Saturday, November 23, 2024

Narendra modi : प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2014 में आज ही के दिन प्रधानमंत्री के रूप में संभाली थी भारत देश की बागडोर

DIGITAL NEWS GURU NEWS DESK :-

Narendra Modi : प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2014 में आज ही के दिन प्रधानमंत्री के रूप में संभाली थी भारत देश की बागडोर

Narendra Modi: हमारे भारत देश के लोकतांत्रिक इतिहास में आज का दिन यानी 26 मई का एक विशेष ही महत्व है, क्योंकि आज ही के दिन साल 2014 में एक शानदार चुनावी जीत के बाद नरेन्द्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली हुई थी। इसके बाद साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल करी थी और फिर से देश के प्रधानमंत्री (Narendra Modi)  का पद संभाल लिया था और इस बार भी 26 मई की तारीख का एक खास महत्व था। और अब फिर चुनाव हो रहे है देखना इस बार ये है की मोदी एक बार फिर से देश कि कमान संभालते है या फिर कोई और प्रधानमंत्री बनता है.

Bloomberg/Bloomberg via Getty Images

देश के अन्य प्रधानमंत्री

अगर भारत देश के अन्य प्रधानमंत्री की बात करी जाए तो जब हमारे भारत देश को आजादी मिली उसके बाद जवाहरलाल नेहरू 15 अगस्त साल 1947 को देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए थे। और 27 मई साल 1964 को जवाहरलाल नेहरू निधन के बाद गुलजारी लाल नंदा को देश का कार्यवाहक प्रधानमंत्री बना दिया गया था। गुलजारी लाल नंदा भी 9 जून साल 1964 तक इस प्रधानमंत्री पद पर बने रहे थे।

उसके बाद बेहद ही सादगी पसंद और विनम्र लाल बहादुर शास्‍त्री ने देश के प्रधानमंत्री का पद संभाल लिया था। और 11 जनवरी साल 1966 को लाल बहादुर शास्‍त्री का निधन होने के बाद एक बार फिर से गुलजारी लाल नंदा को ही देश का कार्यवाहक प्रधानमंत्री बना दिया गया था । इस बार नंदा का कार्यकाल सिर्फ 13 दिन का ही रहा था और फिर 24 जनवरी साल 1966 को देश कि पूरी जिम्मेदारी देश की पहली इसके साथ ही एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कंधों पर आ गई थी । इंदिरा गाँधी 24 मार्च साल 1977 तक इस पद पर बनी रही थी । और इस पद की अब अगली बागडोर मोरारजी देसाई ने संभाल ली थी.

From an ordinary man to Vikas Purush Narendra Modi’s inspirational journey

उसके बाद मोरारजी देसाई ने 28 जुलाई साल 1979 तक देश के प्रधानमंत्री पद पर बने रहे थे । फिर उसके बाद महान किसानो के नेता चौधरी चरण सिंह इस प्रधानमंत्री पद पर विराजमान हो गए थे । चौधरी चरण सिंह का प्रधानमंत्री पद का कार्यकाल प् 14 जनवरी साल 1980 तक ही रहा था ।और इसी तारीख के बाद इंदिरा गांधी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली थी।

पिता-पति के बीच दो हिस्सों में बंट गई थीं इंदिरा, फिर भी देश सेवा में जुटी रहीं - indira gandhi feroze gandhi congress jawahar lal nehru - AajTak

राजीव गांधी ने भारत देश की बागडोर संभाल ली

31 अक्तूबर साल 1984 को इंदिरा गाँधी कि हत्त्या के बाद उनके बड़े पुत्र राजीव गांधी ने भारत देश की बागडोर संभाल ली थी । और एक दिसंबर साल 1989 तक इस पद पर बने रहे थे । उसके बाद विश्वनाथ प्रतापसिंह ने 2 दिसंबर साल 1989 से 10 नवंबर साल 1990 तक प्रधानमंत्री पद का कार्यभार को संभाल लिया था और फिर उसके बाद 21 जून साल 1991 तक चंद्रशेखर भारत देश के प्रधानमंत्री बन गए थे। इसी प्रकार से 31 अक्तूबर साल 1984 से लेकर 21 जून साल 1991 के बीच देश ने तीन प्रधानमंत्री देख लिए थे।

From an ordinary man to Vikas Purush Narendra Modi’s inspirational journey

इसके बाद के पांच साल तक पीवी नरसिम्हा राव ने इस प्रधानमंत्री पद पर कार्य किया हुआ था। उसके बाद 16 मई साल 1996 को कवि ह्रदय अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार बन गयी थी जो एक सिर्फ जून तक ही टिक पाई थी। उसके बाद अगले प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा बने थे जिन्होंने एक जून साल 1996 से लेकर 21 अप्रैल साल 1997 तक देश की बागडोर संभाली हुई थी। फिर इसके बाद इंद्रकुमार गुजराल 18 मार्च साल 1998 तक प्रधानमंत्री बने हुए थे।

अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री बन कर देश को संभालने लगे थे

उसके बाद 19 मार्च साल 1998 को अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री बन कर देश को संभालने लगे थे लेकिन किसी कारण वश अटल बिहारी वाजपेयी 13 अक्तूबर साल 1999 तक ही इस प्रधानमंत्री पद पर टिक पाए थे । यह बात भी अलग है कि अगली सरकार भी अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में ही बनीं थी और उन्होंने 22 मई साल 2004 तक अपना कार्यकाल पूरा होने तक इस पद पर बने रहे थे।

इसके बाद के पूरे 10 साल डॉ. मनमोहन सिंह के नाम रहे थे । मनमोहन सिंह ने 22 मई साल 2004 से 26 मई साल 2014 तक प्रधानमंत्री पद संभाला हुआ था । उसके बाद 26 मई साल 2014 को नरेन्द्र मोदी ने भारत देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी । और फिर से 2019 में दोबारा प्रधानमंत्री बन गए थे.

यह भी पढ़ें: Rajesh Roshan birthday special : राजेश हमेशा से करना चाहते थे सरकारी नौकरी, लेकिन उनकी किस्मत ने बना दिया उन्हे संगीतकार, अमिताभ काे भी बनाया सिंगर

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page