Sunday, September 22, 2024

Dutee Chand Birthday Special: जानें कौन हैं दुती चंद और उनकी उपलब्धियां?

Dutee Chand Birthday Special: जानें कौन हैं दुती चंद और उनकी उपलब्धियां?

Digital News Guru Birthday Special: भारतीय धावक दुती चंद महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में राष्ट्रीय चैंपियन थी इसके साथ ही ये अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 100 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय अर्जुन पुरस्कार विजेता भी हैं.भारत की पेशेवर धावक दुती चंद अपनी लंबे समय से दोस्त मोनालिसा के साथ शादी के बंधन में बंध गईं हैं. ट्विटर पर उन्होंने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी है आज दूती का जन्मदिन है आईए जानते है इनसे जुड़ी कुछ बातें…

कौन हैं दुती चन्द्र ?

Dutee chand

पेशेवर धावक दुती चंद का जन्म 3 फरवरी, 1996 को ओडिशा के जाजपुर जिले के चाका गोपालपुर गांव में रहने वाले चक्रधर चंद और अखुजी चंद के यहाँ हुआ था. दुती चन्द्र महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन हैं और दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय है

करियर

वर्ष 2012 में अंडर-18 एथलीटों की दौड़ में दुती चंद ने 11.85 सेकंड में 100 मीटर दौड़ लगा कर राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती थी. वह मौजूदा 100 मीटर की दौड़ में नेशनल चैंपियन हैं. 2016 के रियो ओलंपिक में महिलाओं की 100 मीटर स्पर्धा के लिए उन्होंने क्वालीफाई किया था.जिसके बाद 2016 में राज्य द्वारा संचालित ओडिशा खनन निगम (ओएमसी) में उन्हें सहायक प्रबंधक के रूप में एक पद दिया गया था.

साल 2016 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के प्रारंभिक दौर में 11.69 सेकंड ने हालांकि वो आगे नहीं बढ़ पाई थी. साल 2018 में जकार्ता में आयोजित एशियाई खेलों में, चंद ने महिलाओं की 100 मीटर स्पर्धा में रजत पदक भी जीता था. भारत ने 1998 के बाद से इस प्रतियोगिता में पदक नहीं जीता था. इन्होने 11.32 सेकंड में 100 मीटर की दौड़ पूरी की और 2019 में यूनिवर्सियड में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय धावक बन गई.

अवार्ड और सम्मान

  • अंडर-18 डिवीजन में प्रतिस्पर्धा करते हुए लखनऊ में 2012 राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 100 मीटर की दौड़ जीती.
  • साल 2013 में उन्होंने पुणे, भारत में एशियाई चैंपियनशिप में, 200 मीटर कांस्य पदक जीता.
  • यूक्रेन में 2013 विश्व युवा चैंपियनशिप के 100 मीटर के फाइनल में पहुंचे, ऐसा करने वाली पहली भारतीय बनी थी.
  • बैंगलोर में 2013 राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 और 200 मीटर की दौड़ जीती.
  • इन्होंने जून 2014 में एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 200 मीटर और 4×400 मीटर रिले में दो स्वर्ण पदक भी जीते थे.
  • नई दिल्ली में 2016 फेडरेशन कप राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 100 मीटर डैश मे उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था.
  • उन्होंने साल 2016 मे एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के क्वालिफिकेशन राउंड में 7.28 सेकंड के समय के साथ 60 मीटर के लिए एक नया भारतीय राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया था. उन्होंने प्रतियोगिता में 7.37 सेकंड दौड़ में कांस्य पदक भी अपने नाम किया था
  • इसके साथ ही वह रियो डी जनेरियो में 2016 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में भाग लेने वाली तीसरी भारतीय महिला भी बनी थी.
  • साल 2017 में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में, उन्होंने दो कांस्य पदक जीते थे. 29 अगस्त को महिलाओं के 200 मीटर फाइनल में, उन्होंने एशियाई खेलों में अपना दूसरा रजत पदक भी जीता था.
  • वह नेपोली में 2019 समर यूनिवर्सियड में यूनिवर्सियड में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला धावक बनीं, जहां उन्होंने 11.32 सेकंड में 100 मीटर स्प्रिंट में स्वर्ण पदक जीता.
  • उन्हें 2020 में अर्जुन पुरस्कार मिला.

पर्सनल लाइफ

दुती ने साल 2013 में केआईआईटी विश्वविद्यालय में कानून की पढ़ाई करी थी.और अब, इस समय वह वर्तमान में एक कार्यकारी अधिकारी के रूप में राज्य के स्वामित्व वाले पीएसयू ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड में कार्य कर रही है.

यह भी पढे: Raghuram Rajan Birthday Special: 61 के हुए पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन, क्या उनके बारे में आप जानते हैं ये बातें ?

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page