Digital News Guru News Entertainment Desk
Mirzapur 3: इस बार मिर्जापुर 3 मे शेर और सवा शेरों के बीच होगा मुकाबला, मिर्जापुर 3 में क्या इन पांच सवालों के मिल जायेंगे जवाब
Mirzapur web series 3: मिर्जापुर 3 (Mirzapur web series 3) कहानी में एक नए ट्विस्ट के साथ फिर वही सभी किरदार आपके बीच मे आ रहे हैं। लेकिन, इस बार सभी दर्शकों के मन मे कुछ सवाल भी हैं। क्या वो मिर्जापुर 3 (Mirzapur web series 3) में मिल पाएंगे.
प्राइम वीडियो का सबसे चर्चित सीरीज मिर्जापुर 3 (Mirzapur web series 3) की रिलीज डेट का इंतजार अब खत्म हो गया है। मिर्जापुर कि ये 3 सीरीज दर्शको के पास 5 जुलाई को पहुंच जाएगी। रिलीज डेट के साथ साथ मिर्जापुर के मेकर्स ने इसका टीजर भी जारी कर डाला है, टीजर काफी काफी धांसू है।
मिर्जापुर 3 (Mirzapur web series 3) का सीजन 2 जहां पर ही खत्म हुआ था, अब वहीं से ही ये सीजन 3 शुरू हो जायेगा। लेकिन इस बार कहानी और ज्यादा खूंखार, लेकिन ज्यादा दमदार होने वाली है। आज जारी मिर्जापुर 3 (Mirzapur web series 3) के टीजर वीडियो में इसका अंदाजा तो लग ही गया हुआ है। लेकिन, सवाल ये भी है कि क्या दर्शकों को तीसरे सीजन में इन कुछ सवालों के जवाब मिलेंगे? तो चलिए जानते हैं.
मिर्जापुर 3 (Mirzapur web series 3) कौन संभालेगा आखिर गद्दी?
इस बार सब के मन मे बस यह सवाल हो रहा है कि आखिर मिर्जापुर की गद्दी को इस बार कौन संभालेगा? क्या इस बार भी कालीन भैया ही अपने फुल फॉर्म में रहेंगे या फिर इस बार मुन्ना भैया का बेटा ही मिर्जापुर के सिंहासन मे राज करेगा ?
क्या होगा कालीन भैया का?
सीजन 2 में दिखाया गया कि गुड्डू पंडित कालीन भैया और मुन्ना भैया को गोलियों से भून देता है। अब सवाल है कि गोली लगने से घायल कालीन भैया का क्या होगा? दिव्येंदु शर्मा के इस सीजन में नजर न आने की चर्चा खूब हो रही है। आज जारी टीजर में भी वे नहीं हैं। लेकिन, टीजर में कालीन भैया की झलक दिखी है। देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे सीजन में वे क्या नए प्रबंध करते हैं!
मकबूल का क्या होगा?
मिर्जापुर के पहले सीजन से ही मकबूल को कालीन भैया का सबसे भरोसेमंद आदमी के रूप में दिखाया गया है। कालीन भैया अपनी सारी निजी बातें भी मकबूल के सामने करते हुए दिखाई देते रहते है और एक एक डायलॉग हमेशा बोला, ‘मकबूल तो हमारीफैमिली हैं’। लेकिन, दूसरे सीजन मकबूल कालीन भैया के निशाने पर आ गया। अब सवाल ये उठ रहा है कि तीसरे सीजन में मकबूल का आखिर क्या होगा?
क्या इस बार महिलाएं संभालेंगी कमान?
आज मिर्जापुर सीजन 3 का टीजर जारी किया गया है। मिर्जापुर सीजन 3 के टीजर की अवधि करीब 109 सेकंड तक है। इतने समय में मिर्जापुर सीजन 3 मे सारी महिला किरदार 20 बार फ्रेम में नजर आए हुए हैं। लेकिन इस बार कालीन भैया यानि की पंकज त्रिपाठी की झलक सिर्फ एक बार ही देखने को मिली है।
इसके अलावा इस टीजर मे गुड्डू पंडित (अली फजल) और छोटे त्यागी (विजय वर्मा), और शरद शुक्ला (अंजुम शुक्ला) है ।लेकिन, मिर्जापुर सीजन 3 के इस टीजर को देखकर सवाल उठ रहा है कि क्या इस बार कमान सारी महिलाएं संभालेंगी? इस क्राइम-थ्रिलर सीरीज मिर्जापुर का निर्देशन गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर ने किया हुआ है।