Saturday, September 21, 2024

Facebook & Instagram Down: दुनियाभर में फेसबुक और इंस्टाग्राम का हुआ सर्वर ठप, लॉग इन तक नहीं कर पा रहे यूजर्स!

DIGITAL NEWS GURU INTERNATIONAL DESK :- 

Facebook & Instagram Down: दुनियाभर में फेसबुक और इंस्टाग्राम का हुआ सर्वर ठप, लॉग इन तक नहीं कर पा रहे यूजर्स:

Facebook Instagram Down : फेसबुक यूजर्स को जहां लॉग इन करने में समस्या हो रही है तो दूसरी ओर इंस्टाग्राम भी रिफ्रेश हो गया है।आपको बता दे की  मंगलवार शाम  को  मेटा का सर्वर डाउन हो गया था । इस दौरान फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड के यूजर्स को काफी  दिक्कतों  से दो चार होना  पड़ा। फेस्बूक डाउन का  असर भारत समेत  सारी दुनिया के कई देशों में देखने को मिला। इस दौरान यूजर्स का अकाउंट अपने आप ही लॉगआउट हो गया। इसके बाद उन्हें लॉगिन करने में समस्या आती रही। करीब डेढ़ घंटे तक यह आउटेज जारी रही।

मेटा के अंतर्गत आने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक आज अचानक ठप पड़ गया है। खास बात यह है कि न केवल भारत बल्कि दुनियाभर में फेसबुक का सर्वर डाउन हो गया है। यूजर्स को लॉग इन करने में लोगों को दिक्कत आ रही है। वहीं जिन यूजर्स का पहले से ही फेसबुक लॉग इन था, उनके सेशन अचानक एक्सपायर हो गए थे।

सभी यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना फेसबुक और इंस्टाग्राम न चलने को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। जानकारी के मुताबिक 8:52 मिनट पर अचानक ठप पड़ गया था। केवल फेसबुक ही नहीं बल्कि मेटा का ही इंस्टाग्राम भी नही चल रहा है।

यूजर्स लगातार एक्स पर मेटा के अलग-अलग प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने में हो रही दिक्कतों की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। बता दें कि एक्स पर एक तरफ जहां लोग फेसबुक इस्तेमाल को लेकर शिकायत कर रहे हैं तो दूसरी ओर लोग जबरदस्त भी मीम्स शेयर कर रहे है।

फेसबुक और इंस्टाग्राम के अचनाक ठप होने को लेकर मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने कहा कि हम जानते हैं कि लोगों को हमारी सेवाओं का इस्तेमाल करने में काफी परेशानी हो रही है। हम अभी इस पर लगातार काम कर रहे हैं।”

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि अचानक फेसबुक इंस्टाग्राम या मेटा का कोई प्लेटफॉर्म अचानक टप पड़ा है। पिछले कुछ वर्षों में इस तरह से फेसबुक के डाउन होने के कई मामले सामने आए हैं।

Facebook & Instagram Down: Facebook and Instagram servers down across the world, users unable to even log in:

While Facebook users are facing problems in logging in, on the other hand Instagram has also been refreshed.

Facebook, the social media platform under Meta, has suddenly come to a standstill today. The special thing is that not only in India but all over the world, Facebook servers are down. People are facing problems in logging in. At the same time, the sessions of those users who were already logged in to Facebook suddenly expired.

All the users have expressed their anger over Facebook and Instagram not working on social media platform X. According to the information, it suddenly stopped at 8:52 minutes. Not only Facebook but also Meta’s Instagram is not working.

Users are continuously sharing information on social media about the problems they are facing in using different platforms of Meta on X. Let us tell you that while on one hand people are complaining about the use of Facebook on X, on the other hand people are also sharing a lot of memes.

Regarding the sudden shutdown of Facebook and Instagram, Meta spokesperson Andy Stone said that we know that people are having a lot of trouble using our services. We are constantly working on it right now.”

It is noteworthy that this is not the first time that a platform like Facebook, Instagram or Meta has suddenly collapsed. In the last few years, there have been many cases of Facebook being down like this.

YOU MAY ALSO READ :- अजय देवगन की फिल्म शैतान का इंतजार खत्म, कहानी पढ़कर देखने को मजबूर हो जाएंगे आप !

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page