Saturday, November 23, 2024

Kajol birthday special : काजोल के नाम पर है 6 फिल्म फेयर अवार्ड्स, 16 साल की उम्र मे रख दिया था बॉलीवुड मे कदम

Kajol birthday special : काजोल के नाम पर है 6 फिल्म फेयर अवार्ड्स, 16 साल की उम्र मे रख दिया था बॉलीवुड मे कदम

काजोल का जन्म 5 अगस्त साल 1974 को मुंबई में हुआ था । तथा काजोल के अभिनय को देखते हुए साल 2011 में भारत सरकार ने काजोल को पद्म श्री पुरुस्कार से भी सम्मानित किया हुआ था । इसके अलावा काजोल 6 फिल्म फेयर अवार्ड्स भी अपने नाम हासिल कर चुकी है।

फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती है काजोल

एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक होने के कारण काजोल की रुचि भी शुरूआत से अभिनेत्री बनने की थी । अपनी स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही तथा मात्र 16 साल के उम्र में ही काजोल ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया था ।मुखर्जी परिवार में जन्मी काजोल के पिता का नाम सोमू मुखर्जी था ।

काजोल के पिता एक फिल्म निर्देशक और डायरेक्टर हुआ करते थे। काजोल की माँ का नाम तनुजा है काजोल की मां बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की एक बेहतरीन अभिनेत्री भी रह चुकी है। इसके साथ ही काजोल की मौसी नूतन तथा नानी शोभना समर्थ भी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती थी। काजोल के चाचा देब मुखर्जी है जो एक एक फिल्म निर्देशक थे। इसके अलावा रानी मुखर्जी, अयान मुखर्जी, मोहनीश बहल सभी काजोल के कजिन भाई-बहन है।

काजोल का फिल्मी करियर

अभिनेत्री काजोल ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत मात्र 16 साल के उम्र में ही शुरू कर दी थी । काजोल की पहली फिल्म साल 1992 में ‘बेखुदी आयी थी। ये फिल्म तो खास नही चली थी । लेकिन काजोल को इस फिल्म मे लोगों ने पसंद किये था । उसके बाद साल 1993 में काजोल, अब्बास मस्तान के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘बाजीगर’ में नजर आई थी ।

‘बाजीगर’ एक्शन से भरपूर फिल्म है तथा यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही और लोगों को काफी पसंद आई थी । इसके अलावा ‘बाजीगर’ फिल्म का टाइटल सोंग काफी लोकप्रिय हुआ था। ‘बाजीगर’ फिल्म में काजोल के अलावा शाहरुख खान तथा शिल्पा शेट्टी लीड रोल में थे । साल 1995 में यश चोपड़ा की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगें’ रिलीज हुई। सिमरन के रूप में काजोल का किरदार दर्शकों ने काफी पसंद किया था ।और यह फिल्म काफी हिट हुई थी तथा ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगें’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी साबित हुई थी।

‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगें’ फिल्म के लिए काजोल को फिल्म फेयर का अवार्ड भी दिया गया था । तथा काजोल का यह फिल्म मुंबई के मराठा मंदिर में लगातार 1000 सप्ताह से भी अधिक दिनों तक लगा रहा। आज भी लोग इस फिल्म को बड़े ही दिलचस्प के साथ देखते है।साल 2001 में पारिवारिक ड्रामा से भरपूर ‘कभी ख़ुशी कभी गम’ फिल्म रिलीज हुई।

करण जौहर के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही तथा इस फिल्म में काजोल के अलावा अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन, जया बच्चन, रानी मुखर्जी, शाहरुख़ खान, करीना कपूर जैसे कई बड़े सितारे लीड रोल में थे। ‘कभी ख़ुशी कभी गम’ फिल्म के लिए काजोल को एक फिल्म फेयर का अवार्ड भी मिल चुका है ।

साल 2006 में आमिर खान के साथ काजोल की ‘फना’ फिल्म आई तथा यह एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है। फैमली’, ‘माई नेम इज खान’, ‘दिलवाले’ जैसी कई सुपर हिट फ़िल्मों में काम कर चुकी है। फ़िल्मों के अलावा काजोल ओटीटी की दुनिया में भी कदम रख दिया है तथा काजोल का पहला वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ था

काजोल का नेट वर्थ

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ काजोल का नेट वर्थ 250 करोड़ रुपये है । इसके अलावा अभिनेत्री काजोल विज्ञापन के जरिए भी काफी मोटी इनकम करती है। इतना ही नही काजोल के पास कई लग्जरी तथा एक्सपेंसिव गाड़ीयां भी है काजोल के पास ऑडी, मर्सिडीज़ तथा बीएमडब्ल्यू जैसी कई शानदार गाड़ी है।

काजोल को मिले अवार्डस

  • अभिनेत्री काजोल को साल 1996 मे फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के लिए बेस्ट अभिनेत्री का फिल्म फेयर का अवार्ड मिल चुका था।
  • साल 1997 में काजोल को फिल्म ‘गुप्त’ के नेगेटिव किरदार के लिए एक बार फिर से फिल्म फेयर का अवार्ड दिया गया था
  • इसके बाद काजोल को साल 2002 में फिल्म ‘कभी ख़ुशी कभी गम’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के रूप में फिल्म फेयर का अवार्ड दिया गया तथा इसी साल अभिनेत्री काजोल को राजीव गांधी अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका था ।
  • अभिनेत्री काजोल को साल 2011 मे ‘पद्म श्री’ अवार्ड भी दिया जा चुका है ।
  • साल 2016 में काजोल तथा शाहरुख़ खान की फिल्म ‘दिलवाले’ के लिए बेस्ट जोड़ी का अवार्ड भी दिया जा चुका है।

यह भी पढे: Genelia d’souza birthday special : जेनेलिया मात्र 21 साल की उम्र मे कर दिया था अपना बॉलीवुड डेब्यू, बॉलीवुड के अलावा और कई भाषाओं मे की हुई है फिल्म

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page