Monday, February 3, 2025

गाजियाबाद में नए साल के जश्न में 7 करोड़ की शराब गटक गए शहरवासी…

गाजियाबाद में नए साल के जश्न में 7 करोड़ की शराब गटक गए शहरवासी…

Digital News Guru Ghaziabad Desk: नए साल का जश्न मनाते हुए शहर के लोग 7 करोड़ की शराब गटक गए। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार के मुताबिक चार करोड़ रुपये की शराब की बिक्री रोज होती है लेकिन 31 दिसंबर को यह बिक्री बढ़कर सात करोड़ तक पहुंच गई। वहींशहर में 32 स्थाई बार और 54 अस्थाई बार में रातभर जाम छलकते रहे।

File Photo

गाजियाबाद में नए साल के जश्न में शहरवासियों ने खूब जाम छलकाए। 31 दिसंबर की सुबह 10:00 बजे से लेकर रात के 11:00 बजे तक 500 शराब की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ी रही।

ताजा जानकारी के मुताबिक, न्यू इयर का जश्न मनाते हुए शहर के लोग 7 करोड़ की शराब पी गए। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार के अनुसार 4 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री रोज होती है, लेकिन 31 दिसंबर को यह बिक्री बढ़कर सात करोड़ तक पहुंच गई।

वहीं ,शहर में 32 स्थाई बार और 54 अस्थाई बार में रातभर जाम छलकते रहे।

File Photo

पलकें बिछाकर किया नव वर्ष का स्वागत

ट्रांस हिंडन ने नव वर्ष का पलकें बिछाकर स्वागत किया। 12 बजते ही आकाश में आतिशबाजी का शानदार नजारा देखने को मिला। जैसे की घड़ी में 12 बजे लोग जश्न में डूब गए। होटल, रेस्टोरेंट, माल, सोसायटियों में देर रात तक जमकर जश्न मनाया गया।

सोसायटियों में मनाया जश्न

इंदिरापुरम की शिप्रा सन सिटी में रविवार दोपहर 12 बजे रात 12 बजे के बाद तक व्यंजन, उपहार आदि के स्टाल लगे रहे। बच्चों के लिए झूला, खिलौना आदि दुकान लगाई गई। 12 बजते ही बच्चों से लेकर बड़ो तक तक ने जश्न मनाया। शिप्रा सन सिटी फेज दो सीपी बालियान ने बताया अलग- अलग ग्रुप में लोगों ने पार्टी की।

शिप्रा रिवेरा में भी लोगों ने अपने-अपने स्तर से जश्न मनाया। सनराइज ग्रीन में सोसायटी में भी म्यूजिक पर लोगों ने जमकर डांस किया। वसुंधरा, वैशाली, शालीमार गार्डन राजेंद्र नगर आदि कालोनी में भी लोगों ने समूह में जश्न मनाया।

एटीएस एडवांटेज सोसायटी के लोगों ने लोगों ने बालीवुड के गानों पर जमकर डांस किया। बच्चों एवं महिलाओं ने समूह में केक काटा। वसुंधरा की आलिव काउंटी सोसायटी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर जश्न मनाया गया। लोगों ने देर शाम से ही ढोल नंगाड़ों के डांस करना शुरू कर दिया था। रात 12 बजे के बाद यहां लोगों ने केक काटा।

रातभर सजी रहीं दुकानें

File Photo

इंदिरापुरम में रेस्टोरेंट देर रात तक खुले रहे। खाने-पीने की एक से बढ़कर व्यंजन उपलब्ध रहे। जो दुकानें 10 बजे बंद हो जाती थीं, वह 12 बजे के बाद तक खुली रही। विभिन्न माल में 12 बजते ही तेज आवाज से संगीत बजाया गया। संगीत पर युवाओं ने डांस करना शुरू कर दिया। माल व बाजार को रंग बिरंगी लाइटों सजे रहे। इन सभी स्थानों पर 12 बजे केक काटा गया।

मंदिरों में की पूजा अर्चना की तैयारी

कुछ लोगों ने नव वर्ष पर मंदिर में जाकर पूजा की। हालांकि ज्यादातर लोग सोमवार मंदिर जाएंगे। ऐसे में मोहननगर मंदिर मोहननगर, शीतला माता मंदिर मोहननगर, शिव शक्ति धाम मंदिर साहिबाबाद, गौरी शंकर विहार मंदिर शालीमार गार्डन, सनातन धर्म मंदिर वसुंधरा, रामजानकी मंदिर वैशाली, सांई मंदिर इंदिरापुरम सहित अन्य छोटे-बड़े मंदिरों में पूजा अर्चना की की तैयारी की गई है। सोमवार शाम तक मंदिरों में भीड़ रहने का अनुमान हैं।

यह भी पढे: श्मसान में जलती चिताओं के बीच लेटे शख़्स का सच जानकार आप भी रह जाएंगे हैरान…एमए पास और एक करोड़ से अधिक के घर का मालिक है प्रवीण

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page