DIGITAL NEWS GURU KANPUR DESK :
कानपुर मे 23 वर्षीय छात्र को पेशाब पिलाकर बुरी तरह पीटने का मामला :
23 वर्षीय एमसीए छात्र को अगवा कर बेरहमी से मारने पीटने ,थूक चाटने पर मजबूर करने और पेशाब पिलाने पर मजबूर किया । जांच में LIU में तैनात हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव का बेटा सामने आया है । इस मामले में कल्याणपुर थाने की पुलिस ने कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह यादव, नंदू दुबे और आयुष मिश्रा को अरेस्ट कर लिया गया है। इसके साथ ही आरोपी कांस्टेबल को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है। जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने पूरी प्लानिंग के तहत वारदात को अंजाम दिया था।
मास्टर्स इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) के पीड़ित छात्र के मुताबिक, आरोपियों ने सिविल लाइंस इलाके से उसका अपहरण कर लिया |पीड़ित के मुताबिक, उसका अपहरण तब किया गया, जब वो किसी से मिलने गया था | छात्र के मुताबिक, आरोपी उसे कार से करीब पांच किलोमीटर दूर कूपरगंज ले गए, जहां उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई| बताया जा रहा है कि पिछले साल जब पीड़ित छात्र और हिमांशु यादव के बीच मारपीट हुई थी, तब हिमांशु के पिता ने आयुष द्विवेदी के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कराया था|
लड़की की फेक आईडी बनाकर की थी छात्र से दोस्ती:
कल्याणपुर निवासी एलआईयू कांस्टेबल के बेटे ने पहले इंस्टाग्राम पर लड़की की आईडी बनाकर अपने विरोधी युवक से दोस्ती की. फिर उसे मैसेज कर मिलने बुलाया |जब युवक अपने दोस्त के साथ तय जगह पर लड़की से मिलने पहुंचा तो दबंग एलआईयू कांस्टेबल के बेटे और उसके साथियों ने दोनों को कार से अगवा कर लिया और करीब चार घंटे तक कार में बंधक बना बुरी तरह पिटाई कर बेसुध कर दिया |
आयुष और उसके दोस्तों ने हिमांशु के ऊपर पेशाब की और पिता धर्मेद्र ने भी थूक कर चाटने पर उसको मजबूर किया –
आरोपी उन्हें कोपरगंज रेलवे पटरी के पास ले गए और जमकर पीटा। जान से मारने की नीयत से कट्टे से फायरिंग की। गोली आयुष के कान के पास से निकल गई। इसके बाद आरोपियों ने आयुष के साथ अमानवीय कृत्य किया। उसके मुंह में अपना प्राइवेट पार्ट्स डाला और उसके मुंह पर सभी ने एक-एक कर पेशाब किया।
इसके बाद पीटकर मरणासन्न कर दिया।आयुष ने बताया कि इस बीच हिमांशु ने एलआईयू में सिपाही अपने पिता धर्मेंद्र यादव को भी फोन करके बुलाया। धर्मेंद्र ने भी आयुष और उसके दोस्त को पीटा। अमानवीय हरकतें की। जूते पर थूककर उससे पीटा। उसका वीडियो भी बनाया। मारपीट से बेहोश होने पर आरोशी दोनों को केसा चौराहे के पास फेंककर फरार हो गए।
6 घंटे तक कर में घुमा घुमा कर उसको बेल्ट और लोहे की तारों से मारा-
पीड़ित छात्र आयुष द्विवेदी का आरोप है कि अगवा करने के बाद दोपहर एक बजे से लेकर देर शाम तक कार में घुमा-घुमा का पीटते रहे। कोपरगंज रेलवे ट्रैक पर लिटाकर फायर किया, जो मिस हो गया। इसके साथ सनी और उसके साथियों ने जबरन मुंह में प्राइवेट पार्ट डाला।
इसके बाद चेहरे पर पेशाब की। सनी ने अपने पिता एलआईयू सिपाही धर्मेंद्र को भी बुला लिया। एलआईयू सिपाही ने तब तक पीटा जब तक बेहोश नहीं हो गया। इसके बाद आरोपी आयुष को कल्यानपुर केसा चौराहे के पास और बिट्टू को होटल लैंडमार्क के पीछे फेंक कर भाग गए थे।
आखिर मामले की शुरुआत कहां से हुई थी-
जन्मदिन पार्टी में गूबा गार्डन निवासी जमुना ठाकुर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसमें हिमांशु ने जमुना ठाकुर को पीट दिया था। इसका बदला लेने के लिए जमुना ठाकुर व आयुष ने छह साथियों के साथ मिलकर छह अक्तूबर 2023 को बारा सिरोही स्थित पेट्रोल पंप के पास हिमांशु यादव को लाठी डंडों से पीटा था।बाइक चढ़ा दी थी|
इस मामले में हिमांशु यादव की मां की तरफ से जमुना ठाकुर, शुभम उर्फ बंटी, अनुज तिवारी और आयुष द्विवेदी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था। इसमें जमुना ठाकुर, शुभम और अनुज तिवारी जेल भेजे गए थे। आयुष फरार चल रहा था।मामले में आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर उन्हें जिला बदर किया जाएगा।
आयुष को जेल भिजवाने का था प्लान:
एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि अक्टूबर माह में आयुष ने साथियों संग मिलकर हिमांशु की पिटाई की थी। हिमांशु ने आयुष व उसके साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जबकि आयुष को पुलिस अब तक नहीं पकड़ पाई थी। बताया कि हिमांशु की योजना थी कि आयुष से बदला लेने के बाद पिता धर्मेंद्र यादव की मदद से आरोपी को जेल भिजवा देगा। लेकिन ज्यादा पिटाई होने पर वह लोग आयुष को केसा चौराहे पर छोड़ कर फरार हो गए।
YOU MAY ALSO READ :- कानपुर : हर थाने में बनाए गए बीट अफसर, जनता से दोस्ती कर होगी बेहतर पुलिसिंग