Sunday, February 2, 2025

Mika Singh Birthday special: विवादों के किंग है मीका सिंह, इन गानों से मिली है मीका को पहचान, जो बने है हर पार्टी की शान

Digital News Guru Entertainment Desk

Mika Singh Birthday special: विवादों के किंग है मीका सिंह, इन गानों से मिली है मीका को पहचान, जो बने है हर पार्टी की शान

Mika Singh: बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने देने वाले मीका सिंह (Mika Singh) 10 जून 2023 को अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। इमोशनल गाना हो या फिर पार्टी एंथम, मीका सिंह अपनी जानदार आवाज से सभी लोगों के दिलों पर हमेशा राज करते हैं। मीका सिंह (Mika Singh) का जन्म 10 जून साल 1977 को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हुआ था।

Mika Singh reveals he does not get any work since last eight months after  lockdown | मीका सिंह का छलका दर्द, बोले- पिछले आठ महीनों में कोई काम नहीं  मिला

सरेआम राखी सावंत को मीका सिंह (Mika Singh) ने किया था किस

मीका सिंह (Mika Singh) और अभिनेत्री राखी सावंत के बीच दुश्मनी तो काफी लंबे समय तक बनी रही थी। दरअसल साल 2006 में मीका सिंह (Mika Singh) ने अपनी जन्मदिन की पार्टी रखी थी, जहां उन्होंने ड्रामा क्वीन राखी सावंत को खुलेआम मीडिया के सामने किस कर लिया था।

Mika Singh B'day: कॉन्ट्रोवर्सी किंग हैं मीका सिंह, करोड़ों की संपत्ति के  मालिक, 4 बार विवादों में रही जिंदगी - Singer Mika Singh birthday special  famous controversies from ...

इस चीज को लेकर राखी सावंत ने खूब हंगामा किया था।उनके इस इंसिडेंट के बाद इस पर ‘ए भाई तूने पप्पी ली’ एक गाना तक बन चुका था। हालांकि, कुछ सालों पहले मीका- राखी के बीच चीजें सब सुलझ गईं है।

डॉक्टर पर मीका सिंह (Mika Singh) ने उठाया था हाथ

मीका सिंह (Mika Singh)  और विवाद साथ-साथ चले हैं। सिंगर ने एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान एक डॉक्टर को थप्पड़ मार दिया था, जिस पर काफी विवाद हुआ था। म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान कुछ बोलते-बोलते अचानक ही मीका सिंह (Mika Singh) ने उन्हें थप्पड़ मार दिया।

रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने डॉक्टर को इतना तेज थप्पड़ मारा था कि उनका कान का पर्दा तक फट गया था। इस चक्कर में कई डॉक्टर्स सिंगर के विरोध में खड़े हो गए थे।

20 साल में ठुकराए 150 रिश्ते, अब स्वयंवर में चुनी दुल्हन, कब शादी रचाएंगे मीका  सिंह? - Mika Singh Swayamwar winner Akanksha Puri singer rejected 150  rishtas know details tmovf - AajTak

विदेशी करेंसी रखने के चक्कर मे मीका सिंह (Mika Singh) हो गए थे अरेस्ट

मीका सिंह हमेशा किसी न किसी विवाद में फसते ही रहते हैं। मीका ने साल 2013 में विदेश से लौटते समय विदेशी करेंसी के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अरेस्ट कर लिया था। कथित रूप से जब सिंगर बैंकॉक से लौट रहे थे, तो कस्टम अधिकारियों ने उनकी तलाशी ली और उनके पास 12,000 डॉलर और तीन लाख रुपए नगद मिले थे।

Mika Singh Concert Postpone Update | Mika Singh Health Issues | मीका सिंह  को हुआ 15 करोड़ रुपए का नुकसान: सिंगर बोले- गले से आवाज नहीं निकल रही थी,  खराब तबीयत के

टीवी पर रचाया था मीका सिंह (Mika Singh) ने स्वयंवर

मीका ने टेलीविजन पर अपना स्वयंवर किया था, जिसमें अलग-अलग शहरों से कई महिलाओं ने हिस्सा लिया था।हालांकि, उन्होंने अपनी दुल्हन के रूप में नेशनल टेलीविजन पर कैलेंडर गर्ल एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी को चुना। दोनों ने नेशनल टीवी पर एक-दूसरे को वरमाला तो पहना दी, लेकिन शादी नहीं की, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया।

नॉनस्टॉप शो करणं पडलं महागात! Mika Singh ला 10-15 कोटींचा फटका | Singer  Mika Singh Suffer Throat Infection Know Some Self Care Tips Info In Marathi

मीका सिंह (Mika Singh) ने दिये है ये कुछ बेहतरीन गाने , जो हर पार्टी की शान बन गए

सावन में लग गई आग

‘मीका का ये गाना सावन में लग गई’, जिसे लोग काफी पसंद किया करते हैं। साल 1998 में आए इस गाने ने मीका को एक अलग पहचान दिला दी थी और ऐसे में ही 25 साल पहले आया यह गाना उस समय भी खूब पसंद किया गया था। इस गाने को यामी गौतम की फिल्म ‘गिन्नी वेड्स सनी’ के लिए और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘इंदू की जवानी’ के लिए दो बार रीक्रिएट भी किया जा चुका है।

Mika Singh Controversy: ऑस्ट्रेलिया ने रद्द किया गायक मीका सिंह का वीजा,  वजह जानकर लगेगा झटका Singer Mika Singh Controversy Australia Cancel Mika  Singh visa shows amid criminal records - News Nation

मौजा ही मौजा

साल 2007 मे आयी फिल्म जब वी मेट के गाने ‘मौजा ही मौजा’ को मीका ने अपनी आवाज दी थी, जिस पर लोग आज भी खुद को थिरकने से ही नहीं रोक पाते हैं। यह गाना आज भी हर पार्टी की जान बन जाता है।इस फिल्म को दर्शकों से जितना प्यार मिला था, उतना ही इसके गानों को भी मिला था।

Mika Singh, happy birthday: The singer turns 36 - Bollywood News & Gossip,  Movie Reviews, Trailers & Videos at Bollywoodlife.com

जुम्मे की रात

2014 में आई फिल्म ‘किक’ का ये गाना ‘जुम्मे की रात’ जिसको मीका ने गाया हुआ है । ये गाना सभी पार्टी की शान बन जाता है, इस गाने मे सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस का बेहतरीन डांस देखने को मिला था। आज 10 साल बाद भी यह गाना मीका के बेहतरीन गानों की लिस्ट में टॉप पर शुमार हैं, जिसे खूब प्यार मिलता है।

ढिंक चिका

अभिनेता सलमान और असिन की साल 2011 में आए फिल्म ‘रेडी’ का गाना ‘ढिंक चिका’ भी मीका ने ही गाया हुआ है । शायद ही ऐसी कोई पार्टी हो जहां ये गाना न बजा होगा। इस गाने पर बड़े ही नहीं बच्चे भी खुद को डांस करने से नहीं रोक पाते हैं।

Amrik Singh, known by his stage name Mika Singh was born to Ajmer Singh  Chandan and Balbir Kaur and was brought up in Patna, Bihar along with his  brother Daler …

आंख मारे

रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंबा’ का गाना एक गाना ‘आंख मारे’ काफी मशहूर हो गया था। इसमें रणवीर के साथ अभिनेत्री सारा अली खान का भी जबरदस्त डांस देखने को मिला है। इस गाने को तनिष्क, नेहा कक्कड़, मीका और कुमार शानू ने गाया है। यह ‘तेरे मेरे सपने’ फिल्म का गाना है, जिसका रीमेक्स बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: Subrata Roy birth anniversary : सुब्रत रॉय के सहाराश्री बनने की कहानी कभी टीम इंडिया के स्पॉन्सर थे सुब्रत रॉय

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page