Sunday, November 24, 2024

Mohammed Aziz Birth Anniversary: अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘मर्द’ के गाने ‘मर्द तांगेवाला’ से मशहूर हुए थे मोहम्मद अजीज , जाने इनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें !

DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :- 

Mohammed Aziz Birth Anniversary: अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘मर्द’ के गाने ‘मर्द तांगेवाला’ से मशहूर हुए थे मोहम्मद अजीज , जाने इनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें !

बॉलीवुड के मशहूर गायक मोहम्मद अजीज (Mohammed Aziz) ने अपने पूरे करियर मे लगभग 20 लाख से भी ज्यादा गाने गाये हुए थे । फिल्मों मे गानों के अलावा मोहम्मद अजीज (Mohammed Aziz) ने अपने सूफी गानों से भी सभी लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया था ।

मोहम्मद अजीज (Mohammed Aziz) एक ऐसे गायक के रूप मे जाने जाते थे । जिन्होंने कई भाषा मे गाने का रिकॉर्ड किया हुआ था ।मोहम्मद अजीज ने हिंदी भाषा के साथ – साथ बंगाली और उड़िया की फिल्मों मे भी खूब गाने गाये हुए है।

गायक मोहम्मद अजीज (Mohammed Aziz) को अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की एक सुपरहिट फिल्म ‘मर्द’ के एक गाने ‘मर्द तांगेवाला’ ने मशहूर कर दिया था । और ये मौका मोहम्मद अजीज (Mohammed Aziz) को किसी और ने नही बल्कि इसी फिल्म के संगीतकार अनु मलिक ने दिया हुआ था । इसी गाने के बाद ही मोहम्मद अजीज (Mohammed Aziz) बॉलीवुड के संगीत की दुनिया के एक चर्चित गायकों में शामिल हो गए थे । 2 जुलाई साल 1954 में कोलकाता में मोहम्मद अजीज का जन्म हुआ था ।

 

मोहम्मद अजीज (Mohammed Aziz) को बचपन से ही था गाने का शौक:

बॉलीवुड सिनेमा को कई हिट गाने देने वाले महान गायक मोहम्मद अजीज (Mohammed Aziz) को बचपन से ही गाने का काफी शौक था। मोहम्मद अजीज दिग्गज गायक मोहम्मद रफी के काफी जबरदस्त प्रशंसक हुआ करते थे। रेडियो पर जब भी अजीज को मौका मिलता था तो रफी साहब के गाने सुना करते थे । अजीज अपना सब काम छोड़ कर रफी के गाने गुनगुनाते लगते थे । ये कह सकते हैं कि यही उनकी प्रैक्टिस भी करते रहते थे । धीरे-धीरे मोहम्मद रफी के गाने ही मोहम्मद अजीज रोजी-रोटी का एक जरिया बन गए थे ।

रफी के गाने गाया करते थे मोहम्मद अजीज (Mohammed Aziz) :

मोहम्मद अजीज (Mohammed Aziz) जब थोड़े बड़े हुए तो कोलकाता के एक रेस्टोरेंट मे काम करने लगे थे । मोहम्मद अजीज (Mohammed Aziz) काम करते करते मोहम्मद रफी (Mohammed RAFI ) के गाने गाया करते थे ।रफी के गाने मोहम्मद अजीज की आवाज में काफी लोगों को बहुत पसंद आती थी। और वो सभी लोग खुश होकर अजीज को बख्शीश भी दे दिया करते थे।

जिस रेस्टोरेंट में अजीज काम करते थे तो उसी रेस्टोरेंट मे उस दौर के कई फिल्ममेकर भी खाना खाने के लिए हमेशा आया करते थे । एक बार मोहम्मद अजीज की आवाज एक बंगाली फिल्म निर्माता को बहुत पसंद आ गयी थी और उन्होंने अपनी एक फिल्म में अजीज को गाने का ऑफर दे दिया था । बस यही से मोहम्मद अजीज का संगीत का सफर शुरू हो गया था।

 

मोहम्मद अजीज (Mohammed Aziz) की आवाज में था एक जादू:

दिग्गज गायक मोहम्मद अजीज (Mohammed Aziz) ने एक ‘मर्द तांगेवाला’,और ‘आप के आ जाने से’, इसके साथ ही “इमली का बूटा”, और ‘दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए’, और ‘मेरे दो अनमोल रतन’ जैसे शानदार गाने गाए हुए हैं । जो आज भी सभी लोगो की जुबान बने रहते है ।मोहम्मद अजीज (Mohammed Aziz)  ने  अपनी दमदार आवाज से लोगों के दिलों पर अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है।

फिल्म निर्देशक मनमोहन देसाई ने मोहम्मद अजीज (Mohammed Aziz) की  मुलाकात अनु मलिक से कराई और उन्हें फिल्म “मर्द” में गाने का मौका मिला, जहां उन्होंने अपनी आवाज का जादू  फिल्म के टाइटल ट्रैक मे दिखाया और ये गण  लोगों के दिलों पर छा गया । मोहम्मद अजीज (Mohammed Aziz) ने करियर के दौरान उन्होंने , आदमी खिलौना है,,त्रिदेव, चालबाज जैसी सुपरहिट फिल्मों के गाने गाए। 27 नवंबर साल 2018 में इस मखमली आवाज के जादूगर के निधन के बाद संगीत की दुनिया में एक खालीपन सा आ गया है ।

YOU MAY ALSO READ :- भारत की हार के सामने कब-कब खड़े रहे विराट,अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में छोड़ी अलग छाप;विराट कोहली की सर्वश्रेष्ठ टी 20 विश्व कप पारियों पर एक नज़र।

 

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page