Friday, November 29, 2024

Anjum Chopra Birthday special : राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम पूर्व कप्‍तान है, अंजुम चोपड़ा, जाने उनके जन्मदिन पर कुछ बातें

Digital news guru sports desk :

Anjum Chopra Birthday special : राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम पूर्व कप्‍तान है, अंजुम चोपड़ा, जाने उनके जन्मदिन पर कुछ बातें

Anjum Chopra Birthday: महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्‍तान अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) का जन्म 20 मई साल 1977 को हुआ था । अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) भारत की राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य के साथ साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्‍तान भी रह चुकी हैं। अंजुम चोपड़ा ने भारतीय महिला क्रिकेट को एक नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। इतना ही नहीं वनडे मैच में 1000 रन बनाने वाली अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) पहली भारतीय महिला क्रिकेटर भी रही हैं। अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) ने 17 साल की उम्र में ही अपना डेब्यू कर लिया था।

अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) पूर्व क्रिकेटर रह चुकी हैं

अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) एक भारत की फेमस पूर्व क्रिकेटर रह चुकी हैं। इसके साथ ही अंजुम (Anjum Chopra) एक बेहतरीन कमेंटेटर भी हैं। 20 मई साल 1977 को जन्मी अंजुम ने भारतीय महिला क्रिकेट को एक नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए अपनी पूरी जान लगा दी है। अंजुम (Anjum Chopra) नाम पर कुछ रिकॉर्ड्स भी दर्ज हैंं।

वह आज की महिला क्रिकेटरों और युवा लड़कियों के लिए एक प्रेरणा काम करती हैं। अंजुम (Anjum Chopra) को क्रिकेट का शौक बचपन से ही हो गया था। उस समय लड़कियों को क्रिकेट खेलने की आजादी नहीं थी। उस वक्त क्रिकेट को लड़कों का ही एक खेल माना जाता था। इसके बावजूद भी अंजुम ने सिर्फ 9 साल की उम्र में क्रिकेट ग्राउंड पर अपना कदम रख दिया था । और इसके बाद अंजुम (Anjum Chopra) ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है।

अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra)  परिवार में भी कई खिलाड़ी 

अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) ने अपनी छोटी उम्र में ही कई खेलों में हिस्सा लिया। स्कूल और कॉलेज के दौरान अंजुम ने एथलेटिक्स, बास्केटबॉल और स्विमिंग जैसे खेलों में हिस्सा लिया करती थी। अंजुम दिल्ली स्टेट बास्केटबॉल टीम की सदस्य भी रह चुकी हैं। अंजुम का पूरा परिवार ही खिलाड़ियों से भरा हुआ है। अंजुम के पिता कृष्ण लाल चोपड़ा एक फेमस गोल्फर हुआ करते हैं। वहीं अंजुम की माता पूनम चोपड़ा भी गुडइयर कार रैली को जीत चुकी हैं। अंजुम के भाई निरवान चोपड़ा भी एक क्रिकेटर हैं।

अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) ने 17 साल की उम्र में पहला इंटरनेशनल वनडे मैच खेला था

अंजुम चोपड़ा ने सिर्फ 17 साल की उम्र में ही अपना पहला इंटरनेशनल वनडे मैच खेला था। उन्होंने अपना डेब्यू मैच फ़रवरी साल 1995 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। अंजुम ने भारत के लिए अपनी दूसरी सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था। इसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ के खिताब से भी नवाजा गया था। वर्ष 2002 में अंजुम को भारतीय महिला टीम का कप्तान भी बनाया गया था। अंजुम की कप्तानी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज भी जीती थी।

अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) ने अब तक 100 वनडे मैच खेले 

अंजुम चोपड़ा ऐसी पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने अब तक 100 वनडे मैच खेले हुए है । इसके साथ ही अंजुम ने भारत के लिए चार वर्ल्ड कप खेले थे। अंजुम सिर्फ कमाल की बल्लेबाजी ही नहीं करतीं बल्कि शानदार वो गेंदबाजी भी करती हैं। वह बाएं हाथ से बल्लेबाज करती है और दाएं हाथ से मीडियम फास्ट बॉलिंग भी करती हैं। अंजुम चोपड़ा ने 12 टेस्ट, 127 वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे में एक सेंचुरी और 18 हाफ सेंचुरी लगाई है।

यह भी पढ़ें: IPL 2024: बेंगलुरु की टीम लीग में क्वालिफाई करने वाली बनी चौथी टीम,चिन्नस्वामी में चेन्नई को 27 रनो से हराया;कप्तान प्लेसिस बने प्लेयर ऑफ द मैच।

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page