Monday, March 10, 2025

Parthiv patel birthday special: पार्थिव पटेल ने सबसे कम उम्र मे किया था अपना इंटरनेशनल डेब्यू,एक प्रैंक के चक्कर मे पार्थिव को करनी पड़ी थी उठक-बैठक!

DIGITAL NEWS GURU SPORTS DESK :-

Parthiv patel birthday special: पार्थिव पटेल ने सबसे कम उम्र मे किया था अपना इंटरनेशनल डेब्यू,एक प्रैंक के चक्कर मे पार्थिव को करनी पड़ी थी उठक-बैठक!

इंडियन क्रिकेटर और बतौर विकेटकीपर खेलने वाले पार्थिव पटेल (Parthiv patel) आज (9 मार्च) अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। पार्थिव अहमदाबाद के हैं और डोमेस्टिक क्रिकेट में गुजरात की टीम से खेलते हैं।

पार्थिव पटेल (Parthiv patel) ने सबसे कम उम्र में किया था इंटरनेशनल डेब्यू:

  •  पार्थिव पटेल (Parthiv patel) ने साल 2002 में 17 साल 153 दिन की उम्र में इंग्लैड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। इसके साथ ही वे सबसे कम उम्र में बतौर विकेटकीपर डेब्यू करने वाले प्लेयर बन गए थे।
  •  पार्थिव पटेल (Parthiv patel) ने वनडे डेब्यू जनवरी 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए किया था। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 25 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 934 रन बनाए हैं। वहीं वनडे करियर में पार्थिव ने 38 मैच खेलकर 736 रन की एक दमदार पारी खेली थी।

पार्थिव पटेल (Parthiv patel) ने गुजरात को दिलाई थी पहली बार रणजी ट्रॉफी:

  • जनवरी 2017 में गुजरात की टीम ने पार्थिव पटेल (Parthiv patel) की कप्तानी में ही पहली बार रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट जीता था।
  •  फाइनल में गुजरात ने मुंबई को 5 विकेट से हरा दिया था।
  • पार्थिव पटेल (Parthiv patel) को उनकी इनिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।
  •  इस मैच में गुजरात की टीम ने 312 रन चेज करते हुए रणजी ट्रॉफी में सबसे बड़ा टारगेट हासिल करने का नया रिकॉर्ड भी बना दिया था।

 

एक प्रैंक के चक्कर मे पार्थिव पटेल (Parthiv patel) को करनी पड़ी थी उठक-बैठक:

पार्थिव पटेल (Parthiv patel) की लाइफ का एक किस्सा काफी फेमस है, जब उन्हें पुलिस के सामने बीच सड़क पर उठक-बैठक लगानी पड़ी थी। पार्थिव पटेल (Parthiv patel) के साथ ये वाकिया कई सालों पहले हुआ था जब उन्हें ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ लिया था। इसके बाद पार्थिव पटेल (Parthiv patel) कान पकड़कर उठक-बैठक लगाने मजबूर हो गए थे। मजेदार बात ये थी कि ये सब एक मजाक था और पार्थिव को ‘बकरा’ बनाया गया था।

बात ऐसी है कि साल 2003 में एमटीवी के रियल्टी शो ‘बकरा’ ने पार्थिव के साथ ये प्रैंक किया था। 2003 की वर्ल्डकप टीम में जगह मिलने के बाद पार्थिव काफी फेमस हो चुके थे। पार्थिव पटेल (Parthiv patel) ने मुंबई में एक जगह जाने के लिए टैक्सी बुक करी थी, प्रैंक में शामिल टैक्सी ड्राइवर ने बीच रास्ते में पार्थिव से कहा कि उसकी तबियत कुछ ठीक नहीं लग रही है। इसलिए अगर हो सके तो कुछ दूर तक आप टैक्सी चला लीजिये।

सीधे-साधे पार्थिव पटेल (Parthiv patel) ने टैक्सी ड्राइवर की बात मानकर टैक्सी चलाना शुरू कर दिया कि कुछ ही दूर पर उन्हें नकली पुलिस वालों ने पकड़ लिया। यहां पुलिसवालों ने पार्थिव से कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाने के साथ-साथ 4 हजार रुपए जुर्माना भी वसूल लिया और ये सब कैमरे पर रिकॉर्ड हो रहा था।

पुलिस के छोड़ने के बाद पार्थिव पटेल (Parthiv patel) ने टैक्सी ड्राइवर पर जमकर गुस्सा निकाला। इसके बाद टैक्सी ड्राइवर ने पार्थिव से कहा कि वे उन्हें दवाई की दुकान तक ले चलें, जिसके बाद पार्थिव पटेल (Parthiv patel) समझ गए कि उन्हें ‘बकरा’ बनाया गया है। यह पूरा शो टीवी पर काफी हिट हुआ था।

पार्थिव पटेल (Parthiv patel) ने बचपन की दोस्त से करी है शादी:

पार्थिव पटेल (Parthiv patel) और अवनी की लव स्टोरी बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग रही है। पार्थिव ने अपने बचपन की दोस्त अवनी जावेरी से साल 2008 में शादी कर ली थी। पार्थिव ने अपनी शादी अपने जन्मदिन के दिन ही करी थी। पार्थिव पटेल (Parthiv patel) और अवनी का परिवार एक ही कॉलोनी में रहता था जहां दोनों का रोज मिलना होता रहता था। दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत एक लॉन्ग ड्राइव से शुरू हुई थी।

दरअसल पार्थिव और अवनी दोनों एक दूसरे को काफी पसंद करते थे। पर दोनों एक दूसरे से ये बात कहने से काफी डरते थे।पार्थिव अवनी से अपने दिल की बात बताना चाहते थे।पर उन्हें इस बात का जरा सा भी अंदाजा नहीं था, कि अवनी भी उन्हें पसंद करती हैं अवनी को इम्प्रेस करने के लिए पार्थिव उन्हें लॉन्ग ड्राइव पर लेकर गए थे।यहां पार्थिव ने बीच रोड पर फ्लावर्स के साथ अवनी को प्रपोज कर दिया था। अवनी देखकर हैरान थीं कि हमेशा डरकर बातें करने वाले पार्थिव ने उन्हें ऐसे प्रपोज कर दिया।

YOU MAY ALSO READ :- Khaby Lame birthday special : Khaby Lame is a most followed TikToker in a world , multi-millionaire who earns around $750,000 per video!

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page