Friday, January 10, 2025

Dharmendra birthday special : बॉलीवुड के HE-MAN कहे जाते है धर्मेद्र पाजी , 89 वर्ष की आयु मे भी करते है योग , सोशल मीडिया पे भी रहते है ऐक्टिव !

DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :- 


Dharmendra birthday special : बॉलीवुड के HE-MAN कहे जाते है धर्मेद्र पाजी , 89 वर्ष की आयु मे भी करते है योग , सोशल मीडिया पे भी रहते है ऐक्टिव !

 

बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र (Dharmendra) जी 89 वर्ष की आयु में भी योग और सोशल मीडिया पर सक्रिय होने के साथ-साथ अपने प्रशंसकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं। उनकी जीवन यात्रा और उपलब्धियों ने उन्हें बॉलीवुड के सबसे महान अभिनेताओं में से एक बनाया है।

उनकी फिटनेस और स्वास्थ्य का राज उनकी नियमित योग प्रथा है, जो उन्हें उम्र के इस पड़ाव पर भी ऊर्जावान और सक्रिय बनाए रखती है। सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता न केवल उनके प्रशंसकों को उनसे जुड़ने का मौका देती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि वे समय के साथ बदलते हुए ट्रेंड्स और तकनीक के साथ तालमेल बिठाने में सक्षम हैं।

धर्मेंद्र जी की सफलता की कहानी न केवल उनकी प्रतिभा और मेहनत का परिणाम है, बल्कि यह भी उनके जीवन के मूल्यों और सिद्धांतों का प्रतिबिंब है। वे न केवल एक अभिनेता के रूप में बल्कि एक इंसान के रूप में भी हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उनकी जीवन यात्रा और उपलब्धियों से हमें यह सीखने को मिलता है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है, और अगर हमारे पास इच्छाशक्ति और समर्पण है, तो हम किसी भी आयु में अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।

अपने जमाने के सबसे मशहूर बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) आज अपना 88वां जन्मदिन मना रहे हैं। धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर, साल 1935 को लुधियाना जिले (पंजाब) के नसराली गांव में एक जाट परिवार में हुआ था। अभिनेता धर्मेंद्र का असल नाम धरम सिंह देओल हैं।

धर्मेंद्र (Dharmendra) के पिता का नाम किशन सिंह देओल और इनकी मां का नाम सतवंत कौर था । अभिनेता धर्मेंद्र का बचनपन साहनेवाल गांव में गुजरा हुआ था। करीब छह दशक के करियर में धर्मेन्द्र ने कई यादगार फिल्में बॉलीवुड को दी हुई हैं। धर्मेंद्र ने कुछ बॉलीवुड फिल्में प्रोड्यूस कीं और राजनीति में भी हाथ आजमाए हुआ था । इस ख़ास अवसर पर जानिए बॉलीवुड अभिनेता धर्मेन्द्र की जिंदगी के बारे में कुछ अनसुनी बातें…

 

सिर्फ दसवीं तक ही पढ़ाई कर पाए थे अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra)

 


अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपनी शुरुआती शिक्षा लुधियाना के लालटन कलां के गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल से पूरी करी हुई है । जहां उनके पिता स्कूल में हेडमास्टर भी हुआ करते थे। वे क्लास 10वीं तक ही पढ़ाई कर पाए थे। धर्मेंद्र को ‘ही मैन’, ‘गरम धरम’, ‘एक्शन किंग’ और ‘धरमजी’ जैसे उपनामों से भी जाना जाता है। अभिनेता अपने समय के सबसे स्मार्ट और रोमांटिक अभिनेताओ मे से एक माने जाते हैं।

धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपने बॉलीवुड करियर में अपने जमाने की सबसे प्रसिद्ध अभिनेत्रियों के साथ काम भी किया हुआ है। धर्मेंद्र ने एक समय अपने गांव से मीलों दूर पर एक सिनेमाघर में उस जमाने की सबसे प्रसिद्ध अभिनेत्री सुरैया की फिल्म ‘दिल्लगी’ देखी थी। इससे वे इतने प्रभावित हुए कि अपना करियर उन्होंने फिल्मों में बनाने का निश्चय कर लिया था । ऐसा भी कहा जाता है कि अभिनेता धर्मेंद्र को अभिनेत्री सुरैया बहुत ज्यादा पसंद थीं, इसी कारण धर्मेंद्र ने उनकी फिल्म ‘दिल्लगी’ को 40 बार से भी ज्यादा देखा हुआ था।

 

धर्मेंद्र (Dharmendra) ने साल 1960 मे करी थी अपने फिल्मी करियर की शुरूआत

अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) के बॉलीवुड करियर की शुरुआत वर्ष 1960 में रिलीज अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से हुई थी। लेकिन धर्मेंद्र (Dharmendra) को असली पहचान फिल्म ‘फूल और पत्थर’ से मिलीं थी । उनकी आखिरी फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ हैं।

फिल्मों में आने से पहले धर्मेंद्र रेलवे में काम किया करते थे। धर्मेंद्र की तनख्वाह सवा सौ रुपये महीना हुआ करती थी। धर्मेंद्र ने अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस नूतन, सायरा बानो, नंदा, मीना कुमारी व माला सिन्हा के साथ भी कई फिल्मों में काम किया हुआ था । अभिनेता धर्मेंद्र की सबसे ज्यादा जोड़ी हेमा मालिनी के साथ हिट रही थी ।

हेमा मालिनी के साथ के साथ करी हुई है दूसरी शादी


अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपनी पहली शादी साल 1954 में मात्र 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से कर ली थी । इन दोनों के चार बच्चे हुए दो बेटे सनी देओल, बॉबी देओल और साथ ही दो बेटियां विजेता देओल व अजीता देओल । फिल्मों में कामयाब होने के बाद अभिनेता धर्मेंद्र ने बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से दूसरी शादी कर ली थी । धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की भी दो बेटियां है ईशा देओल और आहना देओल ।

 

बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीते


धर्मेंद्र (Dharmendra) राजनीति में भी हाथ आजमा चुके हैं। वे वर्ष 2004 में बीजेपी (BJP) के टिकट पर राजस्थान के बीकानेर से लोकसभा चुनाव जीते और 2009 तक सांसद रहे। इसके बाद उन्होंने राजनी​ति को अलविदा कह दिया। धर्मेंद्र को साल 2012 में भारत सरकार ने सिनेमा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान के लिए देश के तीसरे सर्वोच्च सम्मान ‘पद्मभूषण’ से नवाज़ा। उम्र के इस पड़ाव पर वे फिल्मों और सिने जगत से दूर आराम से ज़िंदगी जी रहे हैं।

YOU MAY ALSO READ :- Shikhar Dhawan birthday special : भारतीय क्रिकेट टीम के “गब्बर” कहे जाते है शिखर धवन, शिखर की बचपन से ही थी क्रिकेट में विशेष रुचि !

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page