DIGITAL NEWS GURU KARNATKA UPDATE :-
Bengaluru Blast : बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में IED से हुआ ब्लास्ट,सीसीटीवी कैमरों मे दिखा है एक संदिग्ध!
बेंगलुरु के मशहूर रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार को हुए ब्लास्ट में 9 लोग घायल हो गए थे। कर्नाटक के DGP आलोक मोहन ने बताया कि यहाँ बम विस्फोट हुआ है । उन्होंने ये भी कहा कि जिसने भी यह बम विस्फोट किया है, हम उसे जल्द ही पहचान लेंगे। NIA और IB को सारी जानकारी दे दी गई है।
रामेश्वरम कैफे बेंगलुरु का एक बहुत फेमस कैफे है। यह कैफे वाइटफील्ड के ब्रुकफील्ड इलाके में है जो कि शहर का बिजनेस सेंटर और मशहूर टेक हब भी कहलाता है। यहां हुए आईईडी ब्लास्ट ने लोगों पुणे के जर्मन बेकरी कांड की याद दिला दी है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि ‘CCTV फुटेज की अच्छी तरह से जांच करी जा रही है।
उसके चेहरे पर था मास्क:
पुलिस के मुताबिक 1 महिला 6 अन्य लोगों के साथ कैफे में बैठी हुई थीं। तभी उनके पीछे रखा बैग अचानक फट गया था । शुरूआती जांच से पता चला है कि कथित हमलावर 25-30 साल का एक शख्स है। रेस्तरां और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच करने वाले एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘वह शख्स कैफे के पास ही एक बस से उतरते हुए दिखाई दे रहा है उसने चेहरे पर मास्क भी लगाया हुआ था। वह शख्स कैफे में आया। यहां उसने कैश काउंटर पर पेमेंट करके इडली का एक ऑर्डर कर दिया । और इडली को खाने के तुरंत बाद, वह कूड़ेदान के पास गया और वहाँ एक बैग को रख कर बाहर निकल गया ।
रेस्तरां में 7 मिनट तक रुका था वो शख्स:
रेस्तरां में ब्लास्ट के आरोपी ने लगभग 7 मिनट तक रेस्तरां मे अपना समय बिताया था। उस शख्स के बाहर निकलने के लगभग एक घंटे बाद विस्फोट हो गया था। बताया जा रहा है कि रामेश्वर कैफे में हुए इस ब्लास्ट में टाइमर बम का प्रयोग करके विस्फोट किया गया है। कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि सीसीबी को जांच का सारा जिम्मा सौंप दिया गया है और उसे एक-दो दिन में आरोपी को पकड़ने की पूरी उम्मीद है। शिवकुमार ने कहा कि संदिग्ध की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए आठ टीमों का गठन भी कर दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई तस्वीर के आधार पर एआई की मदद से आरोपी कि तस्वीर बनाई जायेगी।
15 मिनट तक कुछ भी नही दिया सुनाई:
सुरक्षा गार्ड रमेश रामेश्वरम कैफे के एंट्री गेट के पास खड़े हुए थे तभी अंदर बम ब्लास्ट हुआ । रमेश ने कहा कि ब्लास्ट के अगले 15 मिनट तक मुझे कुछ भी सुनाई नहीं दिया था। मैंने जब चारों ओर देखा तो हर जगह धुएं से भरी हुई है। जबकि कुछ लोग तेजी से इधर-उधर भाग रहे थे। कुछ लोग फर्श पर लेट गए थे। ये सब जो हो हो रहा था मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था।
घटना पर चश्मदीद के बयान:
सबरीश कुंडली: दोपहर करीब 1 बजे हमने एक जोरदार धमाके की आवाज सुनी। हम मौके पर पहुंचे और हमने इलाके के चारों ओर काला धुआं देखा। हमने 5-6 लोगों को घायल देखा। इन्हें पास के अस्पताल ले गए।
एडिसन: हम लंच करने कैफे आए हुए थे। करीब 1 बजे हमने एक जोरदार धमाके की आवाज सुनी। मैंने लोगों को यह कहते हुए सुना कि यह एक सिलेंडर विस्फोट था। जब विस्फोट हुआ तब अंदर कैफे मे करीब 40 लोग मौजूद थे।
तेजस्वी सूर्या बोले- बम विस्फोट का मामला, CM जवाब दें:
भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने सोशल मीडिया पर लिखा कि रामेश्वरम कैफे के फाउंडर नागराज से उनके कैफे में हुए विस्फोट के बारे में बात हुई है। उन्होंने मुझे बताया है कि विस्फोट एक ग्राहक द्वारा छोड़े गए बैग के कारण हुआ था। सूर्या ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से हम सभी बम विस्फोट का मामला दिख रहा है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया इस मामले में तुरंत जवाब दें।
YOU MAY ALSO READ :- लखनऊ में CISF का अस्थाई गेट गिरने से चपेट में आए सिक्योरिटी गार्ड की मौत , कानपुर सहित यूपी के 65 जिलों में बारिश का अलर्ट !