Saturday, November 23, 2024

उत्तर प्रदेश के कानपुर में 1411 मतदान केंद्रों पर चुनाव जारी है, सुरक्षा व्यवस्था में 18 हजार जवान और 25 ड्रोन निगरानी में लगे !

DIGITAL NEWS GURU UTTAR PRADESH (KANPUR ) DESK :- 

उत्तर प्रदेश के कानपुर में 1411 मतदान केंद्रों पर चुनाव जारी है, सुरक्षा व्यवस्था में 18 हजार जवान और 25 ड्रोन निगरानी में लगे !

 उत्तर प्रदेश के  कानपुर में आज 13 मई सोमवार को कड़ी सुरक्षा में 1411 मतदान केंद्रों वोटिंग हो रही है । इसके लिए 18 हजार जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया है। संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर 25 ड्रोन की निगरानी के  साथ  फोर्स की तैनाती की गई है। इसमें पीएसी, सीएपीएफ, कमिश्नरेट पुलिस के जवान, गैर जनपदों से आए पुलिस के जवान और होमगार्ड शामिल हैं।

संवेदनशील मतदान केंद्रों पर ड्रोन और अतिरिक्त फोर्स :

एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र ने बताया कि कानपुर में कड़ी सुरक्षा घेरे में सोमवार को वोटिंग होगी। गड़बड़ी करने वाले किसी भी सख्श को बख्शा नहीं जाएगा। कानपुर के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रो पर अतिरिक्त फोर्स के साथ ही ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी।
इसके साथ ही सीसीटीवी से सभी मतदान केंद्रों को लैस किया गया है। मतदान के दौरान 30 कंपनी पीएससी और सीआरपीएफ, कमिश्नरेट पुलिस के 7 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। गैर जनपद से आने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या 5900 है। इनके सहयोग के लिए लगभग 4000 होमगार्ड जवान तैनात किये गये हैं।
एहतियातन दमकल जवानों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, एडीशनल सीपी हरीश चंदर, विपिन मिश्रा समेत सभी जोन के डीसीपी व एडिशनल डीसीपी अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त करेंगे। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जनता 112 पर शिकायत कर सकेगी।
संवेदनशील क्षेत्रों में होगी गश्त, ड्रोन से निगरानी चुनाव के दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस जवानों संग ड्रोन की भी मदद लेगी। पुलिस कमिश्नर ने सभी डीसीपी को संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी का आदेश दिया है।

सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर:

एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के साथ ही सोशल मीडिया पर भी निगरानी के लिए 10 टीमों को लगाया गया है। यह टीमें सिर्फ सोशल मीडिया पर निगरानी करेंगे। कोई भी व्यक्ति माहौल बिगाड़ने वाला पोस्ट करेगा तो उसके खिलाफ फौरन एक्शन लिया जाएगा।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने कानपुर के लोगों को आगाह किया है कि किसी भी तरह को आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने से बचें। अगर कोई इस तरह की हरकत करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस की टीमें ट्वीटर अकाउंट से लेकर इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप ग्रुप समेत अन्य सोशल मीडिया पर निगरानी करेंगी।

 1411 मतदान केंद्र के 3614 बूथ में मतदान:

लोकसभा चुनाव में 1411 मतदान केंद्र हैं। इनके 3614 बूथ में मतदान होगा। सबसे ज्यादा 147 मतदान केंद्र और 452 बूथ महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में है। इन सभी मदतान केंद्रों पर तो फोर्स तैनात है। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर से लेकर सभी डीसीपी अपने क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे।

सभी थाने पर दो क्यूआरटी रहेगी तैनात :

एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि हर थाना स्तर पर दो क्यूआरटी तैनात की गई हैं। शहर के 52 थाने पर यह व्यवस्था है। इसमें एक पुलिस की गाड़ी और दूसरी पैरामिलिट्री फोर्स की होगी। थाना क्षेत्र में क्यूआरटी भ्रमणशील रहेगी। किसी भी मतदान केंद्र से गड़बड़ी की सूचना मिलने पर फौरन मूव करेगी। थाना प्रभारी के पास क्यूआरटी की कमान होगी।

प्रत्येक जोन में एक स्ट्रैकिंग टीम :

प्रत्येक जोन में 20 पुलिस कर्मियों की स्ट्रैकिंग टीम का भी गठन किया गया है। इन्हें जरूरत पड़ने पर कहीं भी फौरन भेजा जाएगा। इसके साथ ही यह टीम अलग-अलग मतदान केंद्रों पर औचक निरीक्षण भी करेगी। किसी भी स्थान से सूचना मिलने पर वहां पर भी यह मूव करेगी। स्ट्रैकिंग टीम के हेड सीधे डीसीपी को रिपोर्ट करेंगे।पांच क्यूआरटी रिजर्व रहेंगी
पुलिस लाइन में पांच क्यूआरटी टीमों को रिजर्व रखा गया है। जरूरत पड़ने पर इन्हें कहीं भी मूव कराया जाएगा। अगर किसी भी जगह से माहौल बिगड़ने की सूचना मिलती है तो रिजर्व में खड़ी पांच क्यूआरटी टीम को फौरन मौके पर रवाना किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार और दोनों एडिशनल सीपी हरिश्चंद्र और विपिन मिश्रा पूरे चुनाव में निगरानी करेंगे।

पुलिस फोर्स पर एक नजर:

•वोटिंग में  तैनात फोर्स – 18 हजार जवान
•सीआरपीएफ – 24 कंपनी
•पीएसी – 6 कंपनी
•एसीपी- 17
•इंस्पेक्टर-दरोगा- 435
•होमगार्ड- 4000
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जयसवाल ने मतदान किया ।
•कानपुर का पुलिस फोर्स7 हजार है।
•बाहर से आए  पुलिस फोर्स 5900 हैं।

YOU MAY ALSO READ :- IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया,चेपॉक स्टेडियम में 5 विकेटों से जीता मुकाबला;प्लेऑफ की दौड़ में अब भी बरकरार।

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page