Sunday, November 24, 2024

Neelesh Misra Birthday special : ‘यादों का Idiot Box’ के स्टोरी टेलर नीलेश मिश्रा का बर्थडे आज, इन खूबसूरत गानों के रचयिता भी हैं ये शख्स !

DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :- 

Neelesh Misra Birthday special : ‘यादों का Idiot Box’ के स्टोरी टेलर नीलेश मिश्रा का बर्थडे आज, इन खूबसूरत गानों के रचयिता भी हैं ये शख्स !

नीलेश मिश्रा (Neelesh Misra) आज अपना  51वा  जन्मदिन मन रहे है । 90’s के अधिकतर बच्चे जिस रेडियो प्रोग्राम को सुनते हुए बड़े हुए आज उस स्टोरी टेलर का जन्मदिन है। हम अपनी हेडलाइन में उनका नाम न भी देते तो भूमिका की पहली ही लाइन से ज्यादातर लोगों ने अंदाजा भी लगा लिया होगा । खैर, जी हां आज BIG FM 92.7 पर” यादों का इडियट बॉक्स” से काफी मशहूर हुए स्टोरी टेलर नीलेश मिश्रा का आज जन्मदिन है।

पत्रकारिता से अपने करियर की शुरूआत करने वाले नीलेश मिश्रा (Neelesh Misra) का जन्म 5 मई साल 1973 को उत्तराखंड के नैनीताल में हुआ था। उन्होंने एक पत्रकार के तौर पर कई सालों तक दक्षिण एशिया में संघर्ष और उग्रवाद को कवर भी किया था।

इसके अलावा नीलेश मिश्रा (Neelesh Misra) एक लेखक, ब्लागर, संपादक और गीतकार भी हैं। नीलेश ने फिल्म एक था टाइगर (2012), टाइगर जिंदा है (2017), टाइगर 3 (2022) की पटकथा लिखी थी । उसके साथ साथ नीलेश ने कई गाने भी लिखे, थे जो हमेशा लोगों की जुबान पर ताजा रहने वाले है। आज हम आपके लिए नीलेश मिश्रा (Neelesh Misra) के कुछ गानों की एक लिस्ट लेकर आए हैं, इन गानों का म्यूजिक तो आपके दिल पर राज करेगी ही, साथ ही उनकी पंक्तियां भी आप के दिलों को छू लेगी।

गीतकार नीलेश मिश्रा (Neelesh Misra) के गाने:

  • जादू है नशा है (Movie – Jism 2003)
  • चलो तुमको लेकर चलें (Movie – Jism 2003)
  • बेपनाह प्यार है आजा (Movie – Krishna Cottage 2004)
  • खूबसूरत है वो इतना (Movie – Rog 2005)
  • गुजर ना जाए (Movie – Rog 2005)
  • लम्हा लम्हा (Movie – Gangster 2006)
  • ख्वाहिशों से (Movie – Holiday 2006)
  • नीले नीले आस्मा ताले (Movie – Holiday 2006)
  • बोलो ना तुम जरा (Movie – Fight Club – Members Only 2006)
  • आई एम इन लव – वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई (2010)
  • अनजाना अनजानी की कहानी – अनजाना अनजानी (2010)
  • अभी कुछ दिनों से – दिल तो बच्चा है जी (2011)
  • हमको प्यार हुआ – तैयार (2011)
  • आई लव यू – बॉडीगार्ड (2011)
  • खुदाया – शंघाई (2012)
  • बंजारा – एक था टाइगर (2012)
  • क्योन – बर्फी! (2012)
  • ढिच्याओं कयामत – चश्मे बदूर (2013)
  • इश्क मोहल्ला – चश्मे बदूर (2013)
  • आला रे आला – शूटआउट एट वडाला (2013)
  • कैपुचिनो – आई, मी और मैं (2013)
  • जिंदगी (दोहराव) – बजरंगी भाईजान (2015)
  • झुमरीतलैय्या-जग्गा जासूस (2017)
  • फिरे फकीरा – पगलाइट (2021)
  • थोड़े काम अजनबी – पगलाइट (2021)

दिल्ली ट्रैफ़िक में लिख दिया था ये Hit गाना, जिसपर अब बन रहे हैं हज़ारों Reels:

दिल्ली के ट्रैफ़िक से कुछ लोग कभी कभी काफी परेशान हो जाते हैं, लेकिन गीतकार नीलेश मिश्रा (Neelesh Misra) ने इस पर एक ख़ूबसूरत गाना लिख डाला था । ये एक ऐसा गाना था जो उस वक़्त भी काफी पसंद किया गया था ।और मौजूदा समय में भी इस पर जमकर रील्स बन रहे है ।

साल 2005 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘रोग’ में लीड एक्टर इरफ़ान खान थे ।इसी फ़िल्म में नीलेश मिश्रा द्वारा लिखा गया गाना ‘मैंने दिल से कहा’ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था । बता दें कि इस गाने पर अब तक 84K रील्स बन चुकी हैं । लेकिन इतने ख़ूबसूरत गाने को किसी म्यूज़िक रूम या पहाड़ी-वादी नहीं बल्कि दिल्ली के ट्रैफ़िक में ही लिख दिया गया था।YOU MAY ALSO READ :- Manohar Lal Khattar Birthday special : मनोहर लाल खट्टर आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं जानिए इनके बारे मे कुछ रोचक बातें !

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page