Saturday, November 23, 2024

Kritika Kamra birthday special : टेलीविजन और फिल्मों मे काफी लोकप्रिय है कृतिका कामरा, वेब सीरीज, म्यूजिक वीडियो, डांस वीडियो मे भी काम कर चुकी है कृतिका

Kritika Kamra birthday special : टेलीविजन और फिल्मों मे काफी लोकप्रिय है कृतिका कामरा, वेब सीरीज, म्यूजिक वीडियो, डांस वीडियो मे भी काम कर चुकी है कृतिका

कृतिका कामरा हिंदी टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्रियाँ हैं। कृतिका को हिंदी टेलीविजन के सीरियल ‘कितनी मोहब्बत है’ में ‘आरोही’ के किरदार से जाना जाता है। साथ ही एक और सीरियल ‘कुछ तो लोग’ में ‘डॉ. निधि के किरदारों के लिए भी मशहूर हैं कृतिका।
किरदार के साथ कृतिका को डांसिंग का भी शौक है। 2014 में कृतिका ने कलर्स के रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में हिस्सा लिया था। 2018 में कृतिका कामरा ने फिल्मो में भी अपना डेब्यू किया है। फिल्म ‘मित्रों’ में कृतिका ने लीड रोल प्ले किया था। कृतिका ने फिल्म और टीवी सीरियल के अलावा वेब सीरीज, म्यूजिक वीडियो, डांस वीडियो में भी काम किया है।

 

 

कृतिका कामरा का प्रारंभिक जीवन

कृतिका कामरा का जन्म 25 अक्टूबर 1988 को स्ट्रॉबेरी, उत्तर प्रदेश में हुआ था। कृतिका कामरा ने अपने स्कूल की पढ़ाई कानपुर के स्कूल ‘सेंट जोसेफ सीनियर कॉमर्स स्कूल’ और ‘दिल्ली पब्लिक स्कूल’ से पूरी तरह से की है। कृतिका ने ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी’ से फैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन करने का निर्णय लिया था।बाद में कृतिका ने ग्लैमरस दुनिया में अपना करियर बनाया और अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई आधी अधूरी छोड़ कर वह मुंबई आ गई थी। कृतिका के पापा का नाम ‘रवि कैमरा’ है और वह डेंटिस्ट से हैं। मां का नाम ‘कुमकुम कामरा’ है और वह पोषण विशेषज्ञ हैं।
कृतिका का एक छोटा भाई भी है और उनका नाम ‘राहुल कुमार’ है। कृतिका ने अपने अभिनय की शुरुआत 2007 से की थी। धीरे-धीरे छोटे स्कर्ट पर काम करती रहीं कृतिका ने बॉलीवुड में ‘मित्रों’ जैसी बड़ी फिल्म में काम करके लोग अपनी प्रियता को और काम किया है।

 

कृतिका कामरा का व्यावसायिक जीवन


कृतिका ‘कितनी मोहब्बत है’, ‘प्यार का बंधन’, ‘गंगा की हद’ और ‘कितनी मोहब्बत है 2’ जैसे डेली सोप में अपने अभिनय को शुरू किया था।कृतिका ने सीरियल ‘कुछ तो लोग’ में ‘डॉ. निधि के किरदार से ज्यादा लोग लोकप्रियता पानी शुरू की थी। इन सब में अपनी काबिलियत को देखने के बाद भी कृतिका को खास सफलता नहीं मिल रही थी जो सपना वो बना था। बालाजी टेलीफिल्म और इमेजिन टीवी के सीरियल ‘कितनी मोहब्बत है’ में लीड रोल में काम करने के बाद कृतिका ने रातो रात सफलता का आसमान छू लिया था।

इस सीरियल में ‘आरोही शर्मा’ के किरदारों को लोगों ने इतना पसंद किया था कि लोगों ने कृतिका को आरोही नाम ही दे दिया था। ‘कितनी मोहब्बत है’ के बाद इसके दूसरे सीजन ‘कितनी मोहब्बत है 2’ को भी लोगों ने काफी पसंद किया था। यह सीरियल उस दौर का बिल्कुल ऐसा सीरियल था जिसके दोनों सीज़न को जनता ने बराबर का प्यार दिया था।

‘कितनी मोहब्बत है’ के बाद कृतिका कामरा ने सोनी टीवी के सीरियल ‘प्यार का बंधन’ में ‘प्रतीक्षा’ का लीड रोल निभाया था। कृतिका कामरा के कलाकारों ने एक बार फिर से वॉलपेप छुई बनाई जब उन्होंने सोनी टीवी के सीरियल ‘कुछ तो लोग’ में ‘डॉ निधि’ के किरदार को खत्म कर दिया था। इस सीरियल का पहला सीरियल ‘धूप किरणे’ से प्रेरित होकर बनाया गया था।

कृतिका कामरा के साथ इस सीरियल में शरद केलकर, कर्ण वाही और मोहनीश बहल जैसे बड़े-बड़े नाम जुड़े थे। डॉ. निधि के किरदार ने ना केवल कृतिका को जनता के बीच लोकप्रिय बनाया था बल्कि घर-घर में हर छोटे से सदस्य को इस सीरियल को देखने के लिए भी मजबूर किया था।

कृतिका का फिल्मी सफर

अगर टीवी सीरियल की दुनिया से बाहर की बात की जाए तो कृतिका कामरा ने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म में भी बेहद शानदार अभिनय किया है। कृतिका ने अपने 11 साल के इतिहास में हमेशा अपने अभिनय के लिए जनता से लोकप्रियता ही बटोरी है।

एक अच्छी कहानी और यादगार किरदारों के साथ फिल्म ‘मित्रों’ को चुनकर कृतिका ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत बहुत अच्छे से की है।इसी के साथ कृतिका का एक नैशनल अवॉर्ड विजेता ‘नितिन कक्क’ ने यह फिल्म डायरेक्ट की थी, उनके साथ इस फिल्म में काम करने का फैसला लेना कोई छोटी बात नहीं है।

हालाकि फिल्म ‘मित्रों’ बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी कमाई नहीं कर पाई थी लेकिन इस फिल्म ने कृतिका को बॉलीवुड में सफलता के झंडे पर ला कर जरूर खड़ा किया है।

कृतिका कामरा के अफेयर्स

कृतिका कामरा का अफेयर उन्ही के हिट सीरियल ‘कितनी मोहब्बत है’ को – स्टार ‘करण कुंद्रा’ के साथ चला था। दोनों एक दूसरे के साथ काफी लंबे समय तक रहे, लेकिन जिंदगी के एक मोड़ पर दोनों ने आपसी सहमति से अलग-अलग फैसला लिया। कर्ण और कृतिका दोनों ही अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़े हैं।

करण के बाद कृतिका ने कुछ समय पहले ‘सिद्धार्थ बीजापुरिया’ को भी डेट किया था लेकिन इन दोनों का रिश्ता भी कुछ खास नहीं चल पाया था। अपने दूसरे माइक्रोसॉफ्ट के बाद, कृतिका कामरा ‘उदय सिंह गौरी’ को डेट कर रही थी।

you may alos read :-Understanding the Air Quality Index: Good vs. Bad AQI and Its Impact on Health

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page