आगरा: CC TV में कैद हुई नौकरानी की करतूत, दूध-सब्जी में मिलाती थी सफेद पाउडर
Digital News Guru Crime Desk: आगरा से एक नौकरानी की अजीबो-गरीब करतूत सामने आई है। वह पहले मालकिन और उनके बच्चों को नशीली दवा देकर सुला देती थी। इसके बाद रसोई से खाने-पीने की चीजें चोरी करती थी। जब गुपचुप तरीके से रसोई में CCTV लगा तब पूरा मामला सामने आया। अब पीड़ित दंपति ने पुलिस से शिकायत की है। मामला आगरा के नालंदा टाउन (ताजगंज) का है।
3 महीने पहले रखा, CCTV में दिखी करतूत
बलदीप सिंह भाटिया जिम संचालक हैं। उनकी पत्नी कमलजीत कौर और 2 बच्चे नालंदा टाउन में रहते हैं। बलदीप ने बताया, 2017 में मेरा एक कामवाली मंजू से संपर्क हुआ। उस दौरान उसके बच्चे की तबीयत खराब थी। तब हमने उसकी रुपए-पैसे से मदद की।
इसके बाद वह काम छोड़कर चली गई। नवंबर 2023 में मंजू दोबारा हमारे पास काम मांगने आई। हमने 2500 रुपए महीने पर उसको खाना पकाने के लिए रख लिया। हमारे घर में CCTV लगी थी, लेकिन रेनोवेशन के चलते यह कैमरे हट गए।
दोपहर में हर दिन गहरी नींद में सोने लगे बच्चे
इसके बाद अचानक हमने महसूस किया कि राशन का खर्च बढ़ गया। दूध, आटा, सब्जी समेत अन्य सामान ज्यादा खर्च होने लगे। खर्च बढ़ने के साथ पत्नी कमलजीत और बच्चे हर दिन दोपहर में गहरी नींद में सोने की शिकायत करने लगे। इसके बाद हमारा शक नौकरानी पर गया।
लेकिन हमारे पास कोई सबूत नहीं था। इसलिए कुछ दिन पहले अचानक रात के वक्त मैकेनिक को बुलाकर हमने CCTV दोबारा स्टॉल करवाया। इसके बाद जो फुटेज सामने आई, उसमें नौकरानी खाने के सामान में कुछ सफेद रंग का पाउडर जैसा मिलाते हुए नजर आई।
फर्श की मिट्टी तक सब्जी में डाली
कमलजीत कौर ने बताया, मुझे रोज खाने के बाद नींद आने लगती। बच्चे भी जल्दी सो जाते। पहले लगा कि मौसम का असर है, लेकिन फिर रेगुलर ऐसा ही होने लगा। जब CCTV देखा गया तब हमारे होश उड़ गए। नहीं पता कि वह हमारे खाने में क्या मिला रही थी। एक फुटेज में वह फर्श की मिट्टी उठाकर सब्जी में डालती दिख रही है।
कमलजीत बोलीं- वो उल्टा हमें ही धमका रही
कमलजीत ने बताया, फुटेज देखने के बाद हमने उसको घर बुलाया। वीडियो दिखाकर पूछा, तब वह गुस्सा हो गई। कहने लगी किसी से शिकायत की तो खैर नहीं है। इसके बाद हम लोग डर गए। इसलिए पुलिस के पास गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक फुटेज में हमें दिखा कि कामवाली का बच्चा घर में बैग लेकर आया है। हमें शक है कि इसी बैग में सामान रखकर नौकरानी बाहर भेजती थी।
“लोग सुबह जल्दी आने का दबाव बना रहे थे”
इस मामले पर नौकरानी मंजू ने कहा, ये लोग मुझे काम पर सुबह 7 बजे बुलाते थे, लेकिन मैं आना नहीं चाहती थी। इसलिए मेरा वीडियो बनाकर शिकायत की गई है। एक दिन पहले मेरे साथ मारपीट की गई। अगर मैं चोरी करती तो मैं उनके घर क्यों जाती।