DIGITAL NEWS GURU ENTERTAINMENT DESK :-
Boman Irani birthday special : फिल्मों मे आने से पहले बोमन ईरानी बेकरी शॉप मे करते थे काम, “मुन्नाभाई एमबीबीएस” फिल्म से मिली अपार सफलता !
बॉलीवुड में अपने अभिनय के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले बॉलीवुड अभिनेता बोमन ईरानी (Boman Irani) आज अपना 65 वां जन्मदिन मना रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेता बोमन ईरानी (Boman Irani) का जन्म 2 दिसंबर साल 1959 को मुंबई शहर में हुआ था। बोमन ईरानी (Boman Irani) बॉलीवुड फिल्मों में अपने कॉमेडी किरदारों के लिए ही हमेशा पहचाने जाते हैं। अभिनेता बोमन ईरानी का बॉलीवुड कॅरियर काफी देरी से शुरू हुआ था।
बोमन ईरानी ने अपने करियर की शुरुआत एक वेटर और रूम सर्विस स्टाफ के रूप में की थी ¹। इसके बाद, उन्होंने फोटोग्राफी में रुचि ली और टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए फ्रीलांस फोटोग्राफी की ।
बोमन ईरानी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2001 में फिल्म “Everybody Says I’m Fine!” से की थी ¹। इसके बाद, उन्होंने कई सफल फिल्मों में काम किया, जिनमें “मुन्ना भाई एमबीबीएस”, “3 इडियट्स”, और “पीके” शामिल हैं ।
आज बोमन ईरानी के जन्मदिन पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बाते…
बोमन ईरानी (Boman Irani) ने किया है होटल management का कोर्स:
अभिनेता बोमन ईरानी (Boman Irani) के जन्म से पहले ही उनके पिता का अचानक निधन हो गया था। बोमन ईरानी का लालन -पालन का पूरा उनकी मां ने किया था । बोमन ईरानी (Boman Irani) ने अपनी शुरूआती पढ़ाई मुंबई के सेंट मैरी स्कूल से करी हुई थी ।वहीं बोमन ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई के बाद 2 साल का वेटर कोर्स किया हुआ था । जिससे बाद बोमन को बाद मे नौकरी भी मिल गयी थी।
फिल्मों से पहले ये काम करते थे बोमन ईरानी (Boman Irani):
बोमन ईरानी (Boman Irani) का शुरुआती जीवन काफी स्ट्रगल भरा रहा। 32 वर्ष की उम्र तक उन्होंने अपनी बेकरी शॉप पर मां का हाथ बटाया हुआ था। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि बोमन ईरानी ने लगभग 2 साल तक मुंबई के सबसे प्रसिद्ध ताज होटल में एक वेटर और रूम सर्विस स्टाफ के रूप में भी काम किया हुआ था। यही नहीं बोमन ईरानी (Boman Irani) एक बेहतरीन फोटोग्राफर भी हैं।
बोमन ईरानी (Boman Irani) को ऐसे मिला फिल्मों में चांस:
शियामक डावर की सलाह मान कर अभिनेता बोमन ईरानी (Boman Irani) थियेटर करने लगे थे । जिसके बाद बोमन ईरानी ने वर्ष 2002 में ‘लेट्स टॉक’ एक शॉर्ट फिल्म में काम करने का मौका मिल गया था । इस फिल्म में उनके अभिनय को देख फिल्म निर्माता विधू विनोद चोपड़ा ने अपनी फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ के लिए अप्रोच किया।
बोमन ईरानी (Boman Irani) के फिल्मी करियर की शुरुआत:
बोमन ईरानी (Boman Irani) को साल 2003 में आयी हुई फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ से अपार सफलता मिली हुई थी । इस फिल्म की सफलता के बाद बोमन ईरानी (Boman Irani) की कई फिल्मों में काम करने को मिला हुआ था,
जिनमें ‘मैं हूं ना’, ‘लगे रहो मुन्नाभाई’, ‘वीर जारा’, ‘पेज-3’, ‘नो एंट्री’, ‘खोसला का घोंसला’, ‘हनीमून ट्रेवल्स प्रा. लि.’, ‘दोस्ताना’, ‘3 इडियट्स’, ‘वेल डन अब्बा’, ‘हाउसफुल सीरीज’, ‘जॉली एलएलबी’, ‘परमाणु’, ‘संजू’, ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ और ’83’ जैसी फिल्में शामिल हैं। बोमन अपने हर किरदार को बड़ी ही बखूबी से निभाते है ।
दो बच्चों के पिता हैं जेनोबिया और बोमन ईरानी (Boman Irani):
अगर अभिनेता बोमन ईरानी (Boman Irani) की निजी ज़िंदगी की बात करें तो उनकी वर्ष 1985 में जेनोबिया से शादी हुई, जिनसे उन्हें दो बच्चे दानेश और कयोज ईरानी हैं। बता दें कि कयोज बॉलीवुड फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘यंगिस्तान’, और ‘द लीजेंड ऑफ माइकल मिश्रा’ में नज़र आ चुके हैं। बोमन की साल 2022 में तीन फिल्मों में रिलीज हो चुकी हैं। इनमें फिल्म ‘रनवे 34’, ‘जयेशभाई जोरदार’ और ‘ऊंचाई’ शामिल हैं।
YOU MAY ALSO READ :- Silk Smitha birth anniversary : एक सेल्फ मेड स्टार थीं सिल्क स्मिता , अब बन रही सिल्क के जीवन पर बाइओपिक “सिल्क स्मिता : क्वीन ऑफ द साउथ” !