DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK:
Himesh Reshammiya Birthday special : हिमेश रेशमिया एक सिंगर नहीं बल्कि एक एक्टर भी है , सलमान ने दिलवाया था हिमेश को पहला ब्रेक
हिमेश रेशमिया बॉलीवुड का एक जाना माना नाम है। वह इंडस्ट्री के एक कंपलीट पैकेज हैं। हिमेश रेशमिया प्लेबैक सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर, सॉन्ग राइटर, प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ एक्टर भी हैं।
आपको बता दें कि हिमेश रेशमिया एक खास स्टाइल में सिंगिंग करते हैं। वह हमेशा एनर्जी से भरे रहते हैं और अपने यूनिक स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। हिमेश रेशमिया ने जब अपने सिंगिंग करियर की शुरूआत करी थी तो हिमेश नाक से गाने को गया करते थे। जिस वजह से हिमेश जमकर ट्रोल भी हो चुके है । हिमेश ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में सफलता हासिल की और अपनी काबिलियत की वजह से करोड़ों की संपत्ति के मालिक बने।
पापा की वजह से बने सिंगर
आपको बता दें कि हिमेश रेशमिया हमेशा से ही सिंगर नहीं बल्कि एक्टर बनना चाहते थे। ‘आशिक बनाया आपने’ और ‘झलक दिखला जा’ जैसे सुपरहिट गीत गाने वाले हिमेश सिर्फ अपने पिता की इच्छा पूरी करने के लिए ही गायक बने। दरअसल हिमेश के पिता चाहते थे कि उनका बेटा बड़ा सिंगर बने। हिमेश ने म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा और उनका पहला एलबम ”आप का सुरूर जबरदस्त हिट साबित हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज भी ये इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री के इतिहास में सबसे ज्यादा बिकने वाला एलबम माना जाता है।
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं हिमेश
हिमेश रेशमिया 24 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है ।हिमेश म्यूजिक वीडियो और लाइव शो से एक शानदार कमाई करने वाले सेलेब्रिटी भी हैं। हिमेश के नेटवर्थ की बात करें तो वह करीब 75 करोड़ के मालिक हैं। हिमेश के पास करोड़ों की लग्जरी गाड़ियां हैं। इनका एच आर नामक म्यूजिक स्टूडियो भी है। हिमेश गाने के साथ-साथ स्टेज शो से भी बहुत अच्छी कमाई करते हैं।
हिमेश रेशमिया को अभिनेता सलमान खान ने दिलवाया था उनका पहला ब्रेक
हिमेश रेशमिया ने साल 1998 में सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से अपने म्यूजिक डायरेक्टर बनने की शुरुआत करी हुई थी । हिमेश रेशमिया के पापा ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक फिल्म के लिए साइन किया हुआ था । वो फिल्म तो किसी वजह से बन ही नहीं पाई थी। उसके बाद ही सलमान खान ने ही हिमेश को एक ब्रेक दिवलाया दिया था। हिमेश को बतौर म्यूजिक डायरेक्टर साल 2003 में फिल्म ‘तेरे नाम’ से सफलता मिली थी । हिमेश रेशमिया ने 120 से अधिक गानों को कंपोज किया है और 800 से अधिक गाने गाए हुए हैं।
दो शादियां कर चुके हैं हिमेश
अगर हिमेश रेशमिया की पर्सनल लाइफ की बात करें तो हिमेश ने अपनी पहली पत्नी कोमल रेशमिया को तलाक देकर सोनिया कपूर के साथ दूसरी शादी करी हुई थी । हिमेश ने अपनी पहली पत्नी कोमल से साल 1995 में शादी करी हुई थी। इन दोनोंका साल 2016 में तलाक हो गया था। उसके बाद हिमेश ने साल 2018 में अपनी गर्लफ्रेंड अभिनेत्री सोनिया कपूर से शादी रचा ली थी ।