Sunday, November 24, 2024

मखमली आवाज के जादूगर उदित नारायण आज हुए 67 साल के, जानिए उदित नारायण के अनसुने किस्से

मखमली आवाज के जादूगर उदित नारायण आज हुए 67 साल के, जानिए उदित नारायण के अनसुने किस्से

Digital News Guru Birthday Special: मखमली आवाज के जादूगर उदित नारायण आज अपना 67 वा जन्मदिन मना रहे है। उदित नारायण ने अपनी पहली फिल्म फिल्‍म ‘कयामत से कयामत’ तक के लिए ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा’ गाना गाया था। यह वो गाना था जिसने उदित नारायण की किस्मत बदल के रख दी थी । इस गाने से उन्‍हें न सिर्फ पॉपुलैरिटी दी है।बल्‍क‍ि बॉलीवुड का सबसे चहेता सिंगर बना दिया है। उदित नारायण ने अब तक 11 भाषाओं में सैकड़ों गाने गाए है।

उदित नारायण 4 बार नेशनल अवॉर्ड और 5 बार फिल्‍मफेयर अवॉर्ड जीत चुके है। उदित नारायण काफी सौम्य और सादगी पसंद इंसान है। आईए जानते है इनके जन्मदिन पर इनसे जुड़ी कुछ बातें।

उदित नारायण का जन्म 1 दिसंबर 1955 को बिहार के सुपौल जिले में बैसी गांव मे हुआ था। इनके पिता का नाम हरेकृष्‍ण झा था। इनके पिता एक किसान थे इनकी माता का नाम भुवनेश्‍वरी झा था ये एक लोक गायिका थी उद‍ित नारायण के पिता हरेकृष्‍ण झा नेपाल से थे। जबकि उनकी मां भुवनेश्‍वरी झा भारतीय थी।उन्‍होंने बिहार के सुपौल के कुनौली में जागेश्‍वर हाई स्‍कूल से पढ़ाई की थी।साथ ही उन्होंने नेपाल के काठमांडू स्‍थ‍ित रत्‍न राज्‍य लक्ष्‍मी कैम्‍पस से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी।

उदित नारायण ने कभी बताया खुद को नेपाली तो कभी बिहारी

साल 2009 मे उदित नारायण नब्‍बे के दशक में अपनी पॉपुलैरिटी के चरम पर पहुंच चुके थे। भारत सरकार ने उन्‍हें पद्मश्री से सम्‍मानित किया। यह सम्‍मान सिर्फ भारतीय नागरिकों को मिलता है। सम्‍मान के लिए उदित के नाम की घोषणा सुनते ही लोगों ने सवाल उठाने लगे क्योंकि उद‍ित नारायण कभी खुद को नेपाली बताते थे तो कभी बिहारी इसी कारण लोगों के मन मे शंका आ गयी जिसको लेकर काफी विवाद भी हुआ और इस विवाद के सुर नेपाल में भी सुनाई दिये गये।

उसके बाद उदित नारायण ने एक इंटरव्यू मे कहा कि मेरे पिता नेपाल के सप्‍तारी जिले के भरदाहा से थे। लेकिन मेरी माँ बिहार से थी। साल 2016 में भारत सरकार ने उदित नारायण को पद्म भूषण से सम्‍मानित किया गया। साल 2018 में उदित नारायण ने बिहार-झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका में बताया कि वह खुद को बिहारी मानते हैं। और वो बिहारी ही है।

उदित नारायण ने की है दो शादियाँ

उदित नारायण ने अपने करियर पर काफी अच्छे गाने गये है। लेकिन इनकी पर्सनल लाइफ मे काफी विवाद रहा है । उदित ने साल 1984 में रंजना नारायण झा से शादी की थी।यह वो समय था जब वह मुंबई में स्‍ट्रगल कर रहे थे। इसके बाद मुंबई में ही उदित की मुलाकात एयर हॉस्‍टेस दीपा नारायण झा से हुई। दोनों की दोस्‍ती हुई और प्‍यार हो गया। इसके बाद उदित ने 1985 में दीपा से शादी कर ली थी।

उदित ने बिना पहली पत्‍नी को तलाक दिए दूसरी शादी की। साल 2006 मे ये मामला सारी दुनिया के सामने आया । जब रंजना ने सब के सामने आ कर कहा कि वो उदित नारायण की पहली पत्नी है । हालाँकि पहले उदित ने रंजना को अपनी पत्नी मानने से इनकार कर दिया था। लेकिन कुछ समय बाद उदित नारायण ने रंजना को अपनी पहली पत्‍नी स्‍वीकार किया और भरन-पोषण देने का वादा किया। उदित नारायण को पहली पत्‍नी रंजना से कोई औलाद नहीं है। जबकि दीपा और उदित नारायण के बेटे आदित्‍य नाराण झा हैं।

सिंगर के अलावा, एक्‍टर भी हैं उदित नारायण

बहुत कम लोग जानते है कि उदित नारायण ने सिंग‍िंग के साथ साथ ही एक्‍ट‍िंग भी की है। साल 1985 में ‘कुसुमे रुमाल’ नाम से एक नेपाली फिल्‍म रिलीज हुई थी। उदित ने सिर्फ इस फिल्‍म के सभी गाने गाए थे, बल्‍क‍ि इसमें एक्‍ट‍िंग भी की थी। यह फिल्‍म नेपाली सिनेमा की ऑल टाइम क्‍लासिक फिल्‍म मानी जाती है। ये फिल्म 25 हफ्ते तक सिनेमाघरों में लगी रही थी। अपने दौर में नेपाल की सबसे अध‍िक कमाई करने वाली फिल्‍म थी, जिसका रिकॉडै बाद में 2001 में फिल्‍म ‘दर्पण छाया’ ने तोड़ा।

उदित नारायण के पास कितना नेट वर्थ

उदित ने अपने करियर में नाम, पैसा और शोहरत सबकुछ कमाया है। 2022 तक उदित कि कुल नेटवर्थ 174 करोड़ रुपये थी। यही नहीं उदित इवेंट्स और सिंगिंग से हर साल 44 लाख रुपए कमा लेते है। उदित की सालाना कमाई करीब 5.2 करोड़ रुपये है।

उदित नारायण के सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले गाने

  • पापा कहते है- इस गाने से ही उदित को कामयाबी मिली थी। इस गाने मे आमिर खान थे इसके बोल मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखे थे।
  • पहला नशा- ये गाना फिल्म फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ का था। गाने को उदित ने साधना सरगम के साथ गाया था।
  • सोना कितना सोना है- ये गाना फिल्म हीरो नं. 1 का है। उदित ने इसे पूर्णिमा के साथ गाया है।
  • परदेसी परदेसी- ये गाना फिल्म राजा हिंदुस्तानी का है। 90वें के दशक के सबसे पॉपुलर गाने में से एक था। इसे उदित ने अल्का याग्निक और सपना अवस्थी के साथ मिलकर गाया था।

ये भी पढे: ‘Animal’ पहले दिन कर सकती है करीब 40 करोड़ की कमाई, ‘सैम बहादुर’ से मिलेगी जबरदस्त                  टक्कर

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page