आईसीसी ने चुनी साल 2023 की बेस्ट वन डे टीम, रोहित शर्मा बने कप्तान; भारतीय पूर्व क्रिकेटर जाहिर खान ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर दिया बयान।
Digital News Guru Sports Desk : आईसीसी (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने साल 2023 की बेस्ट ODI टीम का चुनाव किया है। जिसमे टीम की कमान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को सौंपी गई है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के आलावा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अपनी टीम में भारतीय टीम के छह खिलाड़ियों को जगह दी है। वही वर्ल्ड कप 2023 में अपनी कप्तानी से खूब वाहवाही बटोरने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम की कमान सौंपी गई है।
आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिक्रेट काउंसिल) ने साल 2023 की बेस्ट ODI टीम का चयन किया है। जिसमे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के हाथों टीम की कप्तानी सौंपी गई है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ टीम में छह भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी गई है। आईसीसी द्वारा चुनाव की गई इस टीम में भारतीय ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल, भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव सहित कुल 6 भारतीय खिलाड़ी इस टीम में शामिल है।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनर : आईसीसी ने साल 2023 की बेस्ट टीम में बतौर ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल को चुना है। रोहित के लिए वर्ल्ड कप 2023 बल्ले से बेहद यादगार रहा था। हिटमैन ने बीते साल में 52 की दमदार औसत से 1255 रन कूटे थे। वहीं, शुभमन गिल का बल्ला भी 2023 में जमकर बोला था और उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 149 गेंदों पर 208 रन की यादगार पारी खेली थी।
नंबर 3 पर ट्रेविस हेड, नंबर 4 पर विराट कोहली को मिली जगह : आईसीसी ने अपनी टीम में नंबर तीन की पोजीशन पर ट्रेविस हेड को जगह दी है।
हेड के लिए पिछले साल बल्ले से लाजवाब रहा था। वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में हेड ने शतकीय पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाया था। नंबर चार पर टीम में विराट कोहली को जगह दी गई है।
कोहली विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। न्यूजीलैंड की ओर से पिछले साल बल्ले से खूब धमाल मचाने वाले डेरिल मिचेल को नंबर पांच पर आईसीसी ने अपनी टीम में रखा है। मिचेल ने 2023 में पांच सेंचुरी समेत कुल 1204 रन कूटे थे। विकेटकीपर के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने हेनरिक क्लासन को चुना है। क्लासन ने वर्ल्ड कप 2023 में बल्ले से जमकर हल्ला काटा था।
तीन भारतीय गेंदबाजों को मिली जगह : आईसीसी ने अपनी टीम में तीन भारतीय गेंदबाजों को जगह दी है। मोहम्मद शमी के हाथों में टीम की फास्ट बॉलिंग की कमान सौंपी गई है। वहीं, मोहम्मद सिराज को भी टीम में स्थान मिला है। कुलदीप यादव स्पिनर के तौर पर टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। इन भारतीय गेंदबाजों के आलावा साउथ अफ्रीका टीम के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन और ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा का टीम में चयन किया गया है।
आईसीसी की साल 2023 की चयन की गई बेस्ट ODI टीम :
आईसीसी ने साल 2023 की बेस्ट ODI टीम का चयन किया है। जिसमे टीम की कमान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी गई है। वही रोहित शर्मा को इस टीम में ओपनर बल्लेबाज की भी जगह मिली है। ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को नंबर 2 पर टीम में जगह दी गई है।
इसके आलावा नंबर 3 पर ट्रेविस हेड, नंबर 4 पर विराट कोहली, नंबर पांच पर डेरिल मिचेल, नंबर 6 पर विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन, नंबर 7 पर मार्को जेनसन, नंबर 8 पर एडम जम्पा, नंबर 9 पर मोहम्मद सिराज, नंबर 10 पर कुलदीप यादव और नंबर 11 पर मोहम्मद शमी को जगह दी गई है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर जहीर खान ने कही बड़ी बात
भारत के पूर्व तूफानी गेंदबाज जहीर खान ने रोहित शर्मा को बतौर कप्तान बहुत ही खास बताया है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा की कप्तानी उनकी नजर में सबसे बड़ी पहचान है। वे अच्छे तरह से संवाद करने की क्षमता रखते हैं। उनका मानना है कि रोहित शर्मा इंग्लैंड सीरीज में ना सिर्फ बतौर कप्तान बल्कि अच्छे बल्लेबाज के रूप में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हुए हैं। जहीर खाने ने यह बातें एक टीवी कार्यक्रम में सवाल के दौरान कही है। उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि रोहित शर्मा ने पूरी टीम पर कैसा प्रभाव डाला है।
जिम्मेदारी उठाकर कप्तानी करते हैं रोहित शर्मा
भारतीय पूर्व क्रिकेटर जहीर खान ने रोहित शर्मा की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े। उन्होंने कहा कि वे जिम्मेदारी उठाकर कप्तानी करना पसंद करते हैं। यही उनकी कप्तानी की पहचान रही है जो आईसीसी वर्ल्ड कप में भी देखने को मिला है। वह खुद अच्छा प्रदर्शन कर दूसरों को प्रेरित करने की कोशिश करते हैं। जहीर खान ने आगे कहा कि जब आपके पास ऐसा कप्तान हो जो खुद मिसाल पेश करें तो इससे पूरी टीम का आत्मविश्वास बढ़ जाता है। रोहित शर्मा ने जब से टेस्ट में ओपनर की जिम्मेदारी निभानी शुरू की है तभी से सफलता हासिल की है।
भारत के दिग्गज गेंदबाज रहे जहीर खान
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर जहीर खान भारतीय टीम के तूफानी गेंदबाजों में से एक रहे हैं। जहीर भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महान तेज गेंदबाजों में जाने जाते हैं। उन्होंने भारत के लिए 92 टेस्ट, 200 वनडे और 17 टी 20 मुकाबले खेले हैं। जहीर के नाम टेस्ट में 311 विकेट, वनडे में 282 विकेट और टी 20 में 17 विकेट दर्ज है।।
यह भी पढे: ये कुछ फिल्में, जो हमेशा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की यादों को रखेंगी जीवित!