Monday, March 10, 2025

Kulbhushan Jadhav birthday special: पाकिस्तान की जेल में कैद कुलभूषण जाधव आज हो गए है 54 साल के ,जानें कुलभूषण जाधव की पूरी कहानी !

DIGITAL NEWS GURU NATIONAL DESK :- 

Kulbhushan Jadhav birthday special: पाकिस्तान की जेल में कैद कुलभूषण जाधव आज हो गए है 54 साल के ,जानें कुलभूषण जाधव की पूरी कहानी !

 

25 मार्च साल 2016 को पाकिस्तान से एक बड़ी खबर आयी कि उन्होंने 3 मार्च को भारत के एक नागरिक कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) को बलूचिस्‍तान से गिरफ्तार कर लिया है । पाकिस्तान के ऑफिसियल  की तरफ से बताया गया कि पकड़े गये नागरिक का नाम कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) है और वह भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के लिये काम करता है।

पाकिस्तान सरकार का दावा है कि उसने कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) को जासूसी करते हुए पकड़ा है। लेकिन भारत सरकार का हमेशा से ये कहना है कि कुलभूषण को पाकिस्तान के बलूचिस्‍तान से नहीं बल्कि ईरान से कुलभूषण जाधव का अपहरण किया गया था । यह तो शुरुआती दौर की बात थी।

इसके बाद कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) के बारे में सर्च किया जाने लगा। तमाम तरह की बातें भारत और पाकिस्तान दोनों तरफ से सामने आने लगीं थी। आज कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) का जन्मदिन है। इसलिए आज हम आपको कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) को लेकर कुछ पहलुओं से अवगत कराएंगे

 

 

आखिर कौन हैं कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav):

कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) का जन्म 16 अप्रैल साल 1970 को हुआ था कुलभूषण जाधव का पूरा नाम कुलभूषण सुधीर जाधव  (Kulbhushan sudhir Jadhav)है। कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) का जन्म महाराष्ट्र के सांगली में हुआ था। कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) के परिवार में उनकी माता और पत्नी ही है। कुलभूषण जाधव को 10 अप्रैल साल 2017 को पाकिस्तान के एक फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल द्वारा मौत की सजा सुना दी गयी थी। इसके बाद भारत सरकार ने इस फैसले को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) में चुनौती दे दी थी।

 

 

भारतीय वकील ने एक रुपये में लड़ा  था कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) का केस:

15 मई 2017 तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (sushma swaraj ) ने एक ट्वीट किया। ट्विट में सुषमा स्वराज (sushma swaraj ) ने लिखा कि नामी वकील हरीश साल्वे ने पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) का केस अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) में लड़ने के लिए बतौर फीस महज एक रुपया लेना स्वीकार किया है।

वहीं, पाकिस्तान सरकार ने पाक की संसद नेशनल असेंबली में बजट दस्तावेज पेश किया जिसमें कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय अदालत में कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) का केस लड़ने वाले वकील खावर कुरैशी को 20 करोड़ पाकिस्तानी रुपये दिए गए थे।अंततः जुलाई 2019 में नीदरलैंड के हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) ने न केवल जाधव की फांसी की सजा पर रोक को बरकरार रखा था । बल्कि पाकिस्तान सरकार से इस पर पुनर्विचार करने के लिए भी एक बार कहा था।

 

कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) को लेकर भारत और पाक का है  अपना-अपना दावा :

भारत सरकार ने ये दावा किया था कि कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) एक सेवानिवृत्त भारतीय नौसेना कमांडर थे । और कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) ने समय से पहले ही सेवानिवृत्ति ले लिया था ।और ईरान में जाकर अपना व्यवसाय करने लगे थे। पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) का ईरान से अपहरण कर लिया और जानबूझकर जासूसी के मामले में फंसाया दिया गया है।

सितंबर साल 2019 में भारतीय अधिकारी कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) से मिले और उन्हें आश्वस्त किया कि भारत उनकी रिहाई के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा और उनके मामले में न्याय भी किया जाएगा। वहीं पाकिस्तानी सरकार का ये दावा है कि जाधव अभी भी एक भारतीय नौसेना के कमांडर हैं, जो कि बलूचिस्तान में की जाने वाली सभी आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे थे ।YOU MAY ALSO READ :- Narayani Shastri Birthday Special: नारायणी की निजी जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नही है ,नारायणी ने सालों तक दुनिया से छिपा कर रखी थी अपनी शादी की बात!

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page