Monday, February 3, 2025

Harbhajan Singh Birthday Special : एक बल्लेबाज के तौर पर हरभजन को किया गया था प्रशिक्षित, पर किस्मत ने बना दिया एक सफल गेंदबाज !

DIGITAL NEWS GURU SPORTS DESK :- 

Harbhajan Singh Birthday Special : एक बल्लेबाज के तौर पर हरभजन को किया गया था प्रशिक्षित, पर किस्मत ने बना दिया एक सफल गेंदबाज !

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को सभी लोग प्यार से भज्जी के नाम से बुलाते है । हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का नाम बहुत पापुलर है । हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की गिनती विश्व के टॉप ऑफ स्पिनर्स मे की जाती है ,  इसके  साथ ही साथ हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के क्रिकेट करियर में उनसे बहुत से विवाद भी जुड़े है   ।

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के क्रिकेट करियर में सबसे ज्यादा विवाद तब हुआ था जब हरभजन सिंह ने Andrew Symond को “Monkey” कह डाला था । इस विवाद के कारण हरभजन सिंह के ऊपर कई मैच का प्रतिबन्ध भी लग गया था । हरभजन सिंह और Andrew Simond के बीच का ये विवाद बहुत काफी समय तक चर्चा में बना रहा था ।

 

किस्मत ने बनाया हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को  एक सफल ऑफ स्पिनर : 

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का 3 जुलाई साल 1980 को जालन्धर, पंजाब मे हुआ था ।हरभजन सिंह प्लाहा भारत के अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडी हैं। वे इंडियन प्रिमियर लीग के मुम्बई इंडियन्स टीम तथा पंजाब राज्य क्रिकेट टीम (2012-13) के भूतपूर्व कप्तान भी हैं। वे स्पिन गेंदबाजी में निपुण हैं और टेस्ट मैचों में ऑफ-स्पिनर द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे स्पिनर हैं।

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को उनके सबसे पहले कोच चरनजीत सिंह भुल्लर ने सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर ही प्रशिक्षित करने लगे थे । लेकिन भुल्लर की मौत के बाद हरभजन सिंह एक स्पिनर गेंदबाज के रूप मे सब के सामने आये थे ।

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का क्रिककेटिंग करियर:

करियर के शुरुवाती दिनों में हरभजन सिंह का जो गेंदबाजी करने का एक्शन था वो काफी चर्चा का विषय बना रहा था ।और क्रिकेट अथॉरिटीज ने उनकी एक्शन पर काफी सवाल भी उठाए गए थे ।उन्होंने अहम मौको पर खुद को भारतीय क्रिकेट का एक महत्वपूर्ण और सफल क्रिकेटर साबित किया। 25 मार्च साल 1998 को हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था । और 17 अप्रैल saalr 1998 को न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ उन्होंने एकदिवसीय मैचों में डेब्यू किया था।

साल 2002 में भारतीय टीम के सबसे सर्वश्रेष्ट स्पिनर अनिल कुंबले के घायल होने के बाद जब भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने हरभजन सिंह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की टीम में शामिल किया था तो उनके करियर को एक नयी दिशा मिली थी ।

हरभजन सिंह ने 1 दिसम्बर साल 2006 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना टी20 में डेब्यू किया हुआ था। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए उन्होंने बहुत से घरेलु और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले है। हरभजन सिंह का पसंदीदा खिलाडी सचिन तेंडुलकर है।
साल 2009 में हरभजन सिंह को भारत सरकार की तरफ से पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया था ।

 

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के करियर मे उतार चड़ाव:

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के लाइफ में एक ऐसा भी समय आया, जब उनका बॉलिंग परफ़ोर्मेंस पूरी तरह से बेपटरी हो गया।वह साल था 1999-2000 का। जब उन्हें कई सीरिजों में विकेटों के भीषण सूखे का सामना करना पड़ा। इसके परिणामस्वरूप उन्हें टीम से निकाल दिया गया।

पर सन 2000 के मध्य में वे अपने बॉलिंग फॉर्म को सुधारने में कामयाब रहे।उसी साल उन्होंने बोर्ड प्रेसिडेंट 11 की ओर से खेलते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों पारियों में क्रमश: 2/88 और 2/59 की अच्छी बॉलिंग फिगर से बॉलिंग किया और 38 और 39 रन भी बनाये।जिसके कारण उनकी टीम साउथ अफ्रीका को हारने में कामयाब रही।पर उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह ना मिला सका।

उनकी जगह मुरली कार्तिक को मौका दिया गया।फिर वे भारत लौट आए और घरेलू टीम के लिए खेलने लगे।कुछ समय बाद वे अपना पुराना लय पाते हुए पंजाब की ओर से खेलते हुए चार फ़र्स्ट क्लास मैच में 24 विकेट्स लिये थे ।

अभिनेत्री गीता बसरा से करी है हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने  शादी:

हरभजन सिंह ने जिस तरह मैदान में शानदार प्रदर्शन करके लोगों का दिल जीता हैं उसी तरह इनकी पर्सनल लाइफ भी काफी अच्छी रही है । हरभजन सिंह ने 29 अक्टूबर साल 2015 को बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा से शादी की थी । हरभजन और गीता को साल 2016 मे एक बेटी हुई थी ।YOU MAY ALSO READ :- Pavan Malhotra Birthday Special : थिएटर से करी थी अपने करियर की शुरुआत, आज करते है फैंस के दिलों पर राज !

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page