अंशुमन ने महज 13 वर्ष की उम्र से थिएटर में किया था काम, माँ की इच्छा को पूरा करने के लिए रचाई दोबारा शादी
Digital News Guru Birthday Special: ‘लकड़बग्घा’ फेम अंशुमन झा ने दोबारा शादी रचाई है। एक्टर ने मां की इच्छा को पूरा करते हुए पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी दी है…
दिलचस्प बात ये है कि इस बार भी उन्होंने अपनी पत्नी सिएरा विंटर्स के साथ ही सात फेरे लिए हैं। अक्टूबर 2022 में ऑफिशियल तौर पर ब्याह रचाने वाला ये कपल अब मिथिला रीति-रिवाजों के साथ एक-दूजे का हो गया है। दरअसल, अंशुमन झा ने अपनी दिवंगत मां की इच्छा पूरी की है। अभिनेता ने मां की इच्छा के मुताबिक ही सिएरा विंटर्स से मिथिला रीति-रिवाज से शादी रचाई थी । आप सभी को बता दें कि 15 मार्च साल 1985 को प्रयागराज में जन्में अंशुमन झा फिल्मों के साथ-साथ टीवी शो और थिएटर की दुनिया में भी काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं।
13 साल की उम्र मे जॉइन कर लिया था थिएटर
अंशुमन ने महज 13 वर्ष की उम्र से थिएटर में काम शुरू कर दिया था।मंच पर उनका काम प्रभावशाली है। उन्होंने 13 साल की उम्र में मुंबई के पृथ्वी थिएटर में “झागरापुर” नामक नाटक से अपने पेशेवर मंच की शुरुआत की। उन्होंने कई वर्षों तक कई भारतीय थिएटर निर्देशकों जैसे क्वासर पदमसी, जैमिनी पाठक, जॉय फर्नांडीस और अन्य के साथ काम किया है। उन्होंने 2010 में मैनचेस्टर में कॉन्टैक्ट वर्ल्ड थिएटर फेस्टिवल में तैयार प्रोडक्शन “डर्टी टॉक” में भारत का प्रतिनिधित्व किया। वह शारीरिक रंगमंच में माहिर हैं और एक प्रशिक्षित नर्तक भी हैं।
2020 में हो गया था अंशुमान के माता-पिता का निधन
लकड़बग्घा एक्टर अंशुमान ने 2020 में अपने माता-पिता को खो दिया। अंशुमन ने कहा, ‘ऐसे समय में आपकी मां का साथ होना कितना जरूरी होता है। काश मेरी मां आसपास होती। सिएरा भाग्यशाली है कि उसकी मां और पिता उसके साथ हैं’।
अभिनेता अंशुमन झा के घर एक बेबी गर्ल ‘तारा’ का हुआ है जन्म
अभिनेता अंशुमन झा और पत्नी सिएरा के घर एक बेबी गर्ल ‘तारा’ का जन्म हुआ है। अमेरिका में अंशुमन झा की पत्नी ने 32 घंटे की लंबी प्रक्रिया के बाद बेटी तारा को जन्म दिया। फैंस को इसकी जानकारी देते अंशुमन ने कहा, ‘मैं आप सभी का आभारी हूं मेरी पत्नी सिएरा और बेटी ‘तारा’ दोनों स्वस्थ और सुरक्षित हैं’।
अंशुमन ने कहा मेरे जीवन में रहा है महिलाओं का प्रभाव
अंशुमन ने आगे कहा, हम एक परी पाकर काफी खुश हैं। मेरी मां ने मुझे पाला, मेरी बड़ी बहन की वजह से मैं अभिनय कर सका। मेरी चचेरी बहनों की वजह से हमेशा मेरे जीवन महिलाओं का बहुत प्रभाव पड़ा था। हम एक बेटी को पाकर काफी खुश हैं।
बेटी के निजी पलों को नहीं करेंगे दुनिया के सामने सार्वजनिक
अंशुमन ने कहा कि मैने और ‘सिएरा ने मिलकर बेटी का नाम ‘तारा’ रखा है। हम दोनों को ‘तारा’ नाम बहुत पसंद था। हमने अपनी बेटी का पूरा नाम ‘तारा झा विंटर्स’ रखा हुआ है। हालांकि, अंशुमन और सिएरा ने अपनी बेटी तारा की कोई भी तस्वीर फैंस से साझा नहीं करी है क्यू कि उन दोनों ने अपनी बेटी की निजी जिंदगी को सार्वजनिक नहीं करने का फैसला लिया है । इस बात में अंशुमान ने कहा, ‘कुछ चीजों को शेयर करने की जरूरत नहीं पड़ती है।