DIGITAL NEWS GURU BOLLYWOOD DESK :-
ईशान खट्टर की फिल्म “पिप्पा” रिलीज़ हो गयी है:
पिप्पा फिल्म 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध पर आधारित फिल्म है।इस फिल्म मे ईशान खट्टर के साथ मृणाल ठाकुर और प्रियांशु पेनयुलि अहम भूमिका निभा रहे है। इस फिल्म पकिस्तानी सैनिक की भूमिका मे इनमुलहक और सिबली है। साथ ही सोनी राजदान युद्ध के नायक भाईयो की माँ के रोल मे बड़ी खूबसूरत लग रही है।
एआर रहमान का साउंड फिल्म जोश का काम कर रहा है।
फिल्म की कहानी:
यह फिल्म एक साहसी और युवा कैप्टन बल्ली के बारे मे है। 2 घंटे 19 मिनट की ये फिल्म है । 2 घंटे मे फिल्म निर्देशक ने कैप्टन बल्ली के पारिवारिक जीवन, उनके बैकग्राउंड, साथ ही उनकी पर्सनैलिटी को बहुत अच्छी तरह से दिखाया गया है। फिल्म का सबसे खूबसूरत हिस्सा कैप्टन बल्ली की ईमानदारी है।
पश्चिमी और पूर्वी पाकिस्तान के साथ हुई लडाई के इतिहास को ये फिल्म अच्छी तरह से दर्शाती है:
26 साल के बलराम मेहता ( ईशान खट्टर) कैप्टन है। बलराम मेहता की उसके बड़े भाई राम ( प्रियांशु पेनयुलि ) से बिल्कुल नही बनती। बलराम मेहता के बड़े भाई राम भी फौज मे कैप्टन है। बलराम की अपनी बहन राधा (मृणाल ठाकुर) से बहुत बनती थी।1971 मे भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान गरीब पुर मे भी युद्ध शुरू हो गया। उस मिशन मे बलराम मेहता भी गये। उसी मिशन के दौरान उनके लीडर का निधन हो जाता है।
अब उस मिशन की जिम्मेदारी पूरी बलराम मेहता और उनके भाई बहन के उपर आ जाती है। ये युद्ध उन्होंने कैसे जीता। और भारत की जीत कैसे हुई ये सब इस फिल्म मे देखने के लिए आप को फिल्म देखनी पड़ेगी। ईशान ने इस फिल्म मे बहुत अच्छा काम किया है।
इस वजह से रखा गया ‘पिप्पा ‘ नाम
इस फिल्म को इसका नाम पी टी 76 से मिला है। जिसे पिप्पा के नाम से भी जाना जाता है। इसलिय इस फिल्म का नाम पिप्पा रखा गया।ये फिल्म देशभक्ति और वीरता की कहानी को बताता है।
इस फिल्म का एक डायलॉग
बहुत अच्छा है की ‘हम सैनिको की तरह लड़ते है , सैनिको की तरह मारते है, और सैनिको की तरह मरते है” ये नारा फिल्म मे जान डाल देता है।
राजा कृष्णा मेनन का कमाल :
अब बात करते है फिल्म के निर्देशक और फिल्म के अन्य कलाकारों के बारे मे। Is फिल्म का निर्देशन राजा कृष्णा मेनन ने किया है। उन्होंने इस फिल्म के हर रिश्तों को बहुत अच्छी तरह से दर्शाया है। निर्देशक राजा कृष्णा मेनन की पिछली फिल्मों की बात करे तो चाहे वो ‘ शेफ ‘ फिल्म हो या एयरलिफ़्ट इन दोनों ही फिल्मों मे उन्होंने परिवारिक रिश्तों और किरदारों की मानसिकता को बड़े परदे मे बखूबी पेश किया है।
केरल मे पैदा हुए निर्देशक राजा कृष्णा मेनन की हिंदी बहुत अच्छी है। ये फिल्म बड़े परदे के साथ साथ OTT मे भी रिलीज़ होगी।फिल्म मे सोनी राजदान का इस फिल्म मे अहम रोल है साथ ही सीओ यानी चीफी बने चंद्रचूड़ राय, लेफ्टिनेंट यानी स्पीडी और अर्जुन सिंह दुहन और रामफल ये सभी सहायक कलाकारों ने फिल्म मे अपना पुरा योगदान दिया है ।
अभिनेता इनामुलल। इनामुल हिंदी सिनेमा में धीरे धीरे अपनी छाप छोड़ रहे हैं और अगर उनकी मेहनत कामयाब होती रही तो वह दिन दूर नहीं जब वह किसी हिंदी फिल्म में मुख्य विलेन का किरदार करते भी नजर आ सकते हैं। और बॉलीवुड मे एक सफल विलेन बन कर अपना नाम करेगे।
क्यों देखे ये फिल्म :
ये फिल्म एक देशभक्ति और बलिदान की कहानी है। साथ ही ये फिल्म एक रियल लाइफ मैन की कहानी है। 1971 के युद्ध मे क्या हुआ आप लोग इस फिल्म से जान सकते है। ये फिल्म अंत तक अपने दर्शको को बांध के रखती है। ईशान का काम भी बहुत अच्छा है इस फिल्म मे।
संगीत ने लगा दिया चार चाँद
इस फिल्म के संगीत को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म का संगीत ए आर रहमान ने दिया है। देश भक्ति फिल्म के लिए ए आर रहमान का संगीत हमेशा अच्छा होता है। बोल शैली ने लिखा है। गानों को पूरी फिलिंग्स के साथ शैली ने लिखा है। इस फिल्म का गाना ज़ुबिन नौटियाल ने गाया है।
YOU MAY ALRO READ :- National Education Day 2023 : objectives are to strengthen India’s educational institutions and to raise the quality of education to greater heights.