Sunday, February 2, 2025

जिंदगी में दो खूबसूरत अभिनेत्रियों का राज, फिर भी अकेले क्यों हैं ब्रैड पिट?

जिंदगी में दो खूबसूरत अभिनेत्रियों का राज, फिर भी अकेले क्यों हैं ब्रैड पिट?

Digital News Guru Birthday Special: हॉलीवुड में अपनी बेहतरीन अदाकारी से अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखवाने वाले अभिनेता ब्रैड पिट आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। बड़े पर्दे पर अपनी लाजवाब अदायगी और दमदार स्क्रीन प्रेसेंस से लाखों का दिल जीतने वाले ब्रैड पिट ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है।

ब्रैड पिट का जन्म 18 दिसंबर, 1963 को अमेरिका के ओकाहोमा में हुआ था, ब्रैड पिट ने अपने करियर की शुरुआत साल 1987 में साइड रोल निभाकर की थी। लेकिन अभिनेता को प्रसिद्धी 1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘ए रिवर रंस थ्रू इट’ से मिली थी। इसके बाद अभिनेता ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने करियर ग्राफ में कई शानदार फिल्मों का नाम दर्ज कर लिया।

ब्रैड पिट

अपनी फिल्मों के साथ-साथ अभिनेता अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में बने रहे हैं। उनकी जिंदगी में बहुत सी अभिनेत्रियां आईं, लेकिन ब्रैड पिट का दिल दो एक्ट्रेस के लिए धड़का था। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनकी लव लाइफ से रूबरू कराने जा रहे हैं। आईए जानते है उनसे जुड़ी कुछ बातें…

पहली बार “जेनिफर एनिस्टन” के लिए धड़का था ब्रैड का दिल

फिल्मों में काम करने से पहले ब्रैड पिट ने टेलीविजन पर डलास जैसे शोज में काम किया था। ब्रैड पिट पर दर्शकों का ध्यान 1991 में आई फिल्म ‘थेल्मा एंड लुइस’ में सेक्सी अपराधी की छोटी-सी भूमिका निभाने के बाद गया था। लेकिन अभिनेता को असल प्रसिद्धी साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘ए रिवर रंस थ्रू इट’ से मिली थी। फिल्मों में सफल होने के बाद साल 1994 में ब्रैड पिट की पहली बार मुलाकात मशहूर सिटकॉम सीरीज ‘फ्रेंड्स’ की अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन से हुई थी।

इस मुलाकात के बाद दोनों एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे और दोनों ने पूरे चार साल तक दोस्ती का यह रिश्ता बड़ी शिद्दत से निभाया था। इसके बाद ब्रैड पिट और जेनिफर ने दोस्ती के अपने इस रिश्ते को एक नया नाम देना का सोचा और साल 1998 में पहली बार दोनों डेट पर गए। इस मुलाकात के बाद दोनों का मिलना-जुलना बढ़ता गया और वर्षों से चली आ रही दोस्ती प्यार में कब बदल गई उन्हें खुद पता नहीं चला, अपने इस रिश्ते को ब्रैड पिट और जेनिफर ने मीडिया से छिपाकर रखा था।

हालांकि, फिर एक दिन ऐसा आया था जब दोनों ने एक-दूसरे को पूरी दुनिया के सामने खुले दिल से स्वीकार किया। जेनिफर और ब्रैड पिट 29 जुलाई, 2000 को शादी के बंधन में बंध गए थे। लेकिन उनकी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी में किसी तीसरे की एंट्री ने सब बर्बाद कर दिया था। फिर आखिरकार ब्रैड पिट और जेनिफर एनिस्टन ने साल 2005 में अपना पांच साल पुराना रिश्ता खत्म करने का फैसला कर लिया था। और दोनो ने तलाक़ ले लिया।

अभिनेत्री एंजेलिना जोली के कारण ब्रैड पिट और जेनिफर मे आई थी दूरी

ब्रैड पिट और जेनिफर एनिस्टन

ब्रैड पिट और जेनिफर एनिस्टन के बीच सब सही चल रहा था. लेकिन इन दोनों कि खुशहाल जिंदगी मे आयी अभिनेत्री एंजेलिना जोली, इनकी एंट्री से ब्रैड पिट और जेनिफर कि खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो गई। ब्रैट पिट के जीवन में एंजेलिना ने साल 2005 में एंट्री मारी थी। दरअसल, दोनों फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ’ की शूटिंग के दौरान मिले थे। लेकिन फिर दोनों की मुलाकातों का सिलसिला बढ़ता गया और धीरे-धीरे दोनों को एक दूसरे का साथ अच्छा लगने लगा। एंजेलिना और ब्रैट पिट को फिर कई बार साथ देखा जाने लगा।

सालों तक डेट करने के बाद भी नहीं टिका एंजेलिना से शादी का रिश्ता

जेनिफर से तलाक लेने के बाद भी एंजेलिना और ब्रैड पिट ने अपना रिश्ता कभी कबूल नहीं किया था, लेकिन अक्सर इनकी तस्वीरें वायरल होने लगी थीं और साल 2006 में दोनों के घर एक बेटी का जन्म हुआ था। इसके बाद दोनों ने अपनी परिवार बच्चे गोद लेकर बढ़ाया। लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2012 में सगाई की और उसके दो साल बाद 2014 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे।

जहां ब्रैड पिट की यह दूसरी शादी थी, वहीं एंजेलिना जोली ने अपने जीवन में तीसरी बार शादी करी थी। हालांकि, शादी के दो साल बाद ही यानी 2016 में दोनों के रिश्ते में अनबन की खबरें आने लगीं और फिर एंजेलिना ने ब्रैड पिट से तलाक लेने का एलान कर दिया था। अभिनेत्री के इस फैसले ने साफ कर दिया था कि दोनों के रिश्ते में अब कुछ नहीं बचा है। दोनों के बीच का रिश्ता आज भी कड़वाहट से भरा है। अक्सर ब्रैड पिट और एंजेलिना एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते रहते हैं।

एंजेलिना ने लगाया ये आरोप

एंजेलिना और ब्रैड पिट

रिपोर्ट के अनुसार, एंजेलिना ने ब्रैड पर जो आरोप लगाया है, वह ये है कि एक दिन हवाई अड्डे पर पहुंचने से पहले ब्रैड की उनके छह बच्चों में से एक के साथ बहस हो गई थी। उस समय सभी बच्‍चों की उम्र 8 से 15 वर्ष के बीच के बीच की थी। एंजेलिना बताती है कि, जब हम फ्लाइट में पहुंचे तो मैंने उससे पूछा कि क्या हुआ था, इस पर ब्रैड ने कहा कि मैं बच्‍चों का कुछ ज्‍यादा ही पक्ष लेती हूं। इसके बाद उन्होंने टॉयलेट के पास ले जाकर मुझसे हाथापाई भी की।

प्रोफेशनल लाइफ पर कभी नही पड़ने दिया निजी-जिंदगी का असर

ब्रैड की उथल-पुथल भरी निजी जिंदगी का असर उनकी प्रोफेशनल लाइफ पर कभी नहीं पड़ा है। ब्रैड पिट ने अपने फिल्मी करियर में ‘इंटरव्यू विद द वैम्पायर: द वैम्पायर क्रौनिकल्स’, ‘लेजेंड्स ऑफ फॉल’ में रोमांटिक भूमिकाएं निभाई। इनके साथ ही हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘सेवेन’और 1995 में साइंस फिक्शन फिल्म ‘12 मंकीज’में भी काम किया। इस फिल्म के लिए ब्रैड को सर्वोत्तम सहायक अभिनेता का ग्लोब पुरस्कार भी मिला था। इसके अलावा उन्होंने कई और अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। ब्रैड को आखिरी बार फिल्म ‘बुलेट ट्रेन’ में देखा गया था। अभी भी अभिनेता कई फिल्मों में काम कर रहे हैं।

यह भी पढे: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की जीत, पांच विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह बने मैच के हीरो।

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page