Sunday, November 24, 2024

Bajrang punia birthday special : आज है पहलवान बजरंग पुनिया का जन्मदिन , जानिए इनसे जुड़ी कुछ खास बातें!

DIGITAL NEWS GURU SPORTS DESK :- 

बजरंग पुनिया जन्मदिन विशेष (Bajrang punia birthday special):

बजरंग पुनिया (Bajrang punia) का जन्म 26 फरवरी साल 1994 के हरियाणा राज्य के झज्जर जिले के एक छोटे से खुदन गांव में एक जाट परिवार में हुआ था। बजरंग पुनिया की माता का नाम ओम प्यारी है, इनके पिता का नाम बलवान सिंह पुनिया है। बजरंग पुनिया (Bajrang punia) के पिताजी भी एक पेशेवर पहलवान रह चुके है। इनका एक भाई भी है जिसका नाम हरेंद्र पुनिया है और वह भी बजरंग पुनिया कि तरह पहलवानी करते हैं।

 

बजरंग पुनिया (Bajrang punia) की शुरुवाती  शिक्षा:

पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang punia) ने अपनी प्राइमरी एजुकेशन अपने गांव के एक स्कूल से ही पूरी करी थी। बजरंग ने सिर्फ 7 साल की उम्र में ही कुश्ती खेलना शुरू कर दिया था, इनकी कुस्ती करने मे इनके पिता का काफी सहयोग भी प्राप्त हुआ था। बजरंग पुनिया ने अपनी ग्रेजुएशन महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से पूरा किया था। इसके साथ ही इन्होंने इंडियन रेलवे में टिकट चेकर का भी काम किया था। इनके कोच का नाम योगेश्वर दत्त था।

पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang punia) की  शादी:

बजरंग पुनिया ने 25 नवंबर साल 2020 को संगीता फोगाट के साथ शादी कर ली है. लॉकडाउन की वजह से सिर्फ 21 बारातियों के साथ वे अपनी दुल्हन लेने पहुंच गए थे. और पूरी रस्मों रिवाज के साथ इन्होंने अपनी शादी करी है.

पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang punia) को प्राप्त कुछ  पुरस्कार:

बजरंग पुनिया (Bajrang punia) को साल 2015 में भारत सरकार की तरफ से अर्जुन अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।
बजरंग पुनिया (Bajrang punia) को साल 2019 में सेंट्रल गवर्नमेंट ने पद्मश्री पुरस्कार से भी नवाजा था।
साल 2019 में ही 29 अगस्त को वापस बजरंग पुनिया को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड भी दिया गया था।
बजरंग पुनिया को साल 2013 में ही डेव स्चुल्ज़ मेमोरियल टूर्नामेंट मे सिल्वर पुरस्कार और साल 2015 में डेव स्चुल्ज़ मेमोरियल टूर्नामेंट मे फिर से सिल्वर का पुरस्कार भी प्राप्त हुआ था।

बजरंग पुनिया (Bajrang punia) का रेसलिंग  मे  करियर:

साल 2013 में एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में बजरंग पुनिया ने हिस्सा लिया था। यह चैंपियनशिप दिल्ली में हुई थी, इसमें बजरंग पुनिया सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल हो गए थे, जिसमें उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद साल 2013 में ही वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप बुद्धा पेस्ट, हंगरी में बजरंग पुनिया ने 60 किलोग्राम वर्ग की कैटेगरी में अपने नाम कांस्य पदक हासिल कर लिया था। इसके बाद साल 2014 में राष्ट्रमंडल खेल, ग्लास्गो हुआ था जो कि स्कॉटलैंड में आयोजित हुआ था,वहां पर बजरंग ने 61 किलोग्राम वर्ग की कैटेगरी में उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल कर लिया था।

दक्षिण कोरिया में आयोजित हुए एशियाई खेल में बजरंग पुनिया (Bajrang punia) ने फिर से अपने नाम गोल्ड मेडल कर लिया था, वहीं साल 2017 में दिल्ली में आयोजित हुए एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में बजरंग पूनिया ने एक बार फिर से गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इसके बाद आगे बढ़ते हुए साल 2018 में राष्ट्रमंडल खेल में फिर से बजरंग पुनिया (Bajrang punia) ने गोल्ड मेडल जीता था।

और इसी साल 2021 में ही बजरंग पुनिया (Bajrang punia) ने एक बार फिर से एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत लिया था। इस तरह से पहलवान बजरंग पूनिया ने अभी तक 3 ब्रॉन्ज मेडल, 4 सिल्वर मेडल और 5 गोल्ड मेडल अलग-अलग खेल में अभी तक जीते है।

वही पहलवान साक्षी मालिक  के संन्यास लेने के बाद पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang punia) ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा  था कि “मैं अपना पद्मश्री पुरस्कार प्रधानमंत्री जी को वापस लौटा रहा हूं। कहने के लिए बस मेरा यह पत्र है। यही मेरी स्टेटमेंट है।”

YOU MAY ALSO READ :- इंग्लैंड के सीरीज जीतने के इरादे को टीम इंडिया ने किया चखनाचूर,रांची टेस्ट में शानदार जीत के साथ सीरीज को किया अपने नाम।

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page