DIGITAL NEWS GURU UTTARPRADESH (KANPUR) DESK :-
कानपुर : महिला बैंक प्रबंधक की तीसरी बार बेटी हुई तो पति ने करा डाला गर्भपात , महिला और बेटी दोनों की गई जान !
कानपुर से मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आ रही है । जहाँ एक महिला बैंक प्रबंधक की मौत उसका गर्भपात करवाने की वजह से हो गई । कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के गुजैनी की घटना बताई जा रही है , महिला के परिजनों का आरोप है की पूर्व मे भी 2 बेटी होने के चलते पर ससुरालीजन प्रताड़ित कर रहे थे ।
परिजनों का आरोप तीसरी बार बेटी होने पर करवाया गर्भपात :
महिला के परिजनों ने बताया की तीसरी बार भी बेटी होने पर उसके पति और ससुरालीजन ने उसका गर्भपात करा दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। दंपती कानपुर के गुजैनी के रहने वाले हैं और वर्तमान में पंजाब के भटिंडा में जॉब करते हैं।
महिला का पति है हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड में इंजीनियर:
कानपुर के गुजैनी निवासी शमशेर सिंह पंजाब के भटिंडा में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड में इंजीनियर हैं। जबकि 35 वर्षीय पत्नी सपना गौतम वहीं पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा में शाखा प्रबंधक है। परिवार में दो बेटियां आव्या और अतिष्टी हैं।
बैंक मैनेजर सपना गौतम के मामा ने ससुरालजनों पर लगाए कई गंभीर आरोप :
सपना के मामा संतोष कुमार ने बताया कि बेटियां होने के बाद से पति व ससुरालीजन सपना को लगातार प्रताड़ित करते थे। तीसरी बार सपना गर्भवती थी इस पर पति और ससुराल जल ने कहा कि अगर इस बार बेटी हुई तो वह उसे घर से निकाल देंगे।
आरोप है कि दौरान शमशेर सिंह ने अल्ट्रासाउंड कराया तो पता चला कि गर्भ में बेटी है। 8 माह की बेटी होने के बावजूद शमशेर ने भटिंडा में उसका गर्भपात करा दिया जिस हालत बिगड़ गई और सपना और गर्भस्थ बेटी की मौत हो गई। इसके बाद पति शमशेर सपना का शव लेकर शहर आए और स्वजन को सूचना दी। सपना की मां और स्वजन ने पति शमशेर और ससुरालजन पर हत्या का आरोप लगाया है।