर निकलते वक्त ज्यादातर राहुल के पास कार्ड और पर्स भी नहीं रहता है.

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के पास है सबसे ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड :

राहुल द्रविड़ को टेस्ट क्रिकेट में टिक कर बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता था। यही वजह है की उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। राहुल ने अपने 16 साल के करियर में कुल 31 हजार 258 गेंद खेली हैं। इस दौरान राहुल ने 736 घंटे तक क्रीज पर गेंदबाजों का सामना किया है।

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को मिले हैं ये अवार्ड :

राहुल द्रविड़ को भारत सरकार कि तरफ से कई सर्वोच्च सम्मान मिल चुके हैं। उन्हें भारत सरकार ने पद्म श्री और पद्म भूषण जैसे सर्वोच्च भारतीय नागरिक अवार्ड से राहुल को नवाजा है।

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने खेला है सिर्फ एक टी – 20 :

इंटरनेशनल राहुल द्रविड़ ने अपने करियर का एकमात्र टी20 मैच इंग्लैंड के खिलाफ साल 2011 में खेला था। इसमें उन्होंने 31 रनों की शानदार पारी खेली थी।

YOU MAY ALSO READ :- राजस्थान के कुछ शहरो में माइनस में गया तापमान, पेड़ों और मिट्टी पर जमी बर्फ़ !

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page