Krunal Pandya birthday special: क्रुणाल पंड्या 6 साल की उम्र में दिखाया था क्रिकेट का टैलेंट, आज करते है लाखों दिलों मे राज!
क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) कि यु तो उनकी पहचान हार्दिक पंड्या के बड़े भाई के रूप मे करी जाती थी । लेकिन क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने बड़ौदा के कप्तान और मुंबई इंडियंस के एक जबरदस्त ऑलराउंडर, और अब लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए IPL मे खेलकर अपनी एक अलग पहचान बना ली है । और उसके साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी अपनी खुद की अलग पहचान बना रखी है ।
इस चीज का नमूना उन्होंने अपने पहले इंटरनेशनल टी20 मैच में वेस्ट इंडीज के खिलाफ दे दिया था । जहां गेंद और बल्ले दोनों से उन्होंने अपना पूरा योगदान दिया था । और भारत को एक अच्छी जीत दिलाई थी ।इसी तरह 23 मार्च साल 2020 को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में अपने डेब्यू के दौरान भी उन्होंने ऐसा ही अपना खेल खेला था । दोनों मैचों में ही उनका प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए जीत को लेकर आया था । उनके छोटे हार्दिक ने तो टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली हैं । आज क्रुणाल अपना 33 वा जन्मदिन मना रहे है । क्रुणाल के जन्मदिन पर जानते है उनके बारे मे के खास बातें
6 साल की उम्र से शुरू कर दी थी क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने क्रिकेट की ट्रेनिग:
क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) का जन्म 24 मार्च साल 1991 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था । लेकिन उनका पूरा परिवार सूरत में रहता था । क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) के पिता हिमांशु पंड्या सूरत मे एक जगह पर कार फाइनेंस का काम किया करते थे ।जब क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) सिर्फ छह साल के हुए तो उनके पिता को एक स्थानीय कोच ने उनकी संभावनाओं के बारे में बताया। ऐसे में हिमांशु वडोदरा के किरण मोरे की एकेडमी में ले आये थे मोरे भी क्रुणाल कि प्रतिभा से काफी प्रभावित हुए थे ।
फिर मोरे ने अपने यहां क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) को दाखिला दे दिया था । उनके पिता हिमांशु भी सूरत से अपना काम समेटकर वडोदरा मे ही शिफ्ट हो गए थे ।क्रुणाल ने एक बार कहा था कि छह साल के बच्चे के लिए इतना बड़ा फैसला लेना बहुत बड़ी बात होती है माँ बाप के लिए फिर साढ़े तीन साल तक हिमांशु अपनी बाइक पर क्रुणाल को एकेडमी लेकर जाते थे ।
चोट की वजह से हुई क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) के आईपीएल डेब्यू में हुई देरी:
हार्दिक ने भी क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) कि देखा देखी क्रिकेट की दुनिया में आने का फैसला ले लिया था । हार्दिक और क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) दोनों साथ ही क्रिकेट मैदान में जाया करते थे । ऐसे में एक दिन किसी ने हार्दिक से भी खेलने को कहा बड़े भाई क्रुणाल की तरह फिर उन्होंने भी छह-सात की उम्र में अपने खेलने के तरीके से सभी प्रभावित कर दिया था ।
फिर तो दोनों भाई साथ मिलकर कई स्थानीय टूर्नामेंट में खेलने लगे थे आगे चलकर दोनों ने अपने खेल से टीम इंडिया में जगह पक्की कर ली थी । हालांकि हार्दिक को क्रुणाल से थोड़ा पहले मौका मिल गया था जबकि क्रुणाल को टीम इंडिया मे आने के लिए 6 साल तक इंतजार करना पड़ा था ।
मुंबई में डीवाई टूर्नामेंट से क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के स्काउट्स का ध्यान अपनी ओर खींचा था लेकिन जब उन्होंने अपने प्रदर्शन से ध्यान बटोरा तभी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में फील्डिंग के दौरान उनके कंधे में चोट लग गई थी ।इस वजह से काफी समय के लिए वे क्रिकेट से दूर हो गए थे । उन्हें इसकी सर्जरी भी करानी पड़ी थी ।
इस दौरान मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीमें लगातार उनके बारे में पता करती रहीं थी ।फिर आईपीएल साल 2016 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने दो करोड़ रुपये में क्रुणाल को अपने साथ ले लिया था ।उनकी बेस प्राइस केवल 20 लाख रुपये ही थी । जबकि हार्दिक तो पहले ही इस टीम के साथ जुड़ चुके थे ।क्रुणाल की गिनती आईपीएल में सबसे बड़ी बोली वाले अनकैप्ड प्लेयर्स में होती है । अब क्रुणाल लखनऊ सुपर जायंट्स कि तरफ से खेल रहे है ।
मुंबई को क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने जिताया था 2017 का आईपीएल फाइनल:
एक साल बाद ही क्रुणाल ने अपने खेल से मुंबई को चैंपियन बनाने में मदद करी थी ।क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने आईपीएल 2017 के फाइनल में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ 38 गेंद में 47 रन की पारी खेली थी । इससे मुंबई ने एक रन से मैच जीता और तीसरी बार आईपीएल का खिताब भी जीता था ।आईपीएल में अपना कमाल दिखाने के बाद क्रुणाल को टीम इंडिया से भी बुलावा आ गया था ।पहले टी20 टीम में उन्होंने जगह बनाई. वेस्ट इंडीज के खिलाफ नवंबर 2018 मे उन्होंने अपना डेब्यू किया था ।
YOU MAY ALSO READ :- डबल डेहर के ब्लॉकबस्टर मुकाबले में केकेआर की जीत, सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रनो से दी मात।