Saturday, September 21, 2024

Anil ambani birthday special: फिटनेस फ्रीक हैं अनिल अंबानी, कैसे शुरू हुई थी अनिल और टीना की लव स्टोरी

Digital News Guru News Desk:

Anil ambani birthday special: फिटनेस फ्रीक हैं अनिल अंबानी, कैसे शुरू हुई थी अनिल और टीना की लव स्टोरी

Anil Ambani birthday: जब देश के बड़े बिजनेसमैन की बात की जाती है तो उसमें अंबानी परिवार का जिक्र सबसे पहले किया जाता है। अंबानी परिवार में भी मुकेश अंबानी का नाम देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन में लिया जाता है। मगर इसी परिवार के सदस्य अनिल अंबानी (Anil Ambani) भी बहुत पॉपुलर हैं। बेशक इस वक्त अनिल कठिन परिस्थितियों से गुजर रहे हैं, मगर देश के नामी बिजनेसमैन में एक नाम उनका भी शामिल है। 4 जून को अनिल अंबानी का जन्मदिन होता है। अनिल आज अपना 65 वा जन्मदिन मना रहे है

Anil Ambani Reliance Power Settled debt of three banks company Share hits  upper circuit अनिल अंबानी की कंपनी ने चुकाया बैंकों का कर्ज, कंपनी के  शेयरों में तूफानी तेजी

फिटनेस फ्रीक हैं अनिल अंबानी (Anil Ambani)

60 के उपर होने के बाद भी अनिल अंबानी (Anil Ambani) अपनी फिटनेस को लेकर बहुत ही ज्यादा फिक्रमंद रहा करते हैं। दरअसल, एक समय पर अनिल अंबानी (Anil Ambani) काफी ओवरवेट हुआ करते थे। अपने वजन को कम करने के लिए उन्होंने मुंबई में होने वाले मेराथन में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था। आज भी अनिल अंबानी (Anil Ambani) हर मैराथन में हिस्सा लेते हैं और इसके साथ ही अनिल नियमित मॉर्निंग वॉक पर भी जाया करते हैं।

अनिल अंबानी - विकिपीडिया

अनिल अंबानी (Anil Ambani) की अच्‍छी आदतें

हम सभी ने बड़ी-बड़ी बिजनेस पार्टियों में अधिकतर लोगों को ड्रिंक और स्मोक करते हुए ही देखा होगा। मगर अनिल अंबानी (Anil Ambani) की ऐसी कोई आदत नही है। अनिल अंबानी (Anil Ambani) न तो ड्रिंक करते हैं और न ही कभी स्मोक करते हैं। अनिल अंबानी को बहुत सारी पार्टियों में देखा जाता है, मगर उन्हें कभी भी ऐसे कोई भी शौक करते हुए नहीं पाया गया न ही उनकी ऐसी कोई तस्वीर देखी गई है।

डूबता कारोबार, बिकती कंपनियां... अनिल अंबानी कैसे हो गए फ्लॉप, ये 5 बड़े  कारण - Anil Ambani big mistakes five big mistake in his business career and  know about Mukesh Ambani success

वर्कोहोलिक है अनिल अंबानी (Anil Ambani)

अगर आपको जीवन में कामयाब होना है तो कुछ बातों का ध्यान बहुत ही जरूरी है। पहला आपको अपने काम से बहुत प्‍यार होना चाहिए, दूसरा कि आपको समय पर काम करना आता होना चाहिए। अनिल अंबानी में यह दोनों ही गुण हैं। ऐसा सुना जाता है कि अनिल अंबानी ठीक 9:30 पर सुबह ऑफिस पहुंच जाते हैं और रात में 9:30 पर ऑफिस से घर के लिए निकलते हैं। इस तरह से देखा जाए तो अनिल अंबानी 12 घंटे काम करते हैं।

Anil Ambani House | Anil Ambani House: किसी 'महल' से कम नहीं है अनिल अंबानी  का आशियाना, देखें 17 मंजिल के इस घर के अंदर की तस्वीरें

जब अभिनेत्री टीना को पहली ही नज़र मे पसंद कर लिया था  अनिल अंबानी (Anil Ambani)   ने

अनिल ने अभिनेत्री टीना को एक मैरिज फंक्शन में देखा था। और टीना को देखते ही वो अनिल अंबानी (Anil Ambani) को पहली ही नजर में काफी पसंद आ गई थीं। टीना इस शादी में ब्लैक कलर की साड़ी को पहनकर आई थीं, जो काफी अट्रैक्टिव लग रही थी। दिलचस्प बात यह रही थी कि इस दौरान पूरी पार्टी में वह इकलौती ऐसी थीं, जिन्होंने ब्‍लैक ड्रेस पहनी हुई थी। इस समय में टीना और अनिल के बीच कोई बातचीत नहीं हुई। लेकिन टीना अनिल को भा गई थीं।

Anil Ambani | Tina Ambani: Raksha Bandhan bonding at Ambanis! Anil spends  family time with sisters Nina Kothari, Deepti Salgaocar

ऐसे शुरु हुई  अनिल अंबानी (Anil Ambani) की लव स्टोरी

टीना ने अनिल का ऑफर भले ही ठुकरा दिया था, लेकिन यह इनकी लव स्टोरी का अंत नहीं हुआ था। साल 1986 में टीना की एक भतीजी ने फिर से अनिल और टीना की मुलाकात करवा दी थी। उस वक्‍त टीना किसी से मिलना नहीं चाहती थीं, लेकिन भतीजी के बार-बार कहने पर आखिरकार मिलने के लिए तैयार हो गईं। टीना को भी अब अनिल की सादगी काफी भा गई थी उन्‍हें महसूस हुआ कि अनिल काफी सरल और सीधे-सादे इंसान हैं। बस यहीं से शुरू हुई इन दोनो की लव स्टोरी ।

BollywoodShaadis.com | Anil Ambani celebrates RakshaBandhan with his  sisters, Dipti Salgaoncar and Nina Kothari! #tinaambani #anilambani  #diptisalgaocar... | Instagram

मुकेश अंबानी ने कराई थी की अनिल अंबानी (Anil Ambani)  शादी

इन दोनो की शादी के लिए इनके परिवार में कोई तैयार नहीं हुआ था। मगर इन दोनों की शादी के लिए अनिल के बड़े भाई मुकेश अंबानी ने बात आगे बढ़ाई थी और फिर साल 1991 में दोनों की शादी हो गयी थी। अनिल और टीना की शादी का बहुत बड़ा फंक्शन मुंबई के एक फुटबॉल स्टेडियम में हुआ था।

Nina Kothari Age, Husband, Children, Family, Biography & More »  StarsUnfolded

पॉलिटिक्स में अनिल अंबानी (Anil Ambani)

साल 2004 से लेकर साल 2006 में रिलायंस उद्योग समूह के वाइस चेयरमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) ने एक स्वतंत्र उम्मीदवार की हैसियत से उत्तर प्रदेश राज्‍य सभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं और इसके साथ ही अनिल मेंबर ऑफ पार्लियामेंट भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Tarla Dalal’s birth anniversary तरला दलाल की जयंती: ‘चकले की रोटी से पद्मश्री तक’,आखिर कौन थे तरला दलाल, पूरी कहानी अभिनेत्री हुमा ने निभाई थी

आपका वोट

Sorry, there are no polls available at the moment.
Advertisements
Latest news
- Advertisement -

You cannot copy content of this page