Sunday, February 2, 2025

पहली फिल्म फ्लॉप रही तो 12 साल बाद की बॉलीवुड मे दमदार वापसी, जानिए मेघना गुलजार से जुड़े कुछ अनसुने किस्से

Meghna Gulzar Birthday : पहली फिल्म फ्लॉप रही तो 12 साल बाद करी बॉलीवुड मे दमदार वापसी, जानिए मेघना से जुड़े कुछ अनसुने किस्से

Digital News Guru Birthday Special: बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत सारे फिल्म निर्माता हैं। इनमे से पुरुष निर्देशकों के साथ साथ कुछ महिला निर्देशक भी हैं जिन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए एक अलग पहचान बनाई है बॉलीवुड मे इसी मे एक नाम है डायरेक्टर ” मेघना गुलजार ” का, मेघना आज अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं।

मेघना ने अपने करियर बहुत सारी अच्छी फिल्में बनाई है, इन दिनों वह अपनी फिल्म ‘सैम बहादुर’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। मेघना के जन्मदिन के मौके पर जानिए उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से।

मेघना के जन्म के बाद ही उनके माता-पिता का हो गया था तलाक

मेघना गुलजार का जन्म 13 दिसंबर, 1973 को मुंबई में बॉलीवुड के मशहूर गीतकार-निर्देशक गुलजार और 70 के दशक की टॉप एक्ट्रेस राखी के घर में हुआ था, मेघना के जन्म के कुछ समय बाद ही गुलजार और राखी अलग हो गए थे, लेकिन मेघना ने अपने पिता का साथ नही छोड़ा और वह उन्ही के साथ ही रहीं। हालांकि गुलजार और राखी ने अबतक तलाक नहीं लिया है, बस वे दोनों अलग-अलग रहने लगे है।

जर्नलिस्ट के तौर पर की थी अपने करियर की शुरुआत

मेघना गुलजार एक फिल्मी बैकग्राउंड से थी, ऐसे में शुरुआत से ही उनका मन फिल्म इंडस्ट्री की ही ओर था। हालांकि अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद, मेघना गुलजार ने अपने करियर की शुरुआत एक जर्नलिस्ट के तौर पर करी थी।

उन्होंने एक इंग्लिश न्यूजपेपर में बतौर फ्रीलांसर काम करना शुरू किया, लेकिन उनका मन फिल्म इंडस्ट्री में ही लगा रहा, इसके कारण उन्होंने सब कुछ छोड़ इंडस्ट्री में कदम रखा और डायरेक्टर सईद मिर्जा के साथ उन्होंने फिल्मी दुनिया के बारे में सीखना शुरू किया। उसके बाद वह फिल्म मेकिंग कोर्स करने न्यूयॉर्क चली गईं थी। न्यूयॉर्क से वापस आकर मेघना अपने पिता गुलजार साहब के साथ लग गई और उनकी फिल्में में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करने लगीं थी।

Meghna Gulzar:पहली फिल्म फ्लॉप होने के बावजूद नहीं टूटा मेघना गुलजार का हौसला, 12 साल बाद की दमदार वापसी - Meghna Gulzar Birthday Know Untold Facts About Raazi Talvar Director ...

साल 2002 में किया था डेब्यू

मेघना ने पिता गुलजार संग असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करने के बाद साल 2002 में बतौर निर्देशक अपना डेब्यू किया। मेघना गुलजार की पहली फिल्म “फिलहाल” थी, लेकिन पहली फिल्म से उन्हें सफलता नहीं मिली, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। “फिलहाल” के फ्लॉप होने के बाद वह काफी सालों तक फिल्मी दुनिया से दूर रहीं और फिर इसके बाद उन्होंने साल 2015 में अपनी दमदार वापसी की।

2015 में उनकी फिल्म “तलवार” रिलीज हुई थी, जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। “तलवार” के बाद फिर “राजी”फिल्म के साथ अपनी दमदार वापसी की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। फिर साल 2020 में मेघना गुलजार की फिल्म “छपाक” आई, जिसे अच्छी प्रतिक्रिया तो मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फ्लॉप रही थी।

Sam Bahadur Movie: फिल्म 'सैम बहादुर' मे लीड रोल निभा रहे विक्की,

सैम बहादुर फिल्म को मिल रहा है बेहतरीन रिस्पॉन्स

मेघना की कुछ समय पहले आयी फिल्म छपाक” फ्लॉप हो गयी थी उसके बाद मेघना कि कोई फिल्म नही आयी थी लेकिन मेघना ने वापस बॉलीवुड मे वापसी करी है उनकी कुछ समय समय पहले ही फिल्म “सैम बहादुर” रिलीज हुई है, जिसमें विक्की कौशल और सान्या मल्होत्रा जैसे कलाकार हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। वहीं अब खबरें आईं हैं कि मेघना गुलजार बहुत जल्द अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपनी अगली फिल्म की शुरुआत करने जा रही हैं, जिसकी डिटेल जल्द ही सामने आ जायेगी।

यह भी पढे: बच्चो और पेरेंट्स के बीच की दीवार बन रहा स्मार्टफोन, अधिकतर मां-बाप बच्चो से ज्यादा दे रहे फोन को वक्त

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page