Monday, March 10, 2025

9 अप्रैल से होगी चैत्र नवरात्रि का आरंभ , घोड़े पर सवार होकर आएगी मां दुर्गा !

DIGITAL NEWS GURU RELIGIOUS DESK :- 

9 अप्रैल से होगी चैत्र नवरात्रि का आरंभ , घोड़े पर सवार होकर आएगी मां दुर्गा !

नवरात्र के 9 दिनों मे मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा और व्रतभी किया जाता है। चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर नवमी तक सभी लोग चैत्र नवरात्रि के रूप मे मानते है । नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना करी जाती है और इसके साथ ही शुभ फल की प्राप्ति के लिए भी नवरात्रि का व्रत किया जाता है।देशभर में नवरात्री का पर्व अधिक उत्साह के साथ मनाया जाता है। नवरात्र का एक विशेष अर्थ होता है कि ‘नौ विशेष रातें’।

हर साल चैत्र मे माँ दुर्गा के नवरात्र के नौ रूपों की पूजा-अर्चना करी जाती है और साथ ही शुभ फल की प्राप्ति के लिए नवरात्रि का व्रत भी रखा जाता है। इस बार चैत्र नवरात्र की शुरुआत का दिन लोगों को परेशान कर रहा है कभी कुछ लोग चैत्र नवरात्र का प्रारंभ 08 अप्रैल से बता रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग 09 अप्रैल से चैत्र नवरात्र की शुरुआत होना बता रहे हैं। आइए इस आर्टिकल में हम आपको हिंदू पंचांग के अनुसार बताएंगे कि आखिर कब से शुरू हो रहे हैं माँ दुर्गा के नवरात्र।

कब से है चैत्र नवरात्र:

सनातन धर्म में नवरात्र के पर्व को अधिक महत्वपूर्ण माना गया है। पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि यानी 09 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रहे है और 17 अप्रैल को नवरात्रि का समापन भी होगा। ऐसे में 09 अप्रैल को घटस्थापना कर मां दुर्गा की विशेष पूजा करी जाती है ।

चैत्र नवरात्र 2024 मे 09 अप्रैल 2024 को घटस्थापना करके सबसे पहले मां शैलपुत्री की पूजा करी जायेगी फिर उसके बाद 10 अप्रैल 2024 को मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करी जायेगी फिर उसके बाद 11 अप्रैल को 2024 को मां चंद्रघंटा की पूजा करी जायेगी फिर 12 अप्रैल 2024 को मां कुष्मांडा की पूजा करी जायेगी।

फिर 13 अप्रैल 2024 को मां स्कंदमाता की पूजा करी जायेगी फिर 14 अप्रैल 2024 को मां कात्यायनी की पूजा करी जायेगी फिर 15 अप्रैल 2024 को मां कालरात्रि की पूजा करी जायेगी फिर 16 अप्रैल 2024 को मां महागौरी की पूजा करी जायेगी फिर 17 अप्रैल 2024 को मां सिद्धिदात्री की पूजा करी जायेगी फिर, राम नवमीनवरात्र के 9 दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा और व्रत किया जा सकता है। इस दौरान मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लोग भजन-कीर्तन भी करते हैं।

नवरात्रि स्पेशल भोग रेसिपी-

 

नवरात्रि में आप लोग मां दुर्गा को हलवा का भोग चढ़ा सकते हैं. इसके साथ ही सूजी का या बादाम का हलवा भी बना सकते हैं. सूजी का हलवा बनाने के लिए पहले घी डालकर सूजी को अच्छी तरह से भुन लें. अब चीनी और दूध डालें और उसे पकाए आखिर में ड्राई फ्रूट्स डाल दे।

चैत्र नवरात्रि में घोड़े पर आएंगी माता:

माँ दुर्गा जिस वाहन से नवरात्रि मे आती है वो वाहन को शुभ-अशुभ फल का सूचक भी माना जाता है बार चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा घोड़े पर सवार हो कर आ रही है. घोड़ा मां दुर्गा का कभी भी शुभ वाहन नहीं माना जाता है, ये युद्ध और प्राकृतिक आपदाओं का संकेत देता है ।

YOU MAY ALSO READ :- IPL 2024 : आरसीबी को लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने किया ध्वस्त,चिन्नास्वामी में 28 रनो से मुकाबला किया अपने नाम।

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page