Friday, April 4, 2025

Emraan Hashmi birthday special : 40 रीटेक में पूरा किया था इमरान ने एक सीन, इमरान की फिल्म जन्नत देखने के लिए पाकिस्तान में मची थी भगदड़

DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :- 

Emraan Hashmi birthday special : 40 रीटेक में पूरा किया था इमरान ने एक सीन, इमरान की फिल्म जन्नत देखने के लिए पाकिस्तान में मची थी भगदड़

 

आज इमरान हाशमी का 46वां बर्थडे है। इमरान 21 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। इमरान के पिछले 10 साल के करियर पर नजर डालें, तो उनकी सिर्फ 13 फिल्में रिलीज हुई हैं। इनमें से सिर्फ एक फिल्म टाइगर 3 हिट रही और दूसरी फिल्म बादशाहो बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत निकालने में कामयाब रही। बाकी फिल्मों का हाल बेहद खराब रहा।
इमरान हीरो नहीं बनना चाहते थे, लेकिन मुकेश भट्ट उन्हें फिल्मों में लाए। पहली ही फिल्म में उनकी एक्टिंग इतनी खराब थी कि चंद सीन्स की शूटिंग के बाद उन्हें निकाल दिया गया। वहीं, कम हाइट होने की वजह से बिपाशा बसु ने इमरान के साथ काम से इनकार कर दिया था। आज इनके जन्मदिन पर जानते है इनसे जुड़ी कुछ खास बातें..

इमरान हाशमी का शुरूआती जीवन


अभिनेता इमरान हाशमी का जन्म 24 मार्च साल 1979 को मुंबई में ही एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। अभिनेता इमरान के पिता अनवर एअर इंडिया के कार्गो डिवीजन में काम किया करते थे और मां मेहारा हाशमी भी एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करती थीं। इमरान के परिवार का शुरुआत से ही ताल्लुक एक फिल्मी बैकग्राउंड से था। पिता सैयद अनवर ने फिल्म बहारों की मंजिल (1968) में एक्टिंग की थी। उनकी दादी मेहरबानो मोहम्मद अली भी एक्ट्रेस थीं, जो भारत में ही रहीं। फिल्मी पर्दे पर उन्हें पूर्णिमा नाम से जाना जाता था। सैयद शौकत के पाकिस्तान जाने के बाद मेहरबानो ने डायरेक्टर-प्रोड्यूसर भगवान दास वर्मा से शादी कर ली और इस तरह से वे इमरान हाशमी के सौतेले दादा बन गए।

फिल्मों से निकाले गए

एक्टिंग कोर्स खत्म होने से पहले इमरान को विशेष फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘ये जिंदगी का सफर’ ऑफर हुई। इस फिल्म में इमरान ने कुछ दिन तक काम किया, लेकिन बुरी एक्टिंग और खराब एटीट्यूड की वजह से उन्हें बाहर निकाल दिया गया। बाद में उनकी जगह जिमी शेरगिल को कास्ट किया गया।

40 रीटेक में पूरा किया एक सीन

इस पूरी घटना से अभिनेता इमरान हाशमी का इगो काफी हर्ट हो गया था और उन्होंने ये ठान लिया कि वो एक दिन काफी बड़े एक्टर बनकर सभी को दिखाएंगे। फिर उन्होंने अपना पूरा ध्यान सिर्फ फिल्मों पर ही लगाया। एक्टिंग को करीब से जानने के लिए वो रोज सेट पर जाने लगे। उन्होंने अपने बिहेवियर में भी बहुत बदलाव किया, जिसे देखने के बाद महेश और मुकेश भट्ट ने उन्हें फिल्म फुटपाथ दे दी। इस फिल्म में उन्होंने लीड रोल प्ले किया हुआ था। किस्सा यह भी कि इसी फिल्म के सबसे पहले सीन पर अभिनेता इमरान हाशमी काफी ज्यादा नर्वस थे। नतीजा ये हुआ की उन्होंने अपने पहला सीन ही 40 रीटेक के बाद दिया हुआ था। फिल्म फुटपाथ ने बॉक्स ऑफिस पर एवरेज कमाई करी हुई थी।

इमरान की फिल्म जन्नत देखने के लिए पाकिस्तान में मची थी भगदड़

साल 2008 मे आयी इमरान हाशमी की फिल्म जन्नत को पाकिस्तान में भी रिलीज किया गया हुआ था, जिसके ज्यादातर शोज हाउसफुल जाते थे। फिल्म देखने वालों में होड़ ऐसी थी कि पाकिस्तान के एक थिएटर के बाहर टिकट के लिए काफी भगदड़ मच गई थी। 10 करोड़ में बनी फिल्म ने 41 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। इमरान हाशमी के प्रपोजल सीन को इतनी पॉपुलैरिटी मिली कि लोग आज भी इसे फॉलो किया करते हैं।

नेट वर्थ

अभिनेता की अनुमानित कुल संपत्ति 105 करोड़ रुपये है। उनकी आय का मुख्य स्रोत ब्रांड एंडोर्समेंट और फिल्मों में अभिनय है। एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्येक फिल्म के लिए हाशमी मुनाफे के हिस्से के अलावा 5-6 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं। वह ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए भी 2 करोड़ रुपये लेते हैं।


You May Also Read: Alka yagnik birthday special : मधुर आवाज की मल्लिका ” अल्का याग्निक “के जीवन की एक झलक,जानिए उनके जीवन से जुड़े कुछ अनसुने पहलू !

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page