DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :-
Kriti Sanon birthday special : ” बरेली की बर्फ़ी ” मे बिट्टी मिश्रा का किरदार अदा करने वाली कृति सेनन आज है बॉलीवुड की टॉप अदाकाराओ मे शुमार !
भारत देश में बहुत सारे बड़े-बड़े फ़िल्मी स्टार है जो पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। जिसको पूरी दुनिया के लोग बहुत अधिक पसंद करते है। इनमे से एक नाम कृति सेनन (Kriti Sanon) का भी है । इनको नहीं जानते है परन्तु आपको बता दे कृति सेनन को पूरी दुनिया मे बहुत पसंद किया जाता है और कृति की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है।
दिल्ली मे हुआ था कृति सेनन (Kriti Sanon) का जन्म:
कृति सेनन (Kriti Sanon) ब्यूटी विद ब्रेन का एक बहुत ही बढ़िया उदाहरण है। हाँ कृति सेनन (Kriti Sanon) को ब्यूटी विद ब्रेन गर्ल कहा जाता है।कृति सेनन का जन्म दिल्ली में 27 मार्च 1990 में हुआ था। कृति सेनन (Kriti Sanon) के माता-पिता दोनों सरकारी नौकरी से रिटायर है ।
अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) के पिता का नाम राहुल सेनन है इनके पिता सरकारी पद पर चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में कार्य करते थे । इसके साथ ही कृति की माता का नाम गीता सेनन है । इनकी माँ भी सरकारी पद में दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के रूप में कार्य कर चुकी है ।
कृति सेनन (Kriti Sanon) ने टाइगर श्रॉफ के साथ मारी थी फिल्मों मे एंट्री:
शब्बीर खान द्वारा बनायीं गयी थी ये फिल्म कृति सेनन (Kriti Sanon) की पहली फिल्म थी। इस फिल्म में हीरो टाइगर श्रॉफ और हीरोइन कृति सेनन (Kriti Sanon) थी
यह फिल्म कृति सेनन (Kriti Sanon) की पहली फिल्म थी साथ ही इस फिल्म को बनाने का मुख्य उद्देश्य जैकी श्रॉफ को लॉन्च करना और फिल्म में डेब्यू किया हुआ था । इसी फिल्म से कृति सेनन की बॉलीवुड में एंट्री हो गयी थी । और साथ ही कृति के बॉलीवुड करियर की भी शुरुवात भी हो गयी थी ।
कृति सेनन (Kriti Sanon) का फ़िल्मी करियर:
कृति सेनन (Kriti Sanon) ने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की थी । कृति को मॉडलिंग करना बहुत पसंद था। इसके बाद ही कृति ने अपना करियर बॉलीवुड इंडस्ट्री में शुरू करना चाहा था ।
कृति सेनन (Kriti Sanon) की जब सबसे पहली फिल्म आयी वह बहुत ही फेमस फिल्म थी इस फिल्म का नाम हीरोपंती था जो की टाइगर शॉर्प के साथ आयी थी यह फिल्म भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में बहुत हिट हुई थी। इस फिल्म को निर्मित शब्बीर खान द्वारा किया जाता था।
इस फिल्म को काफी प्रसिद्धि मिलने के बाद जब दूसरी फिल्म आयी जिसका नाम दिलवाले था इसमें भी कृति की खूब आदाएं मशहूर हुई। दिलवाले फिल्म में कई स्टार देखने को मिले जैसे- काजोल, वरुण धवन, शाहरुखान एवं कृति सेनन आदि इस फिल्म के निर्माता रोहित शेट्टी थे।
कृति सेनन (Kriti Sanon) की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट भी हुई थी और करीबन 394 रूपए तक की बम्पर कमाई भी करी थी । इसके बाद से कृति ने कभी मुड़ कर पीछे नही देखा है । कृति इस समय बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस मे शुमार है ।
कृति सेनन को प्राप्त पुरुष्कार:
- अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) को उनकी पहली फिल्म हीरोपंती के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण का फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला हुआ था ।
- कृति सेनन (Kriti Sanon) को फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवार्ड साल 2017 से भी सम्मानित किया जा चुका है ।
- कृति इंटरनेशनल इंडियन सेनन को साल 2019 मेफिल्म अकेडमी अवार्ड जो की स्टाइल आइकन की श्रेणी में दिया जाता है उससे भी नवाजा जा चुका है ।
कृति सेनन को एक ब्यूटी अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चूका है।
YOU MAY ALSO READ :- Uddhav Thackeray birthday special : राजनीति मे आने से पहले उद्धव ठाकरे थे एक प्रसिद्ध फोटोग्राफर !