Sunday, November 24, 2024

Manohar Lal Khattar Birthday special : मनोहर लाल खट्टर आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं जानिए इनके बारे मे कुछ रोचक बातें !

DIGITAL NEWS GURU POLITICAL DESK :- 

Manohar Lal Khattar Birthday special : मनोहर लाल खट्टर आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं जानिए इनके बारे मे कुछ रोचक बातें !

हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) आज यानी 05 मई को अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। पंजाब-हरियाणा के विभाजन के बाद निंदाना में 05 मई 1954 को मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) का जन्म हुआ था। उनका शुरूआती और राजनीतिक जीवन दोनों काफी कमाल के रहे।

मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) शुरूआत से पढ़ाई में काफी होनहार थे और एक समय पर सब्जी बेचने का काम किया करते थे। खट्टर भारतीय राजनीतिक के उन नेताओं की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने अब तक शादी नहीं की और पूरा जीवन शादी न करने की शपथ ली थी।

 

मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) की शुरूआती शिक्षा और कार्य:

मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने अपनी शुरूआती शिक्षा आनंदपुर हाईस्कूल से की थी। बताया जाता है कि वह गणित में काफी अच्छे थे। वहीं पढ़ाई में उनकी काफी रुचि थी। यही कारण रहा कि वह अपने क्लास के हमेशा मॉनिटर भी बनाए जाते थे। मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) हरियाणा की राजनीति के पहले गैर जाट सीएम भी रह चुके थे। साल 1947 में जब देश का विभाजन हुआ था तब उनका परिवार पाकिस्तान से निदांना गांव आकर बस गया था । इनके पिता और बाबा दूसरों के खेतों में मजदूरी का काम किया करते थे।

 

हालाँकि समय बदलने के बाद खट्टर के परिवार ने जमीन खरीदी और अपनी जमीन पर खेती का काम शुरूकर दिया। मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) कुल 5 भाई थे और वह अपने भाइयों में सबसे बड़े थे। ऐसे में परिवार की आर्थिक जिम्मेदारियों का बोझ भी मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) पर थी। खट्टर के पिता हरवंश लाल जीवनयापन के लिए सब्जियां उगाने का काम करते थे।

आरएसएस से जुड़े है मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar):

आगे की शिक्षा के लिए मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन लेते हैं। इस दौरान वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ गए। साल 1977 में उन्होंने आरएसएस की सदस्यता ली और 27 साल की आयु तक उन्हें संघ में प्रचारक के रूप में वह खूब फेमस हुए थे ।

इस दौरान ही मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के  परिवार की तरफ से उन पर शादी का दबाव डाला जाने लगा था । लेकिन उन्होंने संघ की प्रमुखता के लिए मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने कभी शादी न करने का फैसला ले लिया था । मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) 14 सालों तक संघ के लिए ही कार्य करते रहे थे फिर साल 1994 में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे । और इसके बाद उनको राज्य भाजपा का महासचिव बनाया गया था ।

 

मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) जब पहली बार लड़े थे  चुनाव :

संघ और भारतीय जनता पार्टी (BHARTIYA JANTA PARTY )  के लिए सालों तक काम करने के बाद मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने पहली बार साल 2014 का विधानसभा चुनाव लड़ा। इस दौरान जाटों के दिग्गज नेता माने जाने वाले भूपिंदर सिंह हुड्डा की राज्य में सरकार थी।

पहली बार में ही मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) को जीत मिली और राज्य में भाजपा की सरकार बनी। मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने हरियाणा में हु़ड्डा को हराकर अपनी सरकार बनाई। जिसके बाद उनको राज्य का सीएम बनाया गया। वहीं साल 2019 में एक बार फिर मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) को जीत मिली और दोबारा सीएम बनें।

YOU MAY ALSO READ :- Gulshan kumar birth anniversary :जूस की दुकान लगाने वाले गुलशन कुमार ने आखिर कैसे खड़ी कर दी थी खुद की कंपनी ‘टी सीरीज’ !

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page