DIGITAL NEWS GURU RELIGIOUS DESK :-
कुछ इस अंदाज में दे महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं …..कर्ता करे न कर सके,शिव करे सो होय तीन लोक नौ खंड में,शिव से बड़ा न कोय।:
इस बार महाशिवरात्रि 8 मार्च, शुक्रवार यानि की आज मनाई जा रही हैं।आज के दिन शिव भक्त सच्ची निष्ठा के साथ भोलेनाथ के नाम का उपवास रख श्रद्धा भक्ति के साथ शंकर-पार्वती की पूजा-पाठ करते हैं। ••हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि के पर्व का बड़ा महत्व है। मान्यताओं के अनुसार, फाल्गुन माह की चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव और माता पार्वती जी का विवाह हुआ था, जिसके बाद से ही इस खास तिथि को महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जानें लगा है।
इस बार महाशिवरात्रि 8 मार्च, शुक्रवार को मनाई जा रही हैं, इस दिन शिव भक्त सच्ची निष्ठा के साथ भोलेनाथ के नाम का उपवास रख श्रद्धा भाव के साथ शंकर-पार्वती की पूजा-अर्चना करते हैं। इसके साथ ही एक-दूसरे को महाशिवरात्रि के महापर्व की ढेरों शुभकामनाएं भी देते हैं। इसी कड़ी में हम भी यहां आपके लिए कुछ बेहद खास शुभकामना संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप महाशिवरात्रि के पावन मौके पर अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों को भेजर शुभकामनाएं दे सकते हैं।
घाटमपुर मे माह शिव रात्री के पर्व पर निकली गई विशाल शिव बारात :
कानपुर से 40 किलोमीटर दूर घाटमपुर मे आज माह शिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव बारात निकाली गई । जिसमे जन सैलाब मानो उमड़ स पड़ा जहा तक नज़ारे जा रही थी सिर्फ जन समूहों का झुंड ही भोले की भक्ति मे डूबा मिला ।
शिव बारात मे मौजूद सभी कलाकारो ने अपनी अपनी प्रस्तुति से वह मौजूद जनता का मन मोह लिया । वही भगवान शिव और माता पार्वती बने हुए कलाकारों की पूजा अर्चना भी की गई ।
आइए एक नजर डालते हैं इन पर… महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाईयों पर :
शिव भोले नाथ में ही आस्था, महादेव में ही विश्वास,
आदिशिव ही शक्ति, भोलेनाथ में ही सारा बसा सारा संसार संसार।
जय शिव शंभू, जय जय महादेव.
अद्भुत हैं भोले शंभू तेरी माया, अमरनाथ में डेरा जमाया,
नीलकंठ हम सब तेरा ही साया, तू ही बाबा मेरे आत्मा और दिल में समाया।
•हर हर महादेव……….
भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता है,
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता है,
जो भी आता भोले के द्वार पर कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं……
हैप्पी शिवरात्रि 2024
भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा,
उन शिव जी का यह त्योहार है
महाशिवरात्रि 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं :
जिस समस्या का ना कोई उपाय,
उसका हल ॐ नमः शिवाय।
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई……..
हे शिव शंभू…
इच्छा ही नहीं मेरी कि पूरा पथ जान सकूं,
दे प्रकाश इतना कि आने वाला अगला हर कदम पहचान सकूं।
•हर-हर महादेव…. कर्ता करे न कर सके,
शिव करे सो होय
तीन लोक नौ खंड में,
शिव से बड़ा न कोय।
हर-हर महादेव……
जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव हैं
हैं वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं!
•हर-हर महादेव…….
गरज उठे गगन सारा
समंदर छोड़े, अपना किनारा
हिल जाये जहान सारा
जब गूंजे महादेव का नारा।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
•हर-हर महादेव. ….
आई है, महाकाल की शिवरात्रि, मेरे भोले नाथ का दिन
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो!
•हर-हर महादेव, भोलेनाथ …
शिव ही सत्य है, शिव ही अनंत है ,शिव ही अनादि है,
शिव ही भगवंत है, शिव हीओंकार है,
शिव ही ब्रह्म हैं, शिव ही शक्ति है, शिव ही भक्ति है।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
• हर-हर महादेव
YOU MAY ALSO READ :- Vasundhara Raje Birthday special :राजस्थान की पहली महिला मुख्यमंत्री , और सबसे विनम्र महिला वसुंधरा राजे सिंधिया के जन्मदिन पर जानें उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें!