DIGITAL NEWS GURU BUISNESS DESK :-
FD निवेश पर ये 5 बैंक दे रही है 8.40 % तक का ब्याज!:
अगर आप इस साल कहीं निवेश करने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाली है। आज हम आपको बताने जा रहे है कि कुछ बैंक बहुत अच्छा खासा रिटर्न दे रही है। आपको बता दें देश की काफी सारी बैंकों के द्वारा एफडी रेट्स में बदलाव कर दिया गया है। अभी तक काफी सारे बैंक फिक्स डिपॉजिट के रेट में इजाफा कर चुके हैं।
अगर आप एफडी में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा खासा मौका है। पीएनबी से लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा और फेडरल बैंकों ने अपनी फिक्स डिपॉजिट को रिवाइज किया है। अभी एफडी पर 8.40 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। चलिए जानते हैं कौन सा बैंक कितने फीसदी दे रहा ब्याज।
पीएनबी दे रहा इतना ब्याज:
आपको बता दें PNB ने इस महीने एफडी की दरों को 2 बार रिवाइज किया है। PNB ने हाल में एफडी की दरों में 80 बीपीएस यानि कि 0.80 फीसदी का इजाफा किया है।। ये इजाफा 300 दिनों की एफडी पर किया गया है। इससे पहले अवधि के लिए ब्याज दरें 6.25 फीसदी थी। इनको बढ़ाकर 7.05 फीसदी कर दिया गया है। बैंक बुजुर्गों को 7.55 फीसदी और सुपर सीनियर को 7.85 फीसदी का ब्याज दे रहा है।
वहीं बाकी की अवधियों की बात करें तो बैंक की ओ से 3.50 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। बुजुर्गों को ये रेंज 4 फीसदी से 7.75 फीसदी कर दिया गया है। इसमें सुपर सीनियर को 4.30 फीसदी से लेकर 8.05 फीसदी किया गया है।
फेडरल बैंक दे रहा इतने फीसदी ब्याज:
फेफेडरल बैंक में एफडी कराते हैं तो आपको 8.25% की दर से ब्याज प्राप्त होगा। ये बैंक 500 दिनों की एफडी पर 7.75% का ब्याज पेश करेगी। बुजुर्गो को ये 8.25 फीसदी का ब्याज देगा। वहीं यदि बाकी अवधियों की बात करें तो बैंक 7 दिन से 10 साल पर 3 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी का ब्याज देगा। सीनियर लोगों को इसी दर पर 3.5 फीसदी से 8.25 फीसदी का ब्याज मिलेगा। ये दरें 17 जनवरी से लागू हैं।
IDFC बैंक ने लागू की ये दरें:
वहीं IDFC बैंक ने भी एफडी की ब्याज दरों को रिवाइज किया है। ये बैंक एफडी पर 7 दिन से लेकर 10 वर्ष तक की अवधि पर 3 फीसदी से लेकर 7 फीसदी तक का ब्याज पेश कर रहा है। ये दरें सीनियर सिटीजन के लिए 3.5 फीसदी से 7.5 फीसदी तक की हैं। ये दरें 17 जनवरी से लागू हैं।
“बैंक ऑफ बड़ौदा” दे रहा इतना ब्याज:
बीओबी के द्वारा भी हाल ही में छोटी अवधि की एफडी को पेश किया गया है। इस एफडी के तहत लोगों को ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है। ये ब्याज दरें 15 जनवरी से लागू हैं। अगर आप 2 करोड़ से कम की एफडी कराते हैं तो बैंक ने नई अवधि की एफडी को पेश किया है। ये एफडी 300 दिनों के लिए हैं।इस एफडी स्कीम पर लोगों को 7.10 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है।
वहीं सीनियर सिटीजन को इस स्कीम के तहत 7.60 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। बाकी की अवधियों की बात करें तो 7 दिन से 10 साल तक की अवधि पर बैंक 4.45 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी का ब्याज पेश किया जा रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन को 4.75 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है।
यूनियन बैंक दे रहा इतना ब्याज:
वहीं यूनियन बैंक की ब्याज दरों की बात करें तो बैंक की तरफ से 2 करोड़ं रुपये से कम पर अलग अवधि पर 3.5 फीसदी से 7.75 फीसदी का ब्याज पेश किया दा रहा है। ये ब्याज दरें 10 जनवरी से लागू हैं। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक काफी सारे सीनियर सिटीदन को 0.50 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है।
NOTE :- INVESTMENT ARE THE RISKY PROCESS MAKE ENSURE YOURSELF WHILE INVESTING YOUR MONEY
YOU MAY ALSO READ :- जब बॉलीवुड में नहीं थी वैनिटी वैन, तब अभिनेत्रियों को होती थी किस-किस तरह की परेशानियाँ? जानें किसने की वैनिटी वैन की शुरुआत!