Sunday, February 2, 2025

Hrishitaa Bhatt birthday special: 20 साल पहले शाहरुख की इस फिल्म से किया था डेब्यू, शादीशुदा जिंदगी को लेकर बटोरीं सुर्खियां !

DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :-

Hrishitaa Bhatt birthday special: 20 साल पहले शाहरुख की इस फिल्म से किया था डेब्यू, शादीशुदा जिंदगी को लेकर बटोरीं सुर्खियां !

बॉलीवुड अभिनेत्री ऋशिता भट्ट ( Hrishitaa Bhatt) आज यानी 10 मई को अपना जन्मदिन मना रही हैं। ऋशिता भट्ट ( Hrishitaa Bhatt) का जन्म साल 10 मई साल 1981 को मुंबई में ही हुआ था। ऋशिता भट्ट ( Hrishitaa Bhatt) ने अपनी पढाई लंदन के कॉलेज की पूरी करी थी। ऋशिता भट्ट ( Hrishitaa Bhatt)को बचपन से ही डांस करने का काफी शौक था।

ऋषिता ने कथक की ट्रेनिंग भी ली हुई थी बॉलीवुड की मे आने से दुनिया में आने से पहले ऋषिता ने मॉडलिंग कि दुनिया मे भी काफी नाम कमाया था । उन्होंने भले ही कुछ हीफिल्मों में काम किया हो लेकिन ऋषिता अपने अभिनय के दम पर लोगों के दिल में एक खास जगह बनाने में कामयाब रही थी साल 2003 में आई फिल्म ‘हासिल’ में ऋशिता भट को काफी फेम मिला था। इस फिल्म से ऋशिता रातों रात स्टार बन गयी थी । और ऋशिता को लोगो का काफी प्यार मिला था ।

मॉडलिंग से करी थी ऋशिता भट्ट ( Hrishitaa Bhatt) ने अपने करियर की शुरूआत:

मॉडलिंग के दिनों में ऋशिता भट्ट ( Hrishitaa Bhatt) ने लिरिल साबुन का विज्ञापन किया था, जिसकी वजह से वो उस प्रोडक्ट का चेहरा बन गई थीं। इसके अलावा एक्ट्रेस म्यूजिक वीडियो ‘आंखों में तेरा ही चेहरा’ में भी नजर आईं थीं। इसमें उनके साथ अभिनेता शाहिद कपूर थे। ये गाना उस वक्त हर किसी की जुबां पर चढ़ गया था।

ऋशिता भट्ट ( Hrishitaa Bhatt) – शाहरुख खान के अपोजिट आयी थी नजर:

ऋशिता भट्ट ( Hrishitaa Bhatt) ने साल 2001 में फिल्म ‘अशोका’ से डेब्यू किया था। वो शाहरुख खान के अपोजिट नजर आई थीं। इसके बाद ऋषिता ने फिल्म ‘हासिल’ की। सही मायने में इस फिल्म से उन्हें पहचान मिली और सभी ने उन्हें नोटिस किया। फिल्म में इरफान खान, जिम्मी शेरगिल और आशुतोष राणा मुख्य भूमिका में थे।

इसके साथ ही अभिनेत्री ने फिल्म ‘दिल विल प्यार व्यार’, ‘अब तक छप्पन’, ‘जिज्ञासा’, ‘पेज 3’, ‘शरारत’, ‘ढूंढ़ते रह जाओगे’, ‘शागिर्द’, ‘अम्मा की बोली’, ‘अनुराधा’, ‘मिस टनकपुर हाजिर हो’ और ‘जुनूनियत’ जैसी फिल्में कीं। फिल्मों के अलावा ऋषिता सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। वो अक्सर फैंस के लिए अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं।

ऋशिता भट्ट ( Hrishitaa Bhatt) ने दूरदर्शन का  किया  था रुख :

ऋशिता भट्ट ( Hrishitaa Bhatt) को जब बॉलीवुड से अच्छे ऑफर मिलना बंद हो गए थे, तब उन्होंने दूरदर्शन की तरफ अपना रुख किया था । वह दूरदर्शन के सबसे सुपरहिट शो रंगोली को होस्ट करने लगी थी। ऑडियंस को रंगोली में उनका क्यूट और प्यारा अंदाज खूब पसंद आ रहा है ।

इसके अलावा, ऋशिता भट्ट ( Hrishitaa Bhatt) दूरदर्शन के एक और शो ‘स्वराज’ के एपिसोडिक रोल में दिखाई दी थीं ।उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाया था ।यह शो भारत के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानी की अनजाने किस्से बताता है ।

ऋशिता भट्ट ( Hrishitaa Bhatt) ने गुपचुप तरीके से रचाई थी शादी:

बता दें कि ऋषिता उस वक्त चर्चा में आई थीं जब पता चला था कि उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। चार मार्च 2017 को अभिनेत्री शादी के बंधन में बंधी थीं। एक्ट्रेस का परिवार चाहता था कि शादी में केवल करीबी लोगों को ही बुलाया जाए इसलिए उन्होंने मीडिया को इससे दूर ही रखा।

ऋशिता भट्ट ( Hrishitaa Bhatt) बॉलीवुड इंडस्ट्री मे अपने 20 साल पूरे कर चुकी है ,इस 20 साल लंबे कैरियर मे ऋशिता भट्ट ( Hrishitaa Bhatt) ने ऐसे तमाम किरदार कीये है जिन्होंने जनताके दिल मे अपनी एक अलग पहचान बना रखी है। YOU MAY ALSO READ :- IPL 2024: पंजाब किंग्स की टीम प्लेऑफ से हुई बाहर,बेंगुलूर के खिलाफ 60 रनो से मिली हार;विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ द मैच।

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page