Sunday, February 2, 2025

आज भी अमीर क्रिकटरों की लिस्ट में शुमार है सचिन तेंदुलकर का नाम , रिटायरमेंट के बाद भी है इन तरीकों से कमाते हैं पैसा, जानिए कितनी है इनकी नेटवर्थ !

DIGITAL NEWS GURU SPORTS DESK :-

आज भी अमीर क्रिकटरों की लिस्ट में शुमार है सचिन तेंदुलकर का नाम , रिटायरमेंट के बाद भी है इन तरीकों से कमाते हैं पैसा, जानिए कितनी है इनकी नेटवर्थ !

सचिन तेंदुलकर किसी पहचान की मोहताज नहीं, भारत का यह क्रिकेटर भारत के साथ-साथ विश्व में क्रिकेट का भगवान माना जाता है। इन्होंने क्रिकेट का अलग ही इतिहास लिखा है, क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। उन्होंने बहुत से ऐसे खिलाड़ियों को प्रेरित किया है जो क्रिकेट खेलना चाहते हैं ।

जैसा कि हमने बताया सचिन ने साल 2013 में क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है लेकिन आज भी वह अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट में शुमार है। उनकी कुल आय देखे तो सचिन के कुल नेटवर्थ डेढ़ सौ मिलियन डॉलर है। रुपए में आंके तो सचिन 1147 करोड़ के मालिक है। लेकिन रिटायरमेंट के बाद भी आज सचिन अलग-अलग स्रोतों से पैसे कमाते हैं तो कौन से वह सोर्स हैं जैसे सचिन पैसा कमाते हैं आइए आपको बताते हैं।

आईपीएल:

गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आईपीएल में बतौर मेंटोर ‘मुंबई इंडियंस’ के साथ काम करते हैं। इस काम के लिए मुंबई फ्रेंचाइज़ी सचिन को हर साल 7 से 8 करोड रुपए देती है आपको बता दें मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी है।

विज्ञापन:

सचिन तेंदुलकर की कमाई का सबसे बड़ा ज़रिया विज्ञापन हैं। वह कई ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर और तो कई ब्रांड को एंडोर्स भी करते हैं। जैसे Paytm, Livpure, Luminous, Boost, Pepsi, Coke, Action Shoes, Adidas, Britannia, Sunfeast, DBS Bank, Gillette, BMW आदि। इन ब्रांड के प्रमोशन के लिए प्रति विज्ञापन सचिन 4 से 5 करोड रुपए फीस के रूप में चार्ज करते हैं।

 

साइड बिजनेस:

सचिन आईपीएल और विज्ञापन के अलावा साइड बिजनेस भी चलाते हैं। आपको बता दें सचिन तेंदुलकर 3 रेस्टोरेंट्स के मालिक हैं सचिन के यह रेस्टोरेंट्स दो मुंबई में ही है और तीसरा रेस्टोरेंट् बैंगलोर में स्थित है। बता दें कि इन लग्जरी होटल से सचिन को हर साल 20 से 25 करोड़ की कमाई होती है। बता दें कि इन होटल्स में सभी प्रकार का खाना मिलता है।

 

पेंशन:

आपको बता देंगे सचिन को बीसीसीआई की तरफ से हर साल पेंशन के तौर पर 6 लाख रुपए मिलते हैं। आपको बता दें की जो भी क्रिकेटर भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलता है । उन सभी क्रिकेटरों को बीसीसीआई रिटायरमेंट के वक़्त 2 करोड रुपए से अधिक का बेनिफिट देती है ।

100 करोड़ के आलीशान बंगले के मालिक है सचिन:

बात करें सचिन तेंदुलकर के घर की, तो पूर्व खिलाड़ी मुंबई के बांद्रा स्थित एक आलीशान घर में रहते हैं। उन्होंने साल 2007 में 39 करोड़ रुपए की कीमत में इस बंगले को खरीदा था। वहीं, बात करें इस बंगले की मौजूदा कीमत की तो, वर्तमान में सचिन तेंदुलकर के घर की कीमत करीब 100 करोड़ रुपए बताई जाती है।

इसके अलावा उनके पास बांद्रा के कुर्ला कॉन्प्लेक्स में 6 से 8 करोड़ रुपए की कीमत वाला एक फ्लैट भी है। यही नहीं मुंबई के अलावा केरल में भी मास्टर ब्लास्टर के पास घर है, जिसकी कीमत लगभग 78 करोड़ तक बताई जाती है ।

कारों के शौकीन मास्टर ब्लास्टर:

 

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को कारों का बेहद शौक़ हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपनी पहली कार के रूप में मारुति 800 खरीदी थी। वहीं, अब उनके कार कलेक्शन में कई सारी महंगी और लग्जरी कारे मौजूद हैं। वर्तमान में मास्टर ब्लास्टर के पास फेरारी 360 Moden है, बीएमडब्ल्यू i8, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 750Li M स्पोर्ट, निसान GT-R , ऑडी Q7, बीएमडब्ल्यू M6 Gran Coupeऔर बीएमडब्ल्यू M5 30 Jahre जैसी कारे हैं।

सचिन तेंदुलकर की नेट वर्थ:

अगर बात करें सचिन तेंदुलकर के नेट वर्थ की तो रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2023 तक सचिन कि नेट वर्थ 175 मिलियन डॉलर मतलब करीब 1436 करोड़ रुपये थी।YOU MAY ALSO READ :- Sachin Tendulkar birthday special : “क्रिकेट के भगवान” के रूप मे आज भी पूजते है लोग, सचिन जैसे बल्लेबाज तो आ  जाएंगे मगर इन जैसा व्याकतित्व कहा से लाएंगे आज के यंगस्टर ! 

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page