Saturday, September 21, 2024

Father’s Day Special: “पिता के बिना जिंदगी वीरान है…”, ऐसे ही खास व प्यार भरे संदेशों से दें पिता को फादर्स डे की बधाई

DIGITAL NEWS GURU DELHI DESK:

Father’s Day Special: “पिता के बिना जिंदगी वीरान है…”, ऐसे ही खास व प्यार भरे संदेशों से दें पिता को फादर्स डे की बधाई

Father’s Day Special: पिता को अगर दूसरे शब्दों में कहा जाए तो सबसे पहले दिमाग़ में जो शब्द आएगा वो होगा ‘त्याग’ क्योंकि पिता वो महान व्यक्ति है जो ख़ुद भूखा रह लेगा लेकिन अपने बच्चों की शायद ही कोई ख़्वाहिश होगी जो पूरी नहीं करेगा। पिता वो दौलत होती है जिसकी सिर्फ़ परछाईं मात्र से बच्चों को कभी गिरने नहीं देतीं है ।

प्रतिवर्ष, आज ही के दिन यानि 16 जून को दुनिया भर ‘FATHER’S DAY’ के रूप में मनाती है।

फादर्स डे का विचार सबसे पहले स्पोकेन, वाशिंगटन की एक प्यारी बेटी सोनोरा स्मार्ट डोड के दिमाग में आया था। यह मदर्स डे से भी प्रेरित था जिसे राष्ट्रीय अवकाश के रूप में स्थापित किया गया था। डोड अपने पिता विलियम जैक्सन स्मार्ट को सम्मानित करने के लिए भी एक दिन चाहती थीं, जो एक गृहयुद्ध के दिग्गज थे और जिन्होंने अपनी माता के निधन के बाद उन्हें और उनके भाई और बहनों को अकेले ही पाला था।

पिता के त्याग और प्रेम को आइए जाने कुछ शब्दो के द्वारा!

•पिता वह व्यक्ति है जिसे आप सम्मान की दृष्टि से देखते हैं,

चाहे आप कितने भी बड़े हो जाएं।”

•चुपके से एक दिन रख आऊं,
सभी खुशियां उनके सिरहाने में,
जिन्होंने एक अरसा बिता दिया,
मुझे बेहतर इंसान बनाने में।

•आपने सिखाया है मुझे हर कदम,
आपने संभाला है मेरा हर गम,
आपके प्यार की छत्रछाया में,
खिली हूं मैं जैसे कोई नग्म।

  •  मेरी रब से एक गुज़ारिश है,

छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,

रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,

बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।

  •  पिता के बिना जिंदगी वीरान है,

सफर तन्हा और राह सुनसान है,

वही मेरी जमीं वही आसमान हैं,

वही खुदा, वही मेरा भगवान हैं।

  •  मुझे रख दिया छांव में,

खुद जलते रहे धूप में,

मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता,

अपने पिता के रूप में।

  •  आज का एक दिन पापा के नाम कर दूं
    कह दो अपनी जान आपके नाम कर दूं।
  •  मेरा साहस, मेरा सम्मान हैं पिता
    मेरी ताकत, मेरी पहचान हैं पिता।
  • एक न एक दिन मुझे छोड़नी पड़ेगी आपकी देहलीज पापा,

जिम्मेदारियां ढोनी पड़ेंगी इन कमजोर कन्धों पर अपने,

घर भी छोड़ना पड़ेगा एक नया घर बसाने के लिए,

जहाँ भी जाऊंगी मैं जीवन में पापा,

याद रहेगी मुझे आपकी देहलीज पापा!


यह भी पढे: Bollywood Flop Films: 100 करोड़ के क्लब मे शामिल होने के बाद भी फ्लॉप रहीं थी ये फिल्में, इस लिस्ट में आमिर-प्रभास की मूवीज भी है शामिल !

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page